गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य के भुगतान के लिए प्रदेश सरकार अपनाने जा रही है एक नई पद्धति (MSP Purchase Update)जाने विस्तार से..
MSP Purchase Update | दोस्तों देश भर में किसानों ने किसानों को सहायता करने के लिए समर्थन प्रदान करने के लिए सरकार इस बार गेहूं को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर एक रिकॉर्ड स्तर पर खरीदने जा रही है
लेकिन कई बार किसानों को यह समस्या आती है कि गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर तुलई करवाने के बाद भुगतान आने में काफी समय किसानों का लग जाता है
इस समस्या को दूर करने के लिए कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने एक महत्त्वपूर्ण पद्धति अपनाई
अब इस तर्क पर मध्य प्रदेश सरकार भी कार्य करने जा रही है और किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है
यदि आप भी इस बार अपने गेहूं को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचे जा रहे हैं तो यह जानकारी अवश्य जान ले
₹2600 प्रति क्विंटल पर खरीदा जाएगा गेहूं
किसान साथियों इस बार मध्य प्रदेश में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2600 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है केंद्र सरकार के निर्धारित समर्थन मूल्य के ऊपर मध्य प्रदेश सरकार 175 का बोनस किसानों को प्रदान कर रही है
और दोस्तों इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यह घोषणा भी अभी कर दी है कि अगले साल मध्य प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं के खरीदी ₹2700 प्रति क्विंटल पर की जाएगी
यानी कि पिछले साल किसानों को इस वर्ष से शोर पर ज्यादा मध्य प्रदेश में गेहूं के मिलेंगे किसानों की आय में निरंतर वृद्धि तो दोस्तों हर किसी को दिख जाएगी
लेकिन लगातार खेती में लागत भी अब किसानों की बढ़ने लगी है जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति पर भी दबाव आ रहा है
भुगतान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की पद्धति अपनाएगी मध्य प्रदेश सरकार
दोस्तों मध्य प्रदेश में प्रतिवर्ष गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी कम होती है जिसका प्रमुख कारण यह है कि
दोस्तों गेहूं के भुगतान में किसानों को काफी समय लग जाता है और गेहूं का भुगतान 15 दिन से 20 दिन तक किसानों को नहीं किया जाता है
जिससे किसानों को काफी समस्या होती है जिस कारण से किस न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं कम बेचते हैं
अब इस समस्या को दूर करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने 48 घंटे या फिर 8 दिन के भीतर भीतर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर
जो गेहूं किसानों से खरीदा जाएगा उसके भुगतान करने का प्रावधान किया है मध्य प्रदेश खाद्य निगम की एक टीम उत्तर प्रदेश जाकर विश्लेषण कर कर आई है
उसे तर्क पर किसानों को गेहूं उपार्जन के भुगतान किए जाएंगे
31 मार्च तक अवश्य कर वाले पंजीयन
MSP Purchase Update | दोस्तों गेहूं को यदि आप भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मध्य प्रदेश में ₹2600 प्रति क्विंटल पर बेचना चाहते हैं तो किस साथियों आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि 31 मार्च 2025 तक गेहूं पंजीयन कार्यक्रम चालू है
इसके बाद अब गेहूं का पंजीयन न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बिक्री के लिए नहीं करवा सकते हैं
पंजीयन होने के बाद आपको स्टॉल बुकिंग करवानी होगी उसी के बाद आप न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपने गेहूं की बिक्री करवा सकते हैं
और किसान साथियों से मध्य प्रदेश सरकार और हमारा भी आग्रह है यदि आपके गेहूं के दाम आपको वाजिद नहीं मिल रहे हैं तो आप न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ही अपना गेहूं बेचे
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखता है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net
यहां भी पड़े =: आने वाले समय में नई सरसों में तेजी की कितनी गुंजाइश जाने इस तेजी मंदी की स्पेशल रिपोर्ट में
यहां भी पड़े =: गेहूं पंजीयन पर ले जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो पछताना पड़ेगा जरूर पड़े !
यहां भी पड़े =: अब सरकार खुद देगी गन्ने की सबसे उन्नत बीज की किस्म पर भारी सब्सिडी जल्दी करें आवेदन !
.किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
यहां भी पड़े =: 2025 में भारत में पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर हो गया लॉन्च जाने इसके फीचर्स और कीमत !
यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !
यहां भी पड़े =: SBI दे रहा किसानों को 1 लाख 60 हजार का लोन बिना गारंटी के जाने पूरी प्रक्रिया !
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com