एमपी में उज्जैन सहित इन जिलों में होगी बारिश जाने मौसम विभाग का पूर्वानुमान !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

किसान साथियों मध्य प्रदेश में बदलेगा मौसम उज्जैन नीमच सहित आठ जिलों में होगी (Mp Weather Forecast)बारिश पढ़े पूरी डिटेल्स..

Mp Weather Forecast : किसान साथियों एमपी में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हवा का रुख बदला है जिसके चलते दिन और रात के तापमान में कही बढ़ोतरी कही गिरावत का सिलसिला जारी रहा है |

वही मौसम विभाग ने 2 फरवरी से ठंड बढ़ने का आसार जताए है क्योंकि अगले 2 दिनों में 2 से 3 डिग्री तक पारा लुड़क सकता है |इसके आलावा पश्चिम विक्षोप की सक्रियता से ग्वालियर उज्जैन संभाग में बारिश का अलर्ट है |

यहां से पड़े  =: सोयाबीन सरसो पर आज होगा बड़ा फैसला आयेगी आज बड़ी हलचल जरूर जाने !

मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार इन जिलों में बारिश होने की आशंका है ! 

1 फरवरी से प्रदेश के मौसम का मिजाज बदल सकता है मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार शिवपुरी, उज्जैन,नीमच, रतलाम, आगर मालवा, शाजापुर, उज्जैन, मंदसौर, देवास,गुना,अशोकनगर में हल्की बारिश की सम्भावना है |

इसी दिन ठंड भी बढ़ जायेगी इस दिन तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट भी आ सकती है !

न्यूनतम तापमान 12 डिग्री से कम इन जिलों में इस प्रकार रहे गिरवर शाजापुर 8.8 सीहोर कल्याणपुर शहडोल 9.1 नौगांव छतरपुर 10.2 खजुराहो छतरपुर 10.4 रायसेन 10.2 बड़वानी 11 मरूखेड़ा नीमच 11 उमरिया 11 मंडल 11 गवेलिया 11.6 अगर 11.7 टीकमगढ़ 11.7 सतना 12 रतलाम 12 राजगढ़ 8.4

दोस्तों मध्य प्रदेश में सर्वाधिक अधिक तापमान 33.02 डिग्री सेल्सियस शिवानी जिले में दर्ज किया गया इसके अलावा सबसे न्यूनतम तापमान राजगढ़ में 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

यहां भी पड़े  =: SBI दे रहा किसानों को 1 लाख 60 हजार का लोन बिना गारंटी के जाने पूरी प्रक्रिया !

पांच सबसे अधिकतम तापमान वाले शहर Mp Weather Forecast

नसीरपुर 26 डिग्री सेल्सियस

पंचमणि नर्मदा पुरम 26.01 डिग्री सेल्सियस

नौगांव छतरपुर 27.00 डिग्री सेल्सियस

गिरवर शाजापुर 27.6 डिग्री सेल्सियस

आगर मालवा अगर 27.7 डिग्री सेल्सियस

यहां भी पड़े =:  किसानों के लिए फार्मर आईडी हो गया जरूरी लेकिन फार्मर आईडी में भूल कर भी ना करें यहां गलती ! 

.किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

Mp Weather Forecast | मौसम बदलाव का कारण

किसान साथियों एक और 3 फरवरी को दो नए पश्चिम विकशॉप सक्रिय हो रहे हैं जिससे मध्य प्रदेश के पश्चिमी उत्तरी हिस्से प्रभावित हो सकते हैं जिससे बारिश होने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है

किसान साथियों मौसम विभाग के अनुसार एक साइक्लोनिक सरकुलेशन सिस्टम भी सक्रिय हो रहा है जिससे पश्चिम उत्तर भारत में 278 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तीव्र हवाई जिसकी ऊंचाई 12.6 किलोमीटर पर है जिन्हें जेट स्ट्रीम हवाई भी कहा जाता है वह बह रही है |

यहां भी पड़े =: सोयाबीन सरसो पर इंतजार खत्म वायदा कारोबार शुरू या बंद साथ ही चेक करे आज के रेट !

किसान साथियों मौसम विभाग के अनुसार 1 फरवरी को दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा कहीं में कहीं पर पैर में बढ़ोतरी रहेगी और राजगढ़ सीहोर जैसे क्षेत्र में तापमान में गिरावट बनी रहेगी वही वही एक और दो फरवरी को उत्तरी हिस्सों में बादल छाए रहेंगे

किसान साथियों इंदौर में कई सालों का रिकॉर्ड टूटा है पहले 16 जनवरी 1935 को 12 – 1.01 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था और यहां ओवरऑल रिकॉर्ड है लेकिन अभी जनवरी में भी इंदौर में – 1.01 डिग्री पर पहुंच चुका है

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

मौसम विभाग की ओर से देश के अन्य क्षेत्रों में कहां होगी बारिश जाने Mp Weather Forecast

किसान साठी मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने मेघालय असम अरुणाचल प्रदेश नगालैंड मणिपुर त्रिपुरा तमिलनाडु मिजोरम पुडुचेरी कराईकाल के अलग-अलग स्थान पर बिजली गरज के समय के साथ तूफान की प्रबल संभावना व्यक्त है

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

अगले 5 दिन इन राज्यों में रहे अलर्ट | Mp Weather Forecast

किसान साथियों अगले 5 दिन यानी 1 फरवरी से 4 फरवरी के बीच पश्चिम उत्तर प्रदेश में छुटपुट बारिश की संभावना रहेगी पंजाब हरियाणा में भी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है इसके अलावा 2 से 4 फरवरी के बीच पूर्व राजस्थान विदर्भ में और वही तीन से चार फरवरी 2025 को छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश में हल्की-फुल्की से लेकर मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है !..Mp Weather Forecast

Leave a Comment