सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट : जानें आने वाले समय में सरसो की कैसी रहे सकती चाल ! पूरी पोस्ट अंत तक जरूर पड़े मंडी भाव प्लांट भाव मिल डिलीवरी दिल्ली मुंबई चेन्नई कोलकाता लाइन और सभी की तेजी मंदी की नई अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जरूर जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें WATSUP GROUP में जुड़े
उत्पादन की स्थिति वर्तमान मंडी भाव
उत्पादक क्षेत्रों से आवक घटने एवं तेल मिलों की मांग निकलने से लॉरेंस रोड पर सरसों के भाव 100 रुपए बढ़कर 6450/6500 रूपये प्रति क्विंटल हो गये। नजफगढ़ मंडी में लूज में इसके भाव 5900/6000 रुपए प्रति कुंतल बोले गए। बिकवाली कमजोर होने से आगरा मंडी में 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों के भाव 7350 रुपए प्रति कुंतल बोले गए।
Depend on mustard seeds stock (स्टॉक पर निर्भरता)
सरसों उत्पादन एवं स्टाक में कमी आने कीआने संभावना को देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें गिरावट की संभावना नहीं है। बाजार मजबूत रह सकता है।
सरसो तेजी मंदी (आगे कैसे चल सकता है बाजार )
आगे सरसों की डिमांड बढ़ने वाली है क्योंकि अब तिवारी सीजन शुरू होने वाला है और इस सीजन में सबसे ज्यादा सरसों के तेल की डिमांड रहती है और हाल ही में सरकार ने सरसों रिफाइंड तेल और कच्चे तेल पर आयात शुल्क बढ़ा दिया है जिससे स्वदेशी तेल की डिमांड और भी ज्यादा हो जाएगी और तेल की डिमांड बढ़ने से सरसों की डिमांड भी बढ़ेगी लेकिन मंडियों में आवक कम होने से लेवली तेज दामों पर होगी और सरसों में तेजी बन सकती है यदि स्टॉकिस्ट बाजार में नहीं उतरे तो लेकिन इस वर्ष स्टॉकिस्ट के पास भी काम माल है ऐसा बताया जा रहा है और इस वर्ष मंडियों में आवक भी सरसों की काम हो रही है डिमांड बढ़ेगी और सप्लाई कम रहेगी और दाम में तेजी आ सकती है
(बिनोला खल की स्थिति )
बिनौला खल : मजबूती की उम्मीद*
उत्तर भारत में में बिनौले की कीमतों में तेजी का रुख होने के कारण बिकवाली घटने से बिनोला खल के भाव 50 रूपये बढकर 3,850/ 4050 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। उत्तर प्रदेश की मंडियों में बिकवाली घटने से इसके भाव 4000/4100 रूपये प्रति क्विंटल पर टिके रहे।
NCDEX updated (एनसीडीईएक्स अपडेट )
सटोरिया लिवाली से एनसीडीएक्स में बिनौला खल सितंबर डिलीवरी में तेजी का रुख रहा।
सरसो में तेजी या मंदी (आने वाले समय में बाजार)
ग्राहकी को देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें गिरावट की उम्मीद कम है। बाजार वर्तमान भाव के आसपास रुक सकता है।

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com