किसान साथियों नैनो डीएपी लायेगा धान में बड़ी क्रांति जरूर (NANO DAP) जाने विस्तार से..
NANO DAP | दोस्तों हमारे देश में डीएपी की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है डीएपी के साथ अन्य प्रमुख उर्वरक जो की खेती में काम आते हैं उनकी कीमतों में भी लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है जिससे किसानों को काफी नुकसान और समस्याएं उठानी पड़ रही है क्योंकि यह खाद आसानी से उपलब्ध नहीं हो रहे हैं
हालांकि राज्य सरकार और केंद्र सरकार इसके विकल्प के तौर पर एनपीके और ssp उपलब्ध करवा रही है उसी के साथ में दोस्तों इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय रायपुर की तरफ से किसानों को नैनो डीएपी जो की ठोस डीएपी का ही एक तरल फॉर्म है
इसे इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है और उन्होंने नीनो डीएपी को इस्तेमाल करने के पूरी विधि भी विस्तार पूर्वक बताइए नैनो डीएपी से किसानों को क्या अतिरिक्त फायदे हैं उनका कितना नुकसान नैनो दफा से बच सकता है और कितना फायदा किस नैनो डीएपी के इस्तेमाल से ले सकते हैं
इसकी विस्तृत जानकारी आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं तो आर्टिकल आपके लिए काफी लाभदायक होने वाला है खास करके धन के किसान इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ ले कि इस आर्टिकल में हम एक एकड़ धान में आपके प्रकार नैनो डीएपी का उपयोग कर सकते हैं इसकी जानकारी आपसे साझा करने वाले हैं और अन्य फसल में भी आप नैनो डीएपी का इस्तेमाल कर सकते हैं
नैनो डीएपी कृषि क्षेत्र में क्रांति NANO DAP
दोस्तों ठोस डीएपी की कीमतें भी अधिक है और इसे दोस्तों पर्यावरण को भी नुकसान होता है इसके विकल्प के तौर पर नैनो डीएपी कृषि क्षेत्र में आया है नैनो डीएपी और यूरिया दोस्तों पर्यावरण को भी नुकसान कम पहुंचते हैं उसी के साथ में यह स्प्रे के माध्यम से यदि खेत में उपयोग की जाए तो इसका प्रभाव सीधे जड़ों तक जाता है
जिससे कम समय में अधिक उत्पादन और नाइट्रोजन की कमी पूरी होती है और किसने की फसल में जितने भी पोषक तत्वों की जरूरत होती है वह आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं नैनो डीएपी की कीमत भी काम करसानों को देखने को मिलती है
यहां भी पड़े -:सोयाबीन में बायोडीजल और CBOT निभा रहा अहम भूमिका क्या अब होगी तेज जाने रिपोर्ट में !
यहां भी पड़े -: 15 से 20 दिन की सोयाबीन फसल के लिए कृषि विभाग ने जारी की नई एडवाइजरी जरूर जाने !
और ठोस डीएपी की एक बैग की कीमत 1350 रुपए और यदि किसान किसी प्राइवेट रिटेलर से माल लेते हैं तो उसमें और भी अधिक देखने को मिलती है उसके विकल्प के तौर पर नैनो डीएपी की एक बोतल के एकड़ में किस काम ले सकते हैं और ठोस डीएपी की एक बोरी सिर्फ एक एकड़ में ही इस्तेमाल ले सकते हैं
NANO DAP | विश्वविद्यालय ने बताइ धान में नैनो डीएपी की इस्तेमाल विधि
दोस्तों छत्तीसगढ़ के रायपुर विश्वविद्यालय इंदिरा गांधी एग्रीकल्चर के वैज्ञानिकों ने किसानों से एक एकड़ धान में नैनो डीएपी के इस्तेमाल विधि को साझा किया है कृषि विभाग के अनुसार एक एकड़ में 600 मिली मात्र नैनो डीएपी के इस्तेमाल की जा सकती है
जो की ठोस डीएपी की तुलना में किसानों को सस्ता विकल्प मिलने वाला है उन्होंने विस्तृत इस्तेमाल विधि भी किसानों से साझा की है जो कि इस प्रकार है कि सबसे पहले किसान धान की बुवाई के कुछ समय पूर्व डेढ़ सौ मिली नैनो डीएपी को 3 लीटर पानी में घोलकर बीच को उपचारित कर ले एवं उपचारित किए गए बी को किसान आधे घंटे छाया में अच्छे से सुखाय बुवाई के समय किस ढाई सौ लीटर पानी में डेढ़ सौ मिली नैनो डीएपी को पानी में घोलकर जड़ों को आधे घंटे तक उसमें रखें..NANO DAP
और उसके बाद में किसान इसकी रोपाई कर दे बुवाई के 25 से 30 दिन बाद किसान 125 मिली नैनो डीएपी को ढाई सौ लीटर पानी में घोलकर फसल में छिड़काव करें इससे धान की फसल को पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व उपलब्ध हो जाएंगे और नाइट्रोजन की कमी भी फसल में पूरी हो जाएगी
उसी के साथ में यह किसानों के लिए काफी सस्ता विकल्प भी साबित होने वाला है हालांकि आप नैनो डीएपी के प्रयोग से पहले कृषि विभाग से आवश्यक सलाह ले अपनी भूमि के अनुसार | NANO DAP
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com