साल 2025 में रासायनिक खाद को छोड़ इस नए खाद (New Fertilizer 2025) का उपयोग करें सालों साल आपकी जमीन को रखेगा उपजाऊ और बेहतर उत्पादन आईए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी..
New Fertilizer 2025 : खेती को उपजाऊ बनाने के लिए इस नए खाद का उपयोग करें इस घर पर भी बनाया जा सकता है जान कैसे.. व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
New Fertilizer 2025 साल 2025 में रासायनिक खाद को छोड़ इस नए खाद का उपयोग करें सालों साल आपकी जमीन को रखेगा उपजाऊ और बेहतर उत्पादन खाद और बीज दोनों ही महत्वपूर्ण है खेती को लाभदायक बनाने में लेकिन आज के समय में किसान जिन रासायनिक खाद एवं उर्वरकों का उपयोग कर रहे हैं उससे भूमि की उर्वरक क्षमता भी धीरे-धीरे नष्ट होती जा रही है
उत्पादन में भारी कमी देखने को मिल रही है तो किसान साथियों ऐसे में क्या करें क्या रसायनिक उर्वरक का उपयोग करना हम बंद कर दें
तो इसका विकल्प हमारे पास क्या बचता है इसी के संदर्भ में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं जीवामृत के बारे में पूरी जानकारी की जीवामृत क्या है और इसका उपयोग करके हम हमारी भूमि की उर्वरक क्षमता को कैसे बढ़ा सकते हैं New Fertilizer 2025
आप इसे काफी आसानी से घर पर भी तैयार कर सकते हैं जो की रासायनिक उर्वरकों की अपेक्षा काफी सस्ता भी रहता है एवं इसका उपयोग करना खेतों के साथ-साथ वातावरण के लिए भी काफी लाभदायक रहता है जिससे किसानों को आर्थिक लाभ के साथ-साथ अपनी खेती में भी उत्पादन में वृद्धि देखने को मिलती है
जो समस्या फसलों में रासायनिक उर्वरक के कारण होती है जैसे की फसलों का पीला पड़ जाना मसूर जैसी फसल में उकट रोग जैसी कई समस्याएं से भी हमें निजात मिलता है
यहां भी पड़े =: कृषि यंत्रों को सब्सिडी पर लेने वाले किसानों के लिए खुशखबरी बढ़ गई अंतिम तारीख जाने कब तक कर सकेंगे आवेदन
जीवामृत क्या है और यह क्या कार्य करता है ?
जीवामृत एक जैविक खाद (New Fertilizer 2025) है जो की मिट्टी की उर्वरक क्षमता को बढ़ाता है और मिट्टी में मौजूद केंचुए और लाभकारी बैक्टीरिया को पोषण प्रदान करता है जों फसल में पोषक तत्व को पहुंचते हैं और उत्पादन में वृद्धि करते हैं
क्योंकि जो बैक्टीरिया और केंचुए हैं वह मिट्टी को खाकर फसल को और भी लाभ पहुंचाते हैं और उत्पादन में वृद्धि करने में मदद करते हैं जीवामृत का उपयोग करने से हम रासायनिक उर्वरक के दुष्प्रभाव जो कि हमें दीर्घकाल में देखने को मिलते हैं उनसे अपनी भूमि को बचा सकते हैं और आप जीवामृत को काफी आसानी से अपने घर पर ही बना सकते हैं काफी कम लागत में
जीवामृत को घर पर कैसे बनाएं और कितना समय इस बनने में लगेगा ?
जीवामृत एक जैविक खाद्य (New Fertilizer 2025) जिसे आप काफी आसानी से अपने घर पर काफी कम लागत में बना सकते हैं किसान साथियों इस बनाने के लिए आपको 200 लीटर के एक खाली टैंक को लेना है
जो आसानी से आपको किसी भी कबाड़ की दुकान पर मिल जाएगा उसमें आप किसी भी पशु का गोबर डालिए यदि गाय का गोबर हो तो और भी अच्छा रहेगा फिर उसमें 180 लीटर पानी डालिए 2 किलो बेसन 2 किलो गुड़ और बरगद या फिर पीपल के जड़ के पास वाली मिट्टी को इसमें अब मिक्स कीजिए 500 ग्राम और इसे अच्छी तरह से घोलकर 5-6 दिन के लिए किसी छायादार स्थान पर रख दे
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
New Fertilizer 2025 | जीवामृत को हम किन-किन फसलों में इस्तेमाल कर सकते हैं
जीव अमृत एक जैविक खाद है और एक अनुभवी किसान ने बताया है कि जीवामृत को तैयार होने में चार से पांच दिन का समय लगता है जब यहां तैयार हो जाता है तो इसे 1000 लीटर पानी में घोलकर एक एकड़ जमीन में आप दे सकते हैं इसे आप ड्रिप इरीगेशन की सहायता से भी डायरेक्ट जड़ों में पहुंच सकते हैं या फिर सिंचाई के पानी में भी मिक्स कर सकते हैं
इसे आप जैसे कि गेहूं जौ चना मटर गोभी जैसी फसलों में इस्तेमाल कर सकते हैं इसका इस्तेमाल आप सभी फलदार पौधों में भी कर सकते हैं इसके इस्तेमाल से पौधों की उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और समस्या जैसे की फसल का पीला पड़ जाना और भी कुछ रोगों से आपको छुटकारा मिलेगा : New Fertilizer 2025
नोट :- किसान साथियों जो जानकारी हमने आपको दी है यह जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है तो इसे अपने खेतों में अमल करने से पहले कृषि विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें
यहां भी पड़े =: किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं
यहां भी पड़े =: किसान दिवस 2024 के अवसर पर जाने किसानों के लिए पांच बेहतरीन सरकार की स्कीम
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com