गेहूं चना मसूर काटने के बाद करें किसान भिंडी की खेती इस तरह और 45 दिन में किसानों का मुनाफा चालू पड़े इसके बारे में पूरी जानकारी….
Okra Cultivation | किसान साथियों कुछ समय में किसानों की रबी सीजन की फसलों की कटाई पूर्ण हो जाएगी और खेत पूरे खाली हो जाएंगे उसे समय पर किसान ज्यादातर खेतों को खाली ही रखते हैं जिससे किसानों का काफी नुकसान हो जाता है
यदि किसान उसे समय पर कुछ सब्जियों की खेती करें तो उन्हें काफी फायदा हो सकता है जिसमें भिंडी है यदि किसान रबी सीजन फसलों की कटाई के बाद यानी कि फरवरी महीने में भिंडी की खेती करते हैं तो उन्हें 40 से 45 दिनों के अंदर काफी अच्छा मुनाफा मिलना चालू हो जाए
आज के इस आर्टिकल में हम भिंडी की कुछ उन्नत किस्म के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसी के साथ में भिंडी की खेती किस तरह करें जिससे किसानों को हो सबसे अधिक फायदा इसके बारे में भी हम जानेंगे
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
किसानों को मुनाफा मिलना चालू होगा 40 से 45 दिनों में | Okra Cultivation
किसान साथियों यदि आप भी भिंडी की खेती करना चाहते हैं तो भिंडी के खेती में सबसे महत्वपूर्ण है कि आप उन्नत किस्म का चयन करें जो काफी जल्दी आ जाए जिससे मार्केट में डिमांड रहे उसे टाइम पर बेचकर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं गर्मियों के सीजन में ओवरऑल भिंडी की काफी अच्छी मांग रहती है
जिस कारण से आप यदि फरवरी महीने में भिंडी की बुवाई करते हैं तो आप उसकी कटाई मार्च महीने में काफी आसानी से कर सकते हैं यानी कि आप 40 से 45 दिन के अंतराल में मुनाफा कमाना चालू कर देंगे
भिंडी की कुछ उन्नत किस्म का चयन किसान करें जिससे उन्हें अधिक से अधिक उत्पादन देखने को मिले उसी के साथ में वह जल्दी तैयार हो जिससे आप मार्केट में डिमांड रहे उसे टाइम पर भिंडी बेच सके
यहां भी पड़े =: साल 2025 में मौसम के अनुसार हर महीने इस तरह करें सब्जियों की खेती मिलेगा पूरे साल मुनाफा !
इस तरह किसान करें खेती जिससे मिले ज्यादा उत्पादन
Okra Cultivation | किसान साथियों यदि आप भी फरवरी के महीने में भिंडी की खेती करने के विचार में है तो आप भिंडी की खेती को आधुनिक तरीके से कर सकते हैं इसमें आप बेड पद्धति के माध्यम से भिंडी की खेती करें और गर्मियों के सीजन में पानी की काफी कमी किसानों को होती है
जिससे बचने के लिए आप स्प्रिंकलर या फिर ड्रिप इरिगेशन सिस्टम का इस्तेमाल सिंचाई के लिए कर सकते हैं जिससे आपकी पानी की भी काफी बचत होगी और आप ड्रिप इरीगेशन से यदि सिंचाई करते हैं तो आपको खरपतवार नसी छिड़काव में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी ड्रिप में ही आप उर्वरक और खरपतवारों का छिड़काव कर सकते हैं
और एक निश्चित दूरी में बेड से बेड की दूरी और पौधे से पौधे की दूरी रखें जो आप आपके क्षेत्र के हिसाब से कृषि विशेषज्ञ से पता कर सकते हैं
यहां भी पड़े =:किसानो की जमीन होगी करोड़ की बनने जा रहा है नेशनल हाईवे इन दो राज्यों के बीच जाने पूरी जानकारी
45 दिन में देती है भिंडी की यह कि उत्पादन सबसे अधिक | Okra Cultivation
किसान साथियों यदि हम एक ऐसी भिंडी की वैरायटी की बात करें जो हमें 45 से 40 दिन के अंदर उत्पादन देना चालू कर दे तो आप भिंडी की पूसा भिंडी – 5 चयन कर सकते हैं यहां वैरायटी प्रति हेक्टेयर आपको काफी अच्छा उत्पादन देंगी
इस गुणवत्ता भी काफी अच्छी रहती है जिससे मार्केट में इसकी काफी अच्छी डिमांड रहती है 45 दिन की अवधि में आपको उत्पादन मिलना चालू हो जाएगा और आप इस मार्केट में बेचकर एक अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
हिसार भिंडी वैरायटी के चयन से कमा सकते हैं किस ₹200000 प्रति हेक्टेयर
Okra Cultivation | यदि आप एक ऐसी भिंडी की वैरायटी की तलाश कर रहे हैं जो आपको काफी अच्छा उत्पादन दे सके और काफी जल्दी तैयार हो जाए जिससे आप उसे मार्केट में डिमांड है उसे समय पर भेज सके
तो हिसार भिंडी की वैरायटी आपके लिए काफी लाभदायक रहेगी यह प्रति हेक्टेयर 12 से 13 टन का उत्पादन आपको दे देगी जिससे आप इस वर्ष यदि फरवरी के महीने में भिंडी की खेती करते हैं तो ₹200000 तक की बंपर कमाई प्रति हेक्टेयर कमा सकते हैं
इस तरह किसान ले सकते हैं भिंडी के ज्यादा रेट | Okra Cultivation
किसान साथियों यदि आप भी भिंडी के ज्यादा रेट लेना चाहते हैं तो आप ऑर्गेनिक भिंडी की खेती कर सकते हैं जैसे कि आज कल काफी प्रचलित हो रहा है कि ऑर्गेनिक तरीके से तैयार की गई सब्जियों की डिमांड मार्केट में ज्यादा रहती है यदि आप कुछ हिस्से में भिंडी की खेती ऑर्गेनिक तरीके से करते हैं
जिसमें रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आप वह तैयार भिंडी से ज्यादा रेट आपके ऑर्गेनिक तरीके से तैयार भिंडी के मार्केट में मिल सकते हैं ऑर्गेनिक तरीकों में जीवामृत का इस्तेमाल कर सकते हैं और जैविक उर्वरकों का इस्तेमाल भिंडी की खेती में कर सकते हैं जीवामृत जो की एक उत्पादन बढ़ाने वाला टॉनिक है उसका इस्तेमाल भिंडी में आप अवश्य करें..Okra Cultivation
यहां भी पड़े =: 2025 में भारत में पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर हो गया लॉन्च जाने इसके फीचर्स और कीमत !
यहां भी पड़े =: किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं
यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
यहां भी पड़े =: नया गेहूं का श्री गणेश भाव पुराने गेहूं के पांच क्विंटल के बराबर जाने कौन सी मंडी में में इतना तेज बिका !
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com