Lek ladki yojana online apply : एक लड़की योजना 2024 का आवेदन कैसे करें घर बैठे मोबाइल से

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lek ladki yojana online apply एक लड़की योजना 2024 का आवेदन कैसे करें घर बैठे मोबाइल से  महाराष्ट्र सरकार ने बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है उसी में से एक लेक लड़की योजना 2024 भी एक कल्याणकारी योजना है इस योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार लड़कियों को उनके जन्म से लेकर उनके 18 साल तक का होने पर 1 लाख एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि उनकी पढ़ाई के लिए देगी यदि आपको भी इस योजना का आवेदन करना है तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम इस योजना की संपूर्ण डिटेल आपके लिए लेकर आए हैं जैसे की योजना का आवेदन कैसे करना है क्या पात्रता इस योजना का आवेदन करने के लिए है एवं किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी

लेक लड़की योजना 2024 (Lek ladki yojana 2024 online apply )

महाराष्ट्र सरकार ने एक कल्याणकारी योजना की शुरुआत 2023 में की थी कि योजना का नाम उन्होंने रखा था एक लड़की योजना श इस योजना के तहत बेटियों को उनके जन्म से लेकर उनके 18 साल होने तक 1 लाख ₹1000 की वित्तीय सहायता सरकार की तरफ से दी जाती है जब बेटी का जन्म होता है तब उसे ₹5000 की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है इस योजना का लाभ पीले और नंरगी कार्ड धारक इस योजना के तहत आवेदन कर पाएंगे जब बेटी स्कूल जाने लग जाएगी उसे समय पर सरकार की तरफ से उसे ₹4000 की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी एवं छठी कक्षा में आने पर सरकार की तरफ से ₹6000 दिए जाएंगे 11वीं कक्षा में पहुंचने पर बेटियों के खाते में ₹11000 की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी और जब वह बेटी 18 साल की हो जाएगी जब उसके अकाउंट में 75000 की आर्थिक सहायता राशि सरकार की तरफ से दी जाएगी ऐसे कुल मिलाकर सरकार बेटियों के खातों में एक लाख के ₹1000 की वित्तीय सहायता राशि पहुं चाएगी

लेक लड़की योजना 2024 ( Lek ladki yojana 2024) उद्देश्य क्या है ?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को आत्मनिर्भ एवं सशक्त बनाना है और उनके जन्म से लेकर उनके शिक्षा पूरी होने तक में आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना है सरकार इस योजना के तहत 5 किस्तों में बेटियों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करेगी जिसकी घोषणा बजट में वित्त मंत्री देवेंद्र सिंह ने की थी इस योजना से प्रदेश की लड़कियों को काफी फायदा होगा

लेक लड़की योजना 2024 (Lek ladki yojana) लाभ एवं विशेषता

(1) आर्थिक रूप से परिवार कमजोर है और उसमें बालिका का जन्म हुआ है तो उन्हें जन्म के समय ₹5000 की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी

(2) जब लड़की पहली कक्षा में स्कूल में प्रवेश लगी तब उसे ₹4000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी

(3) जब बालिका छठवीं कक्षा में आ जाएगी उसे समय उन्हें ₹6000 की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी

(4) 11वीं कक्षा में प्रवेश करने पर ₹8000 बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे

(5) जब बालिका 18 साल की हो जाएगी उसे समय उसे 75000 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी जिस वह उच्च शिक्षा प्रदान कर सके

(Lek ladki yojana )लेक लड़की योजना 2024 आवेदन करने के लिए क्या पात्रता है ?

(1) इस योजना का लाभ लेने के लिए महाराष्ट्र के मूल निवासी होना अनिवार्य है

(2) इस योजना के लिए पीले एवं लाल रंग के बीपीएल कार्ड धारक पात्र हैं

(3) इस योजना का लाभ केवल बेटियों को दिया जाएगा

(4) इस योजना का पूरा लाभ 18 साल की बेटियों को मिलेगा

(5) इस योजना का आवेदन करने के लिए परिवार की मासिक आय ₹15000 से कम होना चाहिए

लेक लड़की योजना 2024 (Lek ladki yojana ) आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड माता-पिता का
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र माता-पिता का
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र माता-पिता का
  • पासपोर्ट साइज फोटो माता-पिता के
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता

लेक लड़की योजना 2024 (Lek ladki yojana ) के तहत आवेदन कैसे करें ?

लेक लड़की योजना की घोषणा महाराष्ट्र सरकार ने बजट 2023-24 में की थी लेकिन अभी तक इस योजना को लागू नहीं किया गया है यदि यह योजना जब लागू होगी इसकी ऑफिशल वेबसाइट आएगी उसे पर इसका आवेदन होगा और ऑफलाइन माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्र एवं इसके केंद्र बनाकर इसका आवेदन किया जाएगा लेकिन फिलहाल अभी तक इस योजना का आवेदन फॉर्म नहीं खुलकर आया है जैसे ही कोई जानकारी आएगी हमारी वेबसाइट के माध्यम से हम पहुंच जाएंगे

नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखता है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम

Leave a Comment