Mandi Update : बारशी और ललितपुर व्यापार में चना मूंग गेहूं आदि की स्थिति जाने
बार्शी और ललितपुर में विभिन्न फसलों की कीमतें और आवक का विवरण निम्नलिखित है:
*बार्शी मंडी भाव (BARSHI)*
– तुवर (TUAR)
– सफेद (WHITE): 8500-8700 रुपये प्रति क्विंटल
– परभणी (PRABHANI): 8000 रुपये प्रति क्विंटल
– लाल (RED): 8500-9000 रुपये प्रति क्विंटल
– 63 नंबर (NUMBER): 9000 रुपये प्रति क्विंटल
आवक (ARRIVAL): 100 कट्टा
– चना (CHANA)
– कांटा (KANTA): 6000 रुपये प्रति क्विंटल
– चापा (CHAPA): 6300 रुपये प्रति क्विंटल
आवक (ARRIVAL): 100 कट्टा
– उड़द (URAD): 5500-7100 रुपये प्रति क्विंटल
आवक (ARRIVAL): 300 कट्टा
– मूंग (MUNG): 6000-7100 रुपये प्रति क्विंटल
आवक (ARRIVAL): 30 कट्टा
*ललितपुर मंडी भाव (LALITPUR)*
– मटर (MATAR)
– मिल क्वालिटी (MILL QUALITY): 3100-3150 रुपये प्रति क्विंटल
– पोलिश (POLISH): 3250-3325 रुपये प्रति क्विंटल
आवक (ARRIVAL): 600-700 क्विंटल
– हरी मटर (GREEN MATAR): 10000-13000 रुपये प्रति क्विंटल
आवक (ARRIVAL): 60-70 क्विंटल
– उड़द (URAD): 5200-7500 रुपये प्रति क्विंटल
आवक (ARRIVAL): 600-700 क्विंटल
– मसूर
– मोटी (LENTIL LARGE): 5800-5950 रुपये प्रति क्विंटल
– छोटी (SMALL): 6100-6150 रुपये प्रति क्विंटल
आवक (ARRIVAL): 200-250 क्विंटल
– मूंग (MUNG NEW): 5800-6600 रुपये प्रति क्विंटल
आवक (ARRIVAL): 150 क्विंटल
– चना (CHANA): 5500-5900 रुपये प्रति क्विंटल
आवक (ARRIVAL): 100-150 क्विंटल
नोट: किसान साथियों की जानकारी हमने आपको दी है कि इंटरनेट के ली गई है कृपया अपनी व्यापार अपना विवेक पर करें धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com