किसानो की जमीन होगी करोड़ की बनने जा रहा है नेशनल हाईवे इन दो राज्यों के बीच जाने पूरी जानकारी !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

हरियाणा और राजस्थान के बीच सफर होगा आसान बनने जा रहा है बड़ा हाईवे(New National Highway)किसानो की जमीन होगी करोड़ों की आईए जानते हैं सब कुछ विस्तार से..

New National Highway : किसानो की जमीन होगी करोड़ की बनने जा रहा है नेशनल हाईवे इन दो राज्यों के बीच जाने पूरी जानकारी ! दोस्तों राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अभी नये सड़क बनाने का कार्य काफी तेजी से चल रहा है पुरानी सड़कों की भी मरम्मत सरकार की तरफ से की जा रही है देशभर के विभिन्न हिस्सों में सड़कों का नया निर्माण सरकार की तरफ से किया जा रहा है एक राज्य को दूसरे राज्य से आपस में कनेक्ट किया जा रहा है

जिससे यातायात समस्या जो आती है उसे हल किया जा सके वह जिन सड़कों में गड्ढे पड़ गए हैं या नालियों में पानी भरने की समस्या देखने को मिल रही है उनका चीणउद्धार सरकार की तरफ से किया जा रहा है और लगातार कम हो रहा है सड़कों से प्रमुख राज्यों को आपस में जोड़ने पर काफी जोर दे रही है किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

सरकार इसी कड़ी में सरकार एक नए सड़क बनाने का फैसला मंजूर हो चुका है अभी 34 किलोमीटर तक का रोड बनेगा और बाकी का सर्वे चल रहा है तो चलिए जानते हैं कौन सा है यह रोड और इससे क्या-क्या फायदे होंगे और कहां-कहां से यह सड़क निकलेगी

हरियाणा से राजस्थान के बीच बनेगा नया हाईवे । New National Highway

अर्थव्यवस्था की हिसाब से महत्वपूर्ण जो दो राज्य हैं हरियाणा और राजस्थान जिसमें यातायात होता है और अर्थव्यवस्था के हिसाब से यह दोनों राज्य देश में सबसे महत्वपूर्ण है तो सरकार इन दोनों को आपस में कनेक्ट करने के लिए यातायात व्यवस्था को अच्छा करने के लिए एक राज्य मार्ग का निर्माण करने जा रही है

New National Highway || इस राज्य मार्ग से कई लाभ दोनों राज्यों के लोगों को होने वाले हैं जैसे कि यातायात कि जो समस्या है उनसे लोगों को मुक्ति मिलेगी उसी के साथ में बस सुविधाओं में भी काफी इजाफा होगा काफी टाइम भी लोगों का बचेगा उसी के साथ में ट्रक के द्वारा सामान एक राज्य से दूसरे राज्य तक ले जाना भी काफी आसान रहेगा किसान फसल बेचने के लिए एक दूसरे राज्य में भी काफी आसानी से जा सकते हैं

कैसा रहेगा इस हाईवे का मार्ग(New National Highway):- इस राज्य मार्ग की शुरुआत हरियाणा के सिरसा जिले से होकर जमाल फेफना नोहर होते हुए तारानगर, चूरू तक जाएगा इस सड़क परियोजना के शुरुआत के चरण में 34 किलोमीटर की सड़क का निर्माण किया जाएगा और बाकी इस का सर्वे अभी बाकी है पूरा सर्वे होने के बाद इसकी कुल लंबाई सरकार की तरफ से तय कि जाएगी

यहां भी पड़े =: =: किसान  सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं

यह नया राज्य मार्ग किसानों के लिए व्यापारियों के लिए और आम जनता के लिए काफी लाभदायक होने वाला है जिससे यातायात की जो दिक्कतें सामने आ रही थी उनसे छुटकारा मिलेगा यहां राज्य मार्ग अर्थव्यवस्था के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है इससे सरकार टोल टैक्स की सहायता से टैक्स भी लैगी और इस में आयात निर्यात जैसे कई अहम चीजों पर इससे मदद मिलेगी

इस राज्य मार्ग के बारे में प्रस्ताव अगले साल में जून में ही कर दिया गया था उसके बाद इसका पूरा सर्वे किया गया और एक कंपनी ने इस राज्य मार्ग को बनाने का कॉन्ट्रैक्ट ले लिया और अब इस राज्य मार्ग में कार्य स्टार्ट हो गया है जल्द ही इसका 34 किलोमीटर का पहला खंड बनकर तैयार हो जाएगा उसके बाद बाकी हिस्से का सर्वे आने पर उसमें कार्य प्रगति पर किया जाएगा इससे कई सारे फायदे और विकास महत्वपूर्ण बिंदु हाईवे से जुड़ेंगे New National Highway

यहां भी पड़े =: किसानों को फार्मर आईडी बनवाना जरूरी क्यों है और कैसे बनवाएं जाने पूरी प्रक्रिया !

New National Highway |विशेष करके हनुमानगढ़ जिले के लिए यहां सड़क काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सड़क से काफी औद्योगिक क्षेत्र इस जिले में विकसित होगा सिर्फ हनुमानगढ़ में इस हाईवे का 6 किलोमीटर का हिस्सा रहने वाला है लेकिन के औद्योगिक कंपनियों इस हाईवे की वजह से हनुमानगढ़ में आएंगे

उसी के साथ जहां-जहां से यहां हाईवे निकाल कर जाएगा वहां वहां औद्योगिक क्रांति आ सकती है और विकास के नए-नए ऑप्शन खुलेंगे रोजगार की भी काफी उम्मीद इस हाइवे से लगाई जा रही है इस हाइवे के निकल जाने से हाईवे के आसपास की जमीनों के भाव में भी वृद्धि देखने को मिलेगी और हाईवे के कुछ प्रमुख शहरों में भी डेवलपमेंट इस हाइवे से आएगा

यहां भी पड़े =: लाड़ली बहना योजना की 20वीं किस्त इस दिन होगी जारी लाखों महिलाओं के कटेंगे नाम जाने कारण ! 

चूरू से श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ और पंजाब की ओर से आने जाने वाले वाहन चालकों के लिए यह बात बहुत महत्वपूर्ण है कि अब उन्हें नोहर से सीधा हाईवे मिल जाएगा नोहर से अब सीधे चरू और फिर वहां से दिल्ली जयपुर तक का सफर काफी आरामदायक हो जाएगा

इससे की औद्योगिक क्रांति भी आ सकती है जिससे क्षेत्र का काफी विकास होगा जो इस हाइवे के आसपास लगेंगे उसी के साथ में स्वरोजगार के भी काफी ऑफर इस हाइवे से निकलकर आने वाले हैं और कुछ ऐसी मार्केट जो एक तरह से खत्म हो चुकी है उनमें भी दोबारा से वृद्धि आ सकती है शुरुआत में अभी इस हाईवे की चौड़ाई 15 फिट है और भविष्य में से दो लाइन और फोर लाइन भी किया जाएगा : New National Highway

नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

यहां भी पड़े =: वैश्विक स्तर के इस प्रभाव से सोयाबीन क्या हो जाएगा 5000 जाने इस रिपोर्ट में !
यहां भी पड़े =: सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट आगे सरसों में कैसा चल सकता है बाजार क्या आ सकती है तेजी
यहां भी पड़े =:  खुशखबरी : कृषि यंत्र सब्सिडी की लॉटरी रिजल्ट आया ! 

यहां भी पड़े =: =: किसान  सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं

यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

Leave a Comment