प्याज बाजार में आगे क्या स्थिति बन सकती है(Onion Commodities Price)और निर्यात की अभी क्या स्थिति है वर्तमान में जाने सारी जानकारी विस्तार से…
Onion Commodities Price : प्याज बाजार में हमें काफी दिनों से तेजी मंदी का दौर देखने को मिल रहा है कभी तेजी कभी मंदी वाला समय काफी दिनों से चल रहा है लेकिन अभी प्याज की क्वालिटी में सुधार आया था
मंडियों में जिस कारण से प्याज की सबसे प्रमुख मध्य प्रदेश मंडी यानी कि इंदौर मंडी में प्याज के भाव में चार रुपए तक की थी तेजी हमें देखने को मिली यानी कि बाजार को एक अच्छा समर्थन क्वालिटी सुधारने से मिला है
लेकिन वहां पर मुनाफा वसूल काफी बड़ी मात्रा में चालू हो चुकी है जहां पर प्याज की आवक 200000 से 22000 देखने को मिल रही थी वहां पर अब यह आवके 25000 बोरियों में हो गई है
यानी कि बाजार में आवक में काफी वृद्धि देखने को मिली है जिससे बाजार एक स्तर स्थिति में चला गया है अब यहां से बाजार में क्या स्थिति बन सकती है उसी के साथ में प्याज निर्यात की ताजा रिपोर्ट क्या है आईए जानते हैं विस्तार से
यहां भी पड़े =: अब प्याज भंडारण करना हुआ आसान सरकार दे रही है गोदाम बनाने के लिए सब्सिडी पड़े पूरी जानकारी !
बात करें प्याज बाजार के फंडामेंटल्स की | Onion Commodities Price
बाजार में डिमांड काफी अच्छी है क्योंकि हमारे देश में अभी शादी विवाह का सीजन चालू है और काफी बड़े स्तर पर प्याज की खरीदी अभी की जा रही है लेकिन कुछ समय बाद जब नई आवक शुरू होगी
उसे समय पर सप्लाई चैन में डिस्पर्टी पैदा हो सकती है डिमांड कम रहेगी और सप्लाई ज्यादा रहेगी जिस कारण से बाजार एक ठंडापन में जा सकता है लेकिन यदि प्याज निर्यात में वृद्धि की जाती है और एक बड़ी मात्रा में रोजाना प्याज का निर्यात किया जाता है तो यह बाजार को काफी समर्थन देने लायक रहेगा
और बाजार सुस्तापन में जाने से बचा रहेगा प्याज के भाव अभी किसानों को काफी अच्छे मिल रहे हैं और कुछ दिनों तक इसी रेंज में बाजार चलने की उम्मीद विशेषज्ञों के द्वारा बताई जा रही है
यहां भी पड़े =: बिना किसान कार्ड के नहीं मिलेगी पीएम सम्मन निधि कहां और कैसे करें आवेदन !
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
सरकारी योजनाएं करेंगे काम | Onion Commodities Price
प्याज के भाव जब भी कम होते हैं तो किसानों को काफी नुकसान होता है क्योंकि जब प्याज की फसल किसानों की तैयार होती है उसे समय पर बाजार में अचानक से सप्लाई बढ़ जाती है
जिससे किसानों को सही दाम प्याज के नहीं मिल पाते हैं इसी को देखते हुए सरकार ने अब प्याज गोदाम बनाने पर 50% और 75% सब्सिडी देने की योजना बनाई है यानी कि किसान अब गोदाम बनाकर प्याज को स्टॉक कर सकते हैं उसी के साथ में यदि प्याज के दाम धरातल पर आ जाते हैं
तो किसानों को समर्थन करने के लिए सरकार प्याज परिवहन खर्च खुद उठेगी उसी के साथ में किसानों को समर्थन करने के लिए उत्पादक को उपभोक्ता तक जोड़ने पर सरकार का विशेष ध्यान रहेगा
प्याज बाजार रिपोर्ट
Onion Commodities Price | लगातार तेजी देखने को मिल रही है किसानों को प्याज के काफी अच्छे भाव अभी मिल रहे हैं प्याज बाजार ₹3600 प्रति कुंतल तक भी अभी गया है अब यहां से आवको का कभी कोई खास प्रेशर नहीं है
जिससे बाजार को समर्थन काफी मिल रहा है उसी के साथ पर सरकार ने कब से एक योजना के तहत किसानों को आलू प्याज और टमाटर के भाव कम होने पर समर्थन करने की बात कही और परिवहन खर्च खुद उठाने की बात कही है
उसे बाजार को काफी समर्थन मिला है और किसानों को काफी अच्छे भाव अब प्याज के देखने मिल रहे बाजार को लगातार समर्थन मिल रहा है
यदि निर्यात में सरकार वृद्धि करती है और सरकार प्याज किसानों को समर्थन करती है तो यहां से प्याज बाजार में और तेजी की उम्मीद है प्याज बाजार और कुछ समय तक इसी रेंज में कारोबार करता हुआ में देख सकता है लेकिन आवक में यदि कोई बदलाव होता है तो बाजार में भी हमें निश्चित ही फेरबदल देखने को मिलेगा
वैसे प्याज की जो पहले हल्की क्वालिटी मंडियों में आ रही थी उसके कारण लेवाली खराब हो रही थी अब वह कम हो चुकी है और एक अच्छी क्वालिटी का प्याज मंडियों में आ रहा है जिससे उसके रेट भी मंडी में काफी अच्छे किसानों को मिल रहे हैं बाकी अपना व्यापार अपने विवेक करें
यहां भी पड़े =: आधार कार्ड से ले सकते हैं ₹200000 तक का लोन काफी आसानी से घर बैठे अपने फोन से ?
बांग्लादेश प्याज निर्यात इस प्रकार हुआ | Onion Commodities Price
17 फरवरी 2025
मेहंदीपुर बॉर्डर
15 गाड़ियों का निर्यात
हिल्ली बॉर्डर पर
1 गाड़ी का निर्यात
Ghojadanga बॉर्डर
7 गाड़ियोंका निर्यात
17 फरवरी को कुल 23 गाड़ियों का निर्यात
रेट की बात करें तो 42 से 46 रुपए एक रुपए तक की तेजी
यहां भी पड़े =: खुशखबरी : ट्रैक्टर से चलने वाले रीपर सहित इन पांच कृषि यंत्रों पर आज से आवेदन शुरू यहां से करे आवेदन !
जो जानकारी हमने आपको दी है या इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है बाजार अपने विवेक पर देखें और अपना व्यापार अपने स्वयं विवेक से करें किसी भी तरह की खरीद बिक्री सौदे के बारे में हम नहीं बताते हैं यह खबरें इंटरनेट पर मौजूद है जिसकी जानकारी हमने आपको दी है जिनमें कुछ परिवर्तन भी हो सकता है..Onion Commodities Price
यहां भी पड़े =: अब किसान भी 10 लाख तक लोन ले सकते बहुत कम ब्याज दर में जाने पूरी प्रिक्रिया !..Onion Garlic Price
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
यहां भी पड़े =: साल 2025 की नई सरसों का हो गया श्री गणेश चेक करे किस मंडी में आई और किस भाव पर बिकी !
यहां भी पड़े =: 2025 में भारत में पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर हो गया लॉन्च जाने इसके फीचर्स और कीमत !
यहां भी पड़े =: किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं
यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
यहां भी पड़े =: नया गेहूं का श्री गणेश भाव पुराने गेहूं के पांच क्विंटल के बराबर जाने कौन सी मंडी में में इतना तेज बिका !
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com