Mp Karj Mafi Yojana | फिर एमपी में कर्ज माफी लिस्ट आई सामने, जिस पर मंत्री पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री आपस में भिड़े !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

किसान साथियों मध्य प्रदेश में कर्ज माफी का मुद्दा फिर गरमया क्या किसानों को मिलेगी राहत (Mp Karj Mafi Yojana) जाने विस्तार से..

किसान साथियों मध्य प्रदेश में कर्ज माफी हर एक सरकार के लिए बहुत बड़ा मुद्दा होता है वह साल 2018 में हालांकि कांग्रेस सरकार में जब कमलनाथ मुख्यमंत्री बने थे तब 15 महीने की सरकार ने कर्ज माफी क्रम अनुसार करने का ऐलान किया था इसी को लेकर अब फिर से मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग और कमलनाथ आए आमने-सामने क्या कर्ज माफी फिर होगी, लिस्ट आई सामने जाने अपडेट विस्तार से..

साल 2018 में कांग्रेस ने किया था कर्ज माफी का एलान !

किसान साथियों साल 2018 में जब कांग्रेस की सरकार कमलनाथ के नेतृत्व में बनी थी तब उन्होंने अपने संकल्प पत्र में यहां वादा किया था कि जैसे ही सरकार बनेगी उसके 10 दिन के भीतर कर्ज माफ किसानों का 2 लाख तक का किया जाएगा और यहां बयान खुद कांग्रेस के बड़े लीडर लोकसभा वर्तमान प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी जी ने किया था

इसके बाद कई जगहों पर कर्ज माफी को लेकर लिस्ट भी जारी की गई थी लेकिन 15 महीने के बाद ही जब ज्योतिराज सिंधिया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए तब उनके साथ उनके समर्थित विधायक भी बीजेपी में शामिल हो गए थे इसके बाद कांग्रेस सरकार गिर गई थी और यहां योजना इसी के साथ वही की वहीं रह गई थी |

यहां भी पड़े-:  पीएम आवास योजना के हितग्राही के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई बड़ी सत्यापन से जुड़ी बड़ी अपडेट जरूर जाने !

यहां भी पड़े-: Pm Awas Plus Yojana | 2025–26 में पीएम आवास योजना के तहत लिस्ट इस प्रकार करे चेक !

विश्वास सारंग ने कांग्रेस की कर्ज माफी को बताया फर्जी ? Mp Karj Mafi Yojana

जी हां किस साथियों मध्य प्रदेश में वर्तमान सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग जी ने एक्सप्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में कमलनाथ जी ने जो 27 लाख किसानों का कर्ज माफी करने की बात कहिए वहां पूरी तरह से बबुनिया दे और वहां सिर्फ फर्जी किसानों का ही कर्ज माफ हुआ है

जो जिससे सहकारिता विभाग पर अतिरिक्त बोझ पढ़ रहा है और उसी का खामियांजा इस वक्त किसानों और अभी वर्तमान सरकार को भुगतना पड़ रहा है उसे समय कोई कर्ज माफी नहीं हुई थी जिसको लेकर अभी सियासी गलियारों में यह मुद्दा बहुत गर्म रूप ले रहा है और उन्होंने आगे कहा की अगले 2 साल में मोहन सरकार इसको लेकर काम कर रही है और यहां हालात जरूर सुधारे जायेंगे |

फिर कर्ज माफी की लिस्ट आई सामने ! Mp Karj Mafi Yojana

किसान साथियों जैसे ही विश्वास सारंग जी ने कांग्रेस सरकार में कमल नाथ द्वारा की गई कर्ज माफी को फर्जी किसने की कर्ज माफी बताई इसके बाद कमलनाथ इस मुद्दे में सामने निकलकर आए वह कमलनाथ ने पलटवार करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 2018 में की गई कर्ज माफी की एक लिस्ट शेयर की जो कि आप नीचे भी देख सकते हैं

Mp Karj Mafi Yojana
Mp Karj Mafi Yojana

जिसमें बताया गया कि हमने वास्तविक में कर्ज माफ कर रहे थे लेकिन बीजेपी ने चाल बड़ी कर हमारी सरकार गिराई लेकिन इसी कर्ज माफी को आज विश्वास सारंग फर्जी कर्ज माफी बता रहे हैं अब उन्हें खुद मध्य प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए |

कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में लिखा कि किसानों के साथ रात दिन धोखा करने वाली भाजपा सरकार के मंत्री श्री विश्वास सारंग ने मेरी सरकार के दौरान हुई किसान कर्ज माफी को लेकर सरासर झूठ बोला है

यहां भी पड़े-:  किसान दिवस पर किसानों को जारी हुई राशि, क्या आ गया फसल बीमा ?

इस झूठ के लिए उन्हें मध्य प्रदेश की जनता और किसने से माफी मांगनी चाहिए सच्चाई यहां है कि कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री की शपथ लेते ही मैं सबसे पहले काम किसने की कर्ज माफी का किया था कांग्रेस सरकार ने दो चरण में 26 लाख 95381 लगभग 27 लाख किसानों का 11646 करोड रुपए का कर्ज माफ किया गया किस जिले में कितना किसानों का कर्ज माफ किया गया इसकी सूची यहां संलग्न भी है !

इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने भी आगे लिखा कि अगर भारतीय जनता पार्टी छलपूर्वक कांग्रेस की सरकार नहीं गिरती तो 27 लाख किसानों के अलावा शेष जितने भी किसान है

यहां भी पड़े-:  एमपी में कर्ज माफी सरकार का बड़ा ऐलान ?

उनका भी चरण वाइस पूरा कर्ज माफ किया जाता इसलिए बेहतर होगा कि भारतीय जनता पार्टी अपने मुद्दे से ना भटक कर किसानों से किए गए वादा न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों को उचित दाम दिलाना, गेहूं और धन पर बोनस देना जैसे खाद के लिए डर-डर न भटकना जैसे कई परेशानियों को समझें और किसानों की मदद करें अगर वहां कर्ज माफी के लिए इतनी संवेदनशील है तो किसानों का तत्काल से कर्जा माफ क्यों नहीं करते |

इन मुद्दों से किसानों को क्या लाभ ! Mp Karj Mafi Yojana

किसान साथियों अब आपके मन में यही सवाल होगा की राजनीतिक के इन मुद्दों पर बयान बाजी होने से किसानों को क्या लाभ होगा क्या उनके कर्ज माफी होगी तो किस साथियों आपको बताना चाहते हैं कि विपक्ष में बेटी कांग्रेस अब सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश करेगी और वहां अभी वर्तमान में सबसे ज्यादा किसानों का मुद्दा ही उठा रही है

क्योंकि उन्हें लग रहा है की लाडली बहन जैसी योजना से बीजेपी का महिला वोट बैंक तो मजबूत हो गया है लेकिन कहीं ना कहीं किसान मध्य प्रदेश में अभी कर्ज माफी जैसी योजना ना होने से काफी हताश और परेशान है और सामने अब अगले दो साल में चुनाव भी यह जिसको देखते हुए लगातार सरकार हो सकता है

किसानों को कर्ज माफी को लेकर गिरती रहे जिसे कहीं ना कहीं किसानों को लाभ मिल सकता है और सत्ता पक्ष भी इस मुद्दे पर विपक्ष हावी ना हो इसको लेकर विचार विमर्श जरूर करेगी जैसे पिछले दिन सहकारिता विभाग की बैठक के बाद खुद माननीय मंत्री विश्वास सारंग जी ने बयान दिया था कि हम डिफाल्टर किसानों को वन टाइम सेटलमेंट के माध्यम से रेगुलर करेंगे

यहां भी पड़े-:  पीएम आवास योजना के हितग्राही के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई बड़ी सत्यापन से जुड़ी बड़ी अपडेट जरूर जाने !

यहां भी पड़े-: Pm Awas Plus Yojana | 2025–26 में पीएम आवास योजना के तहत लिस्ट इस प्रकार करे चेक !

लेकिन अगर यहां योजना पूरी तरह से किसानों को कर्ज माफी जैसी सुविधा नहीं देती तो हो सकता सरकार कर्ज माफी को लेकर भी कुछ ना कुछ चुनाव वक्त आते कर जाए यहां सिर्फ हमारे सामान्य वक्तव्य है | Mp Karj Mafi Yojana

जो हमने राजनीतिक खबरों को खंगालते हुए और कई तमाम मुद्दों को देखने के बाद यह अनुमान लगा रहे बाकी अभी इसको लेकर कोई ऑफीशियली अपडेट कर्ज माफी को लेकर नहीं आ रही है सिर्फ बयान बाजी और पलटवार का दौर चल रहा है बाकी जो भी अपडेट आएगी आपको लगातार देंगे इसके लिए आप हमसे हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में भी जुड़ सकते हैं..जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े.

Leave a Comment