किसान साथियों के लिए यह राज्य सरकार दे रही है बड़ी खुशखबरी गेहूं पर समर्थन मूल्य (MSP Wheat Purchase) सहित अतिरिक्त बोनस का ऐलान रजिस्ट्रेशन हो गए प्रारंभ जाने पूरी प्रक्रिया..
MSP Wheat Purchase : खुशखबरी : राज्य सरकार दे रही है गेहूं पर अतिरिक्त बोनस रजिस्ट्रेशन प्रारंभ इस तरह करें आवेदन ! किसान साथियों चालू सीजन 2025-26 में सरकार की तरफ से गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP Wheat price ) 2425 रुपए कर दिया है जो पिछले साल के मुकाबले ₹150 ज्यादा है पिछले साल गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपए तय किया गया था और 2275 की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ही गेहूं की खरीदी की गई थी
लेकिन सरकार ने किसानों को उचित मूल्य दिलाने के उद्देश्य से इस बार गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य में ₹150 रुपए वृद्धि की है सबसे ज्यादा खुशी की बात यह है कि किसान साथियों सरकार इस पर 125 रुपए का बोनस प्रदान करेगी यानी की अतिरिक्त राशि गेहूं किसानों को सरकार की तरफ से दी जाएगी : MSP Wheat price
गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य सरकार की तरफ से अब 2550 हो गया है जिस पर गेहूं की खरीदी सरकार की तरफ से की जाएगी और किसान साथियों न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर गेहूं बिक्री करने के लिए किसानों को अब जल्द ही रजिस्ट्रेशन करने होंगे किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
क्योंकि रजिस्ट्रेशन चालू हो चुके हैं उसी के साथ में किस तारीख पर गेहूं की खरीदी चालू होगी और किस तारीख पर गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी बंद हो जाएगी यह भी घोषित कर दिया गया है
तो किसान कैसे कर सकते हैं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपने गेहूं को बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन उसी के साथ में तारीख किस प्रकार रखी गई है इसकी पूरी जानकारी आईए जानते हैं
MSP Wheat Purchase || कुछ समय में गेहूं की फसल हो जाएगी तैयार !
किसान साथियों कृषि विशेषज्ञ के अनुसार 1 महीने में यानी कि फरवरी माह के अंत तक गेहूं की फसल पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगी और फरवरी महीने के अंत तक मंडियों में गेहूं की आवक अच्छी आने लगेगी
रबी सीजन में गेहूं की सबसे ज्यादा खेती पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान आदि राज्यों में की जाती है गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की घोषणा हो चुकी है राजस्थान सरकार ने पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी गेहूं पर बोनस राशि देने की घोषणा कर दी है और उन्होंने गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी करने के लिए रजिस्ट्रेशन भी प्रारंभ कर दिए हैं
राजस्थान सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP Wheat Purchase)जो की 2425 रुपए निर्धारित किया गया था उसे पर ₹125 का बोनस देने का ऐलान कर दिया है और उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन भी प्रारंभ कर दिए हैं
अब इस देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार भी इस पर काफी विचार कर रही है और जल्द ही मध्य प्रदेश में भी हो सकता है गेहूं बोनस पर कुछ बड़ी घोषणा सरकार कर सकती है (MSP Wheat Purchase)
यहां भी पड़े =: नए साल 2025 में गेहूं के बाजारों में कितना इजाफा हो पाएगा जाने इस रिपोर्ट में !
इस तारीख से प्रारंभ हो जाएगी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी MSP Wheat Purchase
MSP Wheat Purchase : विभाग द्वारा जारी की गई तिथि सूची के अनुसार राजस्थान में न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP Wheat price पर गेहूं की खरीदी 10 मार्च 2025 से शुरू होकर 30 जून 2025 तक की जाएगी जिसके लिए किसानों को रजिस्ट्रेशन अभी करवाना अनिवार्य होगा
सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की तैयारी अभी से प्रारंभ करती है जो जोरों पर चल रही है राजस्थान प्रदेश में हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर सिटी में 99 न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र बनाए जाएंगे और प्रदेश के और अलग-अलग जिलों में केंद्र की व्यवस्था किसानों के लिए की जाएगी जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या अपनी उपज को बेचने में ना आए (MSP Wheat Purchase)
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए पंजीयन करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
MSP Wheat Purchase || न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं बिक्री करने के लिए पंजीयन करवाने के लिए किसानों को जन आधार की आवश्यकता होगी जन आधार कार्ड में पंजीकृत हुए परिवार में से एक सदस्य का गिरदावरी होने पर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है
किसान जिस खाते में अपनी उपज का भुगतान लेना चाहते हैं उसे खाते का आधार कार्ड से लिंक होना अति आवश्यक है समर्थन मूल्य के लिए पंजीकरण वही करवा सकता है जिसके नाम पर जमीन है जो जमीन का मालिक है और किसी सदस्य का पंजीयन नहीं किया जाएगा पोर्टल की तरफ से!
यहां भी पड़े =: जनवरी 2025 में सोयाबीन 5000 होगी या नहीं जाने इस रिपोर्ट में !
कैसे करवा सकते हैं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए पंजीकरण !
किसान साथियों न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी का पंजीकरण प्रारंभ हो चुका है और इस किसान काफी आसानी से करवा सकते हैं किसान चाहे तो खाद्य विभाग की वेबसाइट https//food.rajasthan.gov.in पर विकसित करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं किसान खुद भी इस वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं या
अपने नजदीकी की ई-मित्र केंद्र जाकर किसान काफी आसानी से पंजीकरण करवा सकते हैं यदि किसान खुद पंजीकरण कर रहा है और उसमें किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो उसके समाधान के लिए सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी किया है
यहां भी पड़े =: लाड़ली बहना योजना की 20वीं किस्त इस दिन होगी जारी लाखों महिलाओं के कटेंगे नाम जाने कारण !
किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य गेहूं बेचने के लिए पंजीकरण 24 घंटे में से कभी भी कर सकते हैं लेकिन जो टोल फ्री नंबर सरकार ने जारी किया है उस पर किसान सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 के बीच में ही कॉल कर सकते हैं टोल फ्री नंबर कुछ इस प्रकार है 18001806030 (MSP Wheat Purchase)
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net
यहां भी पड़े =: खुशखबरी : कृषि यंत्र सब्सिडी की लॉटरी रिजल्ट आया !
यहां भी पड़े =: वैश्विक स्तर के इस प्रभाव से सोयाबीन क्या हो जाएगा 5000 जाने इस रिपोर्ट में !
यहां भी पड़े =: सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट आगे सरसों में कैसा चल सकता है बाजार क्या आ सकती है तेजी
यहां भी पड़े =: पशुपालन के लिए सरकार दे रही है लोन 50% सब्सिडी पर !
यहां भी पड़े =: =: किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं
यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com