किसान भाई अगर आप मसूर की फसल सूखने (Lentil crop disease) के कारण चिंतित है तो आइए आज हम बताते हैं आपको कैसे आप इससे निजात पा सकते हैं..
Lentil crop disease : अब मसूर नहीं सुखेगी देगी जबरदस्त पैदावार जाने वैज्ञानिक तरीका क्या है ! किसान साथियों यदि आप भी काफी समय से मसूर की खेती कर रहे हो तो आप भी देख पा रहे होंगे कि अब मसूर की पैदावार उसे तरह नहीं हो रही है जो पहले होती थी अब मसूर का उत्पादन भी घटा है और मसूर उखाड़ने सूखने और उत्पादन कम आने की समस्या हमें देखनी को मिल रही है Lentil crop disease
इन सब का कारण है कुछ मसूर में होने वाले प्रमुख रोग जैसे कि रतुआ रोग उठका रोग पावडरी मिल्ड्यू रोग जो की मसूर में सबसे प्रमुख और सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाले रोग हैं उनके बारे में पूरी जानकारी उनके लक्षण क्या होते हैं और इसे हम मसूर को कैसे बचा सकते हैं क्या आपको हमारे इस आर्टिकल में आगे देखने को मिलेगा ! व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
रतुआ रोग (Rust Disease) यह रोग मसूर की फसल में होने वाला एक प्रमुख रोग है जो काफी नुकसान पहुंचता है
इसके प्रमुख लक्षण निम्न है
पत्तियों पर लाल-भूरे रंग के धब्बे दिखाई देते हैं।
पत्तियों के नीचे की ओर लाल-भूरे रंग के पाउडर जैसे धब्बे दिखाई देते हैं।
पत्तियों का रंग पीला हो जाता है और वे झुलस जाती हैं।
इस रोग का प्रबंध कैसे करें
1. फसल की नियमित निगरानी करें।
2. रोग प्रतिरोधी किस्मों का चयन करें।
3. फसल में नाइट्रोजन की अधिक मात्रा न डालें।
4. फसल में कार्बेन्डाजिम या मैनकोजेब जैसे फफूंदनाशकों का छिड़काव करें।
5. फसल में स्ट्रोबिलुरिन जैसे फफूंदनाशकों का छिड़काव न करें, क्योंकि इससे रोग का प्रकोप बढ़ सकता है।
उकठा रोग (Wilt Disease) यहां रोगा भी मसूर की फसल में काफी नुकसान पहुंचा सकता है
1. पौधों की पत्तियां पीली हो जाती हैं और झुलस जाती हैं।
2. पौधों का तना सूख जाता है और पौधा मर जाता है।
3. पौधों की जड़ें सड़ जाती हैं।
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
Lentil crop disease || प्रबंधन कैसे करें ?
1. फसल की नियमित निगरानी करें।
2. रोग प्रतिरोधी किस्मों का चयन करें।
3. फसल में पानी का संतुलित उपयोग करें।
4. फसल में कार्बेन्डाजिम या मैनकोजेब जैसे फफूंदनाशकों का छिड़काव करें।
5. फसल में ट्राइकोडर्मा जैसे जैविक फफूंदनाशकों का छिड़काव करें।
पावडरी मिल्ड्यू रोग (Powdery Mildew Disease) क्या है इस रोग के प्रमुख लक्षण
1. पत्तियों पर सफेद पाउडर जैसे धब्बे दिखाई देते हैं।
2. पत्तियों का रंग पीला हो जाता है और वे झुलस जाती हैं।
3. पत्तियों के नीचे की ओर सफेद पाउडर जैसे धब्बे दिखाई देते हैं।
यहां भी पड़े =: पशुपालन के लिए सरकार दे रही है लोन 50% सब्सिडी पर !
कैसे करें इस रोग का प्रबंधन Lentil crop disease
1. फसल की नियमित निगरानी करें।
2. रोग प्रतिरोधी किस्मों का चयन करें।
3. फसल में नाइट्रोजन की अधिक मात्रा न डालें।
4. फसल में कार्बेन्डाजिम या मैनकोजेब जैसे फफूंदनाशकों का छिड़काव करें।
5. फसल में स्ट्रोबिलुरिन जैसे फफूंदनाशकों का छिड़काव न करें, क्योंकि इससे रोग का प्रकोप बढ़ सकता है।
इन रोगों के प्रबंधन के लिए फसल की नियमित निगरानी करना और रोग प्रतिरोधी किस्मों का चयन करना महत्वपूर्ण है। इसके अलावा, फसल में नाइट्रोजन की अधिक मात्रा न डालना और फफूंदनाशकों का छिड़काव करना भी महत्वपूर्ण है।
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
फसल चक्र का रखें अवश्य ध्यान
यदि आपकी मसूर में भी सूखने( Lentil crop disease)जैसी समस्या देखने को मिल रही है तो आप फसल चक्र का अवश्य ध्यान रखें जिसमें आपको जिस भूमि पर आप इस वर्ष मसूर की खेती कर रहे हैं उसे पर अगली वर्ष हमें मसूर जैसी दाहलन फसल की खेती नहीं करनी है और आप उसे भूमि में जीवामृत जैसे जैविक खाद का प्रयोग अवश्य करें जिससे मिट्टी में मौजूद केंचुए एवं लाभदायक बैक्टीरिया को पोषण प्रदान हो सके
जुताई का रखें अवश्य ध्यान
किसान साथियों हमें गर्मियों में जिस भूमि में हम मसूर की बुवाई करने वाले हैं उसकी गहरी जुताई करनी है और उसे एक महीने के लिए छोड़ देना है उसके बाद आप जैविक उर्वरक का इसमें उपयोग कर सकते हैं जो पशुओं से मिलता है यानी कि गोबर खाद का इस्तेमाल खेत में करने से आपको यह समस्या में काफी हद तक कमी देखने को मिलेगी
किसान साथियों यहां सब दवा का छिड़काव करते समय आप आपके क्षेत्र के किसी शिक्षक को आपके खेत का एक बार प्रमाण आवश्य करवाई और उनसे सलाह ले : Lentil crop disease
यहां भी पड़े =: किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं
यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com