कृषि विभाग ने सरसो को कीटो के प्रोकोप (Mustard disease) से बचाने के लिए बताया नया तरीका आइए जानते है विस्तार से....
Mustard disease : सरसों की फसल को कीटों से बचने के लिए कृषि विभाग द्वारा सूझया गया रामबाण तरीका किसान साथियों सरसों की जो फसल है अभी सबसे महत्वपूर्ण अवस्था में है इस अवस्था में सरसों की फसल पर काफी कीट पतंग का आतंक रहता है यदि उनका समय पर प्रबंध नहीं किया जाए तो उत्पादन में भारी गिरावट आ सकती है व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
Mustard disease सरसों की उन्नत खेती ?
सरसों की खेती में सबसे महत्वपूर्ण है समय-समय पर देखभाल यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके उत्पादन में भारी गिरावट आ सकती है किसान साथियों जैसे कि अभी जो अवस्था सरसों की चल रही है इस अवस्था में सरसों में सबसे ज्यादा कीट का प्रकोप रहता है कीट पतंगो में सबसे खतरनाक कीट पतंग है जो आमतौर पर सरसों में देखी जाती है लाही किट और आरा मक्खी जो सरसों में काफी नुकसान पहुंचती है
फसल में लाही कीट पौधों में रस चूस कर उन्हें कमजोर कर देती है जिससे उत्पादन में भी गिरावट आ जाती है उसी के साथ आरा मक्खी पौधों की पत्तियों को खाकर उत्पादन में भारी नुकसान पहुंचती है Mustard disease
यदि आपकी फसल में भी यह कीट देखने को मिल रहा है तो कृषि विभाग में किसानों के लिए कुछ गाइडलाइन जारी की है उन्हें आप अवश्य देख लीजिए और अपने नुकसान से बचाएं
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
सरसों की फसल में आरा मक्खी का प्रकोप Mustard disease और उसके प्रबंधन क्या है ?
Mustard disease||आरा मक्खी सरसों वानस्पतिक अवस्था में आने वाला एक प्रमुख कीट है
आरा मक्खी वयस्क कीट नारंगी रंग का पीले रंग का और काले रंग का कट होता है जो की सरसों की पत्तियों को छोटे-छोटे चिन्ह में काट देती है जिससे उत्पादन में काफी गिरावट आ सकती है यह मक्खी बहुत ही सूक्ष्म आकार की होती है और सरसों की पत्तियों के साथ-साथ तने पर भी आपको देखने को मिल सकती है इससे सरसों को बचाने कुछ उपाय रहते हैं जिन्हें समय पर करना अति आवश्यक है अन्यथा आपको काफी नुकसान हो सकता है
आरा मक्खी से सरसों को बचाने के लिए करें यह उपाय ताकि ना हो उत्पादन कम !
फसल की कटाई के बाद अपने खेतों की गहरी जुताई करना आवश्यक है ताकि इस खेत में पिछले साल जो किट का प्यूप है वहां नष्ट हो जाए ! Mustard disease
नीम आधारित कीटनाशी एजाडिरेक्टिन 1500 ppm 5 मिली प्रति लीटर पानी में घोलकर फसल में छिड़काव करना चाहिए हो सकता है तो ज्यादा स्पीड वाले इसके पंप से आप स्प्रे करें
रासायनिक कीटनाशक फेनभेलरेट 0.5 प्रतिशत fenvalerate 20 से 25 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर सुबह के समय उपयोग करना चाहिए एवं ऑक्सीडेमाटॉन मिथाईल 25 ई,सी मि,ली, का उपयोग फसल में करना चाहिए
यदि इस किट का जल्द ही रोकथाम नहीं कर सकते हैं तो किस साथियों आपकी फसल में काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है तो कृपया आप इस किट का रोकथाम जल्द ही करें और आप आपके पास ही के किसी विशेषज्ञ से इस रोग के बारे में और भी विचार विमर्श कर सकते हैं का
यहां भी पड़े =:PM Awas Scheme 2.0 : पीएम आवास योजना का नया चरण शुरू चूक न जाए इस बार !
सरसों फसल में लाही कीट का प्रकोप Mustard disease
सरसों की फसल में लाही किट बहुत अधिक नुकसान पहुंचता है यहां फसल को जगह-जगह से काट देता है तो पेड़ को कमजोर कर देता है जिससे सरसों के उत्पादन में भारी कमी आ जाती है हमें काफी ध्यान रखना रहता है जैसे ही इसके हमें लक्षण दिखाई दे आप इसका रोकथाम अवश्य करें
यहां भी पड़े =: सरकार की नई योजना ₹100 में पशु का होगा बीमा जाने कैसे पूरी जानकारी !
इस का प्रकोप आने पर इसमें अंकित पत्तियां मुड़ जाती हैं और काले रंग की फफूंद जम जाती है
लाही का रोकथाम कैसे करे
खेत में प्रति हेक्टेयर 10 पीला नीम फंदा का उपयोग करना चाहिए आधारित कीटनाशी एजाडिरेक्टिन 1500 ppm 5 मिली प्रति लीटर पानी में घोलकर फसल में छिड़काव करना चाहिए Mustard disease
नोट :- किसान साथियों जो जानकारी हमने आपको दी है यह इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है कृपया अपनी खेती उपयोग करने से पहले आप कृषि विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें
यहां भी पड़े =: दिसंबर के अंतिम पड़ाव में गेहूं में करें यहां काम मिलेगी अच्छी पैदावार !
यहां भी पड़े =: किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं
यहां भी पड़े =: किसान दिवस 2024 के अवसर पर जाने किसानों के लिए पांच बेहतरीन सरकार की स्कीम
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com