किसान साथियों का धरना प्रदर्शन हुआ बंद कलेक्टर ने दिया कर्ज माफी एसपी की गारंटी सहित अन्य मांगों को पीएम सीएम तक पहुंचने का(Mp Karj Mafi News)आश्वाशन…
Mp Karj Mafi News | किसान साथियों मध्य प्रदेश के धार जिले के धामनोद स्थित कल घाट टोल पर मंगलवार सुबह से ही लगभग 5:00 बजे राष्ट्रीय मजदूर किसान महासंघ के नेतृत्व में किसानों ने चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू किया था और यहां प्रदर्शन दिनभर आंदोलन के रूप में चला और किस ने नेशनल हाईवे 52 पर सड़क पर बैठकर चक्का जाम करते रहे शाम करीब 8:00 बजे धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा धार एसपी मयंक अवस्थी और खरगोन एसपी मौके पर किसानों से बातचीत शुरू करने पहुंचे
जिसके तहत किसान संघ के पदाधिकारी ने प्रशासन के सामने अपनी मांगे रखी और विधिवत ज्ञापन का वाचन किया ज्ञापन सुनने के बाद माननीय कलेक्टर महोदय प्रियंक मिश्रा ने किसानों को अस्वस्थ किया और कलेक्टर महोदय ने कहा कि उनकी सभी मांगे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाएगी
इसके साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री व क्षेत्र जनप्रतिनिधि सावित्री ठाकुर के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पहुंचेगी और वहां जाकर सरकार के सामने अपनी बात रखेंगे
इसी आश्वासन के बाद किसान संघ ने धरना प्रदर्शन बंद करने की वजह स्थगित करने की घोषणा कर दी है यानी आश्वासन पूरा नहीं हुआ या फिर मांग पर किसी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया गया तो यहां धरना प्रदर्शन फिर शुरू किया जा सकता है
दिनभर नेशनल हाईवे रहा बाधित | Mp Karj Mafi News
जानकारी के लिए बता देते हैं कि धरना प्रदर्शन के चलते पूरे दिन नेशनल हाईवे 52 पर यातायात प्रभावित रहा आम जनता को काफी परेशानी आई जिसमें धार बड़वानी खरगोन और खंडवा जिलों से बड़ी संख्या में किसान मौके पर पहुंचे थे
स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे धार जिले में BNSS की धारा 163 लागू की थी और भारी पुलिस बल तैनात भीकिया था
किसानों की यह है प्रमुख मांगे ?
जानकारी के अनुसार किसानों की सबसे बड़ी प्रमुख मांग कर्ज माफी है क्योंकि इस साल फसल से लागत तक नहीं निकली और ऊपर से बची फसलों के भाव भी नहीं मिल रहे हैं जिससे किसान काफी चिंतित थे
और उन पर पहले से ही कर्ज है और ऊपर से बैंक वाले नोटिस पहुंचने की कह रहे हैं जिससे किसानों में आंकड़ों से और वहां कर्ज माफी सहित न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी और कई अन्य लंबित मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे
क्योंकि किसानों को कहना है काफी लंबे समय से वहां ज्ञापन और आवेदन देने का काम कर रहे थे उनकी समस्या पर कोई ठोस कार्रवाई या जवाब न मिलने के कारण यहां कदम उठाना पड़ा |
कलेक्टर ने दिया आश्वासन सरकार तक पहुंचाएंगे ज्ञापन ! Mp Karj Mafi News
इस बीच किसानों के बीच माननीय कलेक्टर जी पहुंचे और उन्होंने किसानों का ज्ञापन शासन स्तर तक अग्रेषित किया जाने का आश्वासन दिया और उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से दिल्ली में भी किसानों की बात रखी जाएगी और शेष मांगों पर नियमानुसार विचार भी किया जाएगा फिलहाल आंदोलन स्थगित होने के बाद हाईवे पर यातायात सामान्य कर दिएगए हैं
10 जनवरी से डिफाल्टर किसानों के हाथ में थोप जाएंगे नोटिस ?
इधर मंदसौर से खबर आ रही है कि लगभग 4479 किस डिफाल्टर है जिनकी बकाया राशि 356 करोड रुपए बताई गई है और इन्हें 10 जनवरी से कमाई जाएंगे नोटिस जी किसान साथियों न्यूनतम 54000 से लेकर अधिकतम ₹300000 का कर्जा लिया और बाद में राशि नहीं चुकाई गई
जिले के ऐसे 44479 किसने की सूची को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मुख्यालय में अंतिम विरोध रूप दे दिया गया है इन तमाम डिफॉल्ट औरों पर बैंक का 356 करोड रुपए बकाया है सूची में लगभग 4 साल या उससे पुराने किसानों के भी नाम है
वह सभी जिले की 104 सोसाइटी उससे जुड़े खातेदार रखें यहां सभी कर्ज चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों द्वारा किए गए वादों से हुए है दरअसल किसानों को कर्ज माफी की उम्मीद भरी पड़ी विधानसभा चुनाव 2023 से पहले के डिफाल्टर भी सूची में शामिल है
हालांकि राजनीतिक दलों के घोषणा पत्र में अलग-अलग बातें होते हैं ऐसे में कोई ऋण माफी तो कोई ब्याज माफी के तहत अपने घोषणा पत्र पर काम करते हैं इधर चुनाव के 2 साल होने को आए हैं अब तक राशि न चुकाने वालों को अब सूचीबद्ध किया गया है
क्या अब कर्ज माफी होगी ? Mp Karj Mafi News
किसान साथियों अब सवाल है कि क्या वास्तव में मध्य प्रदेश के अंदर कर्ज माफी और अन्य मांग को स्वीकार स्वीकार जाएगा तो किस साथियों आपको बताना चाहते हैं कि कलेक्टर ने सिर्फ आश्वासन दिया कि वहां ज्ञापन मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचाएंगे
अब सरकार को तय करना है कि वहां इसको लेकर क्या रणनीति अपनाती है कर्ज माफी होगी या इस पर कुछ निकाल किया जाएगा इसलिए पूरी तरह से यहां नहीं कहा जा सकता कि मध्यप्रदेश के अंदर कर्ज माफी होगी जैसे अपडेट आएगी आपको जरूर अवगत कराया जाएगा तब तक बन रहे हमारे साथ | Mp Karj Mafi News

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com