Marigold Varieties | गेंदे की इस खास वैरायटी की कीमत ₹100000 प्रति किलो जाने इसमें क्या है ऐसा खास !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

मेरीगोल्ड की एक खास वैरायटी जिसकी कीमत है ₹100000 प्रति किलो जाने क्या है इसमें ऐसा खास ?

Marigold Varieties : देशभर में किसानों को पारंपरिक खेती के साथ-साथ अन्य खेती भी अभी काफी अच्छा मुनाफा दे रही है अब रुक फूलों की खेती पर भी काफी ज्यादा जा रहा है फूलों की खेती के साथ-साथ किसान सब्जियों की खेती भी कर रहे हैं उसी के साथ में फूलों की खेती में सबसे प्रचलित गेंद की खेती पर किसानों का सबसे ज्यादा रुक है

क्योंकि गेंदे की खेती से किसान अधिक मुनाफा तो काम ही सकते हैं उसी के साथ में यह एक ऐसा फूल है जिसे यदि जमीन पर लगाया जाए तो उसे जमीन की उर्वरक क्षमता और उत्पादन क्षमता में वृद्धि होती है

गंदे की खेती कई तरीके से किसान करते करते हैं जैसे कि किस बेड बनाकर नालियां बनाकर पोली हाउस पद्धति बस रोड पद्धति टेंट हाउस पद्धति और भी कुछ अन्य तरह की पद्धतियां होती है..Marigold Varieties

गंदे की खेती की जो किसान अपनाते हैं और एक काफी अच्छा उत्पादन लेते हैं लेकिन खेती में सबसे महत्वपूर्ण खेती करने का तरीका ही नहीं उसी के साथ में सिंचाई उर्वरक बीज उपचार और खरपतवार का नियंत्रण होता है और सबसे महत्वपूर्ण यदि कोई चीज ध्यान रखने लायक है तो वहां है वैरायटी यदि फसल की सही वैरायटी का किस चुनाव नहीं करते हैं

तो किसानों को उसे तरह का उत्पादन नहीं मिल पाता है जिसकी वह अस करते हैं भारतीय बागवानी अनुसंधान बेंगलुरु के द्वारा एक ऐसी गेंदे की वैरायटी का निर्माण किया गया है जिसकी कीमत है एक लाख रुपए किलो

आरका भानू वैरायटी क्या है | Marigold Varieties

आरका भानू गेंदे की वैरायटी खास करके बिहार के लिए उपयुक्त बताई जा रही है इस वैरायटी को विकसित भारतीय बागवानी अनुसंधान बेंगलुरु के वैज्ञानिकों द्वारा की गई है

इस प्रशिक्षण में यह पता चला कि यह हल्के पीले रंग के गंदे हैं जो की बाजार में अधिकांश पसंद किए जाते हैं बाजार विशेषज्ञों का यह कहना है कि इस किस्म के मेरीगोल्ड की कीमत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अधिक रहने वाली है यानी कि भारत के पड़ोसी राज्य जहां पर इस गेंडे को निर्यात किया जा सकता है..Marigold Varieties

वहां पर भी इसकी डिमांड रह सकती है और यदि घरेलू स्तर पर भी देखें तो बाजार में इस तरह का गेंदा काफी पसंद किया जाता है और वैज्ञानिकों का कहना है कि यहां खास वैरायटी किसानों को कम समय में अधिक उत्पादन देगी इससे किसान अधिक लाभ कम समय में ही कमा सकते हैं

ट्रेलर में मिला उम्मीद से ज्यादा उत्पादन | Marigold Varieties

इस वैरायटी का परीक्षण करने के लिए पूर्वी चंपारण कृषि विज्ञान केंद्र में सबसे पहले इस बीच की खेती प्रारंभ हुई और इसमें शानदार रिजल्ट सामने आ रहे हैं पेपर कोटी स्थित पंडित दीनदयाल एग्रीकल्चर कॉलेज में इस बीच का परीक्षण किया गया और इसकी खेती की गई

उसी के साथ में पूर्व सैनिक राजेश कुमार द्वारा भी इस खास मेरीगोल्ड की खेती की गई जिसमें सामने आया है कि औसतन जो प्रमुख पुरानी वैरायटी है वह उत्पादन देती है उससे काफी शानदार इसका उत्पादन रहा है बाजार में डिमांड भी इस तरह के फूलों की ज्यादा है और किस बेशक इस बीच को खरीद के खेती कर सकते हैं

Marigold Varieties | लेकिन इसकी कीमत ज्यादा होने के कारण किसान इस बीच को लेने में झिझक रहे हैं आगामी दिनों में यदि इसका मांस प्रोडक्शन होता है तो किसानों को कुछ राहत मिल सकती है

और इसकी कीमतों में कुछ गिरावट हमें देखने को मिल सकती है हालांकि एक बार यदि कोई कर्जन इस खास वैरायटी का बीज खरीद लेते हैं तो उन्हें दोबारा बीज लेने की कोई आवश्यकता नहीं होती है यदि वह प्रोडक्शन से ही बी निर्माण का कार्य कर सके तो

नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखता है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

यहां भी पड़े =: गेहूं पंजीयन पर ले जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो पछताना पड़ेगा जरूर पड़े !

यहां भी पड़े =: अब सरकार खुद देगी गन्ने की सबसे उन्नत बीज की किस्म पर भारी सब्सिडी जल्दी करें आवेदन !

.किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

यहां भी पड़े =: 2025 में भारत में पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर हो गया लॉन्च जाने इसके फीचर्स और कीमत !

यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !

यहां भी पड़े  =: SBI दे रहा किसानों को 1 लाख 60 हजार का लोन बिना गारंटी के जाने पूरी प्रक्रिया !

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े 

Leave a Comment