दोस्तो मोहन यादव ने आखिरकार कर दिया ऐलान पहले 1500 फिर 3000 मिलेंगे (Ladli Behana Scheme) जाने कब से..
लाडली बहना योजना को लेकर कई सवाल अभी मध्य प्रदेश की महिलाओं के बीच में थे जैसे की लाडली बहना योजना क्या बंद हो सकती है ?जो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने घोषणा की थी की लाडली बहना के तहत मिलने वाली राशि को 3000 तक बढ़ाई जाएगी !उसे पर अभी क्या जानकारी है ?
उसी के साथ में लाडली बहनों को क्या अतिरिक्त कुछ लाभ इस योजना में अब मिलना प्रारंभ होगा ऐसे कई सवाल जो कि मध्य प्रदेश की महिलाओं को विचलित कर रहे हैं
इस पर आज हम चर्चा करेंगे और वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बहना को क्या सौगात दी इस पर भी चर्चा करने वाले हैं तो आर्टिकल आपके लिए काफी लाभदायक रहेगी अंत तक अवश्य पड़े !
मुख्यमंत्री ने दी कई बड़ी सौगात इस कार्यक्रम में
26 तारीख दिन शनिवार मध्य प्रदेश वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सतना जिले में आयोजित मातृशक्ति उत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सतना जिले को एवं लाडली बहना योजना की लाभार्थियों को कई बड़ी सौगात दी और कई महत्वपूर्ण जानकारी उन्होंने लाडली बहना योजना को लेकर भी दी है जिस पर आज हम बात करने वाले हैं
27वीं किस्त के साथ-साथ यहा अतिरिक्त लाभ मिलेगा महिलाओं को
अगस्त माह की 27वीं किस्त लाडली बहनों को 10 अगस्त के आसपास मिलने वाली है लेकिन इस किस्त में कुछ खास महिलाओं के लिए रहने वाला है यह ऐसे महीने में आ रही है इसमें राखी जैसा महोत्सव भी रहेगा Ladlibahanascheme
जिससे यह क़िस्त महिलाओं के लिए खास हो जाती है इसलिए सुमन राशि की तौर पर मध्य प्रदेश सरकार लाडली बहनों को ₹250 का अतिरिक्त लाभ देने वाली है यानी की लाडली बहना योजना की 27वीं किस्त 1250 रुपए की जगह ₹1500 की रहने वाली है और लाडली बहनों को इस महीने ₹1500 की सौगात मिलने वाली है
दीपावली से महिलाओं को मिलने लगेंगे ₹1500 ?
Ladli Behana Yojana | मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के अनुसार लाडली बहनों को योजना के तहत अभी 1250 रुपए प्रतिमाह वितरित किए जा रहे हैं लेकिन इस राशि में जल्दी वृद्धि होने वाली है
हालांकि अगस्त महीने की किस्त 1250 की जगह ₹1500 की आएगी लेकिन यह एक परमानेंट वृद्धि नहीं है यह सिर्फ अगस्त महीने में ही मिलने वाली है इसके पश्चात लाडली बहनों को 1250 रुपए की जगह ₹1500 दीपावली से मिलना प्रारंभ होंगे
यानी कि दीपावली से लाडली बहनों को₹1500 प्रतिमाह राज्य सरकार की तरफ से वितरित किए जाएंगे
कब से मिलेंगे लाडली बहनों को ₹3000 प्रति महीने ?
लामुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के अनुसार लाडली बहनों योजना की जब शुरुआत की गई थी उसे समय पर यह जानकारी दी गई थी की लाडली बहना योजना की₹3000 प्रति माह तक जाएगी
लेकिन अभी महिलाओं इस कथन की कोई जानकारी नहीं दी गई थी लेकिन सतना जिले में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस प्रश्न पर से भी पर्दा उठा दिया
उन्होंने इस कथन की जानकारी देते हुए बताया है कि लाडली बहनों को ₹3000 प्रतिमाह वर्ष 2028 से मिलना प्रारंभ हो जाएगा एवं योजना में अभी तक कोई अतिरिक्त बदलाव नहीं किया गया है जो पत्रा महिलाएं हैं उन्हें निरंतर लाभ मिलता रहेगा Ladli Behana Yojana
योजना संबंधित आधिकारिक वेबसाइट
https://cmladlibahna.mp.gov.in/
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabha

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com