सोयाबीन से जुड़ी खबरें : नई सोयाबीन 4000 भी नहीं बिकेगी जान को कारण

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

सोयाबीन की वर्तमान स्थिति से लेकर आने वाली नई सोयाबीन की तेजी मंदी और वर्तमान में जो स्टॉक है उसकी तेजी मंदी के बारे में आपको अनुमानित जानकारी दिए बाकी जो भी व्यापार आप करते हैं अपने विवेक से करें मंडी भाव प्लांट भाव मिल डिलीवरी दिल्ली मुंबई चेन्नई कोलकाता लाइन और सभी की तेजी मंदी की नई अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जरूर जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें WATSUP GROUP में जुड़े 

सोयाबीन की भारत और विदेश में वर्तमान स्थिति

खाद्य तेलों में मजबूती और प्लांटों की निकलने से सोयबीन में इस सप्ताह आयी बढ़त वहीं सोयमील के निर्यात में भी उछाल से सोयाबीन को मिला सहारा जुलाई महीने में भारत का सोयमील निर्यात 1.95 लाख टन पंहुचा जो जून से 28% अधिक था पाम तेल के साथ अंतर कम होने और पोर्ट पर पाम तेल की उपलब्धता कम होने से सोया तेल की डिमांड में सुधा सोया तेल और सोयमील मैं मजबूती ने काफी हद सोयाबीन को सपोर्ट किया

सोयाबीन में आवक की स्थिति और नया माल कब तक और कितना आएगा

जुलाई महीने तक 107 लाख टन सोयाबीन की आवक हो चुकी वहीं 104.50 लाख टन सोयाबीन की क्रोशंग पूरी हुई अगस्त के शुरुआत में 27 लाख टन के करीब स्टॉक उपलब्ध जो की अगस्त और सितम्बर के लिए पर्याप्त सितम्बर के मध्य से अगैती फसलों की कटाई शुरू होने से मंडियों में नए माल की आवक शुरू हो जाएगी सीजन के शुरुआत से ही तेजी का माहौल बन सकता है जैसा की पिछले दो वर्षों में भी हुआ था इस वर्ष कैरी फॉरवर्ड स्टॉक भी कम रहेगा तो प्लांटों को ऊँचे भाव में खरीदारी करनी पड़ेगी

सोयाबीन कब और कितनी तेजी आएगी 

सोयाबीन की आज की स्थिति को देखते हए इस सीजन का रेंज निचे में 4200-4300 और ऊपर 5000 तक रहने का अनुमान यहाँ से अगले 2-3 सप्ताह में जो भी करेक्शन मिले उसे सोयाबीन की खरीदारी का अवसर समझें सोयाबीन के भाव फिलहाल एमएसपी से काफी निचे चल रह है जिसको देखते हए सीज़न के शुरुआती 2 से 2.5 महीनो मैं 400-500 रुपये की तेजी देखने को मिल सकती है

सोयाबीन में वर्तमान में तेजी का कारण जाना

भारतीय सोयाबीन में वर्तमान समय मे आ रही तेजी न तो माल की कमी से आ रही है और न ही विदेशी बाजार अभी भी अच्छा चन्द्रमाँ दिखा रहे है. सिर्फ भाव ज्यादा तोड़ देने से माल A मिलने में आ रही कठिनाइयों के चलते बाजार तेज हुआ है.

सोयाबीन वर्तमान स्थिति अनुकूल के अनुरूप

इस वर्ष इंद्र देव की संपूर्ण कृपा प्राप्त हुई तो भारत मे रिकॉर्ड तोड़ फसल आएगी. क़्वालिटी भी मोटे दाने की चमकदार रहेगी. साढ़े तीन से साढ़े चार बीघा के बनिस्बत साढ़े चार से साढ़े पांच का उतारा संभावना बताई जा रही है.

इसे भी पड़े-: डालर चने में तेजी कब आएगी अब डालर चना 18000 या चना 10000 होगा ?

भारत में नई सोयाबीन की आवक के बाद ब्राजील की स्थिति

दशहरा बाद भारत मे जब प्रति दिन 8 से 10 लाख बोरी आवकँ बनने लग जाएगी उसी समय अमेरिकी फसल भी मौजूद रहेगी. साथ ही ब्राजील बंपर बोनी की सुगबुगाहट तो अभी कुछ दिनों में ही सुनने को मिलने लगेगी.

क्या नई सोयाबीन 4000 का स्तर पर रह जाएगी

इस वर्ष स्टॉकिस्ट मैदान से बाहर रहना ही है इसलिए प्लांटों को उनके मंशानुरूप भावों में माल मिलने में कठिनाई आएगी नही. उस समय भारतीय सोयाबीन 4000rs का स्तर छू सकता है. ये सभी आकलन विदेशी अनुकूल मौसम के आधार पर है यदि वहां शुष्क सूखा या गर्म मौसम जैसी खबरें चली तो परिदृश्य अलग हो जाएगा पर अभी तो पूर्ण अनुकूलता बनी हुई है.

वर्तमान में प्लांट भाव इस प्रकार चल रहे है

*एमपी प्लांट भाव*

धीरेंद्र (नीमच) प्लांट भाव 4590

• नीमच प्रोटीन MSनीमच धानुका प्लांट भाव 4550

दिव्य ज्योति (पचोर) प्लांट भाव 4475

दिव्य ज्योति (पीथमपुर) प्लांट भाव 4450

महाराष्ट्र सोयाबीन प्लांट

*धुलिया प्लांट भाव*
एमओईएल:4500
ओमश्री:4575

*हिंगोली प्लांट भाव*
शिव पार्वती:4350

*सोलापुर प्लांट भाव*
सद्गुरु:4500
बैतूल:4550+50

*अकोला प्लांट भाव*
दयाल:4450+25

*नागपुर प्लांट भाव*
रुचि:4490+90
शालीमार:4525

*परभणी प्लांट भाव*
मथुरा:4475

*बरशी प्लांट भाव*
दर्शन:4575+25

नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखता है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net
नोट : किसान भाइयों एवं व्यापारी भाइयों यह एक व्यापारिक राय है जो फंडामेंटल सभी बन रहे हैं उनकी जानकारी इस रिपोर्ट में आपको मिली है लेकिन अपना व्यापार अपने विवेक पर अपनी समझ पर करें टीम Mandikabhav.net { धन्यवाद}

Leave a Comment