Nagor Mandi Rate : नागौर मंडी में अचानक आया बड़ा बदलाव देखें आज के रेट नमस्कार किसान साथियों आज के समय में सब कुछ डिजिटल है कृषि उपज के ताजा रेट अब मोबाइल पर घर बैठे देख सकते हैं इस पोस्ट के जरिए हम लेकर आए हैं नागौर मंडी से आज सभी कृषि उपज के क्या भाव देखने को मिले हैं यह जानकारी आपको इस लेख में देखने को मिलेंगे नागौर मंडी में मुख्यतः जीरा सोप रायड चना सोयाबीन तिल की आवक ज्यादा रहती है धन्यवाद टीम Mandibhav.net आपकी सेवा में आपकी सेवा में हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें WATSUP GROUP में जुड़े
(1) सोंफ के भाव
जो न्यूनतम भाव हमें देखने को मिले हैं
5550 रुपए प्रति क्विंटल
जो एवरेज मीडियम भाव आज हमें सोंफ के देखने को मिले हैं 6000 रुपए प्रति क्विंटल
जो अधिकतम भाव आज हमें गेहूं के देखने को मिले हैं 6300 रुपए प्रति क्विंटल
(2) जीरा के भाव
जो न्यूनतम भाव हमें देखने को मिले हैं
22000 रुपए प्रति क्विंटल
जो एवरेज मीडियम भाव आज हमें
जीरा के देखने को मिले हैं 2400 रुपए प्रति क्विंटल
जो अधिकतम भाव आज हमें जीरा के देखने को मिले हैं 2400 रुपए प्रति क्विंटल
(3) जीरा ( बेस्ट ) के भाव
जो न्यूनतम भाव हमें देखने को मिले हैं
24000 रुपए प्रति क्विंटल
जो एवरेज मीडियम भाव आज हमें बेस्ट के देखने को मिले हैं27000 रुपए प्रति क्विंटल
जो अधिकतम भाव आज हमें जीरा बेस्ट के देखने को मिले हैं 27000 रुपए प्रति क्विंटल
(4) तारामीरा के भाव
जो न्यूनतम भाव हमें देखने को मिले हैं
4600 रुपए प्रति क्विंटल
जो एवरेज मीडियम भाव आज हमें तारामीरा के देखने को मिले हैं 4625 रुपए प्रति क्विंटल
जो अधिकतम भाव आज हमें तारामीरा के देखने को मिले हैं 4825 रुपए प्रति क्विंटल
(5) तिल के भाव
जो न्यूनतम भाव हमें देखने को मिले हैं
10000 रुपए प्रति क्विंटल
जो एवरेज मीडियम भाव आज हमें तिल के देखने को मिले हैं 11000 रुपए प्रति क्विंटल
जो अधिकतम भाव आज हमें तिल के देखने को मिले हैं 11500 रुपए प्रति क्विंटल
(6) अब बात कर लेते हैं मैथी के भाव की
मैथी के सबसे न्यूनतम भाव आज मंडी में रहे हैं 5000 रूपए प्रति क्विंटल
मैथी के मीडिया में एवरेज भाव जो मंडी में देखने को मिले हैं 5300 रूपए प्रति क्विंटल
सबसे अधिकतम जो मैथी के भाव देखने को मिले हैं मंडी में 5300 रूपए प्रति क्विंटल
(7) ग्वार का क्या रेट रहा है नागौर मंडी में आज
न्यूनतम भाव मक्का के 4800 रुपए प्रति क्विंटल
मीडियम या एवरेज भाव 4800 रुपए प्रति क्विंटल
अधिकतम भाव 5025 रुपए प्रति क्विंटल
(8) ज्वार के ताजा रेट क्या है आज नागौर मंडी में
न्यूनतम भाव ज्वार के आज रहे हैं
2800 रुपए प्रति क्विंटल
मीडियम या एवरेज भाव जो ज्वार के रहे हैं
3500 रूपए प्रति क्विंटल
अधिकतम भाव जो ज्वार के रहे हैं
3900 रुपए प्रति क्विंटल
(9) सरसों के ताजा भाव नागौर मंडी
न्यूनतम भाव 4500 रूपए प्रति क्विंटल
मीडियम या एवरेज भाव 5200 रुपए प्रति क्विंटल
अधिकतम भाव सरसों के 5500 रुपए प्रति क्विंटल
(10) इसबगोल के ताजा भाव क्या है आज नागौर मंडी में
न्यूनतम भाव नागौर मंडी इसबगोल 11000 प्रति क्विंटल
एवरेज भाव 12000 रुपए प्रति क्विंटल
अधिकतम इसबगोल के भाव 12625 रुपए प्रति क्विंटल
(11) चना के ताजा रेट नागौर मंडी
न्यूनतम भाव 6000 रुपए प्रति क्विंटल
एवरेज भाव 6500 रुपए प्रति क्विंटल
अधिकतम भाव 7200 रुपए प्रति क्विंटल
(12) मूंग के ताजा रेट नागौर मंडी
न्यूनतम भाव 6000 रुपए प्रति क्विंटल
एवरेज भाव 7000 रुपए प्रति क्विंटल
अधिकतम भाव 7750 रुपए प्रति क्विंटल
किसान दोस्तों साथियों कुछ इस प्रकार बाजार देखने को मिला है आज आष्टा मंडी के अंदर दोस्तों यदि आप आपकी कृषि उपज मंडी के अंदर लेकर जाते हैं तो आपके कृषि उपज का भाव उसकी क्वालिटी पर निर्भर करता है आज जो भाव देखने को मिले हैं उसकी जानकारी दी है किसी भी प्रकार से हम यहां नहीं कहते हैं की आपको भी यही भाव आपकी कृषि उपज के देखने को मिलेंगे किसी प्रकार की त्रुटि होने पर आप हमारी टीम Mandibhav.net संपर्क कर सकते हैं और उसे त्रुटि का संशोधन हमारी टीम जल्द से जल्द करने की कोशिश करेगी {धन्यवाद }
आशा करते हैं कि हमारी यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी इसी तरह हर अपडेट से जुड़े रहने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जरूर जुड़े जुड़ने के लिए यहां क्लिक करेंWATSUP GROUP में जुड़े

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com