यहां राज्य सरकार कृषि यंत्रों पर सीधे 50% की सब्सिडी (Krishi Yantra Subsidy) दे रही है जल्दी करें आवेदन जाने पूरी प्रक्रिया…
Krishi Yantra Subsidy : मल्टी क्रोप थ्रेशर रोटावेटर सहित 10 कृषि यंत्रों पर सीधे मिलेगी 50% सब्सिडी आवेदन शुरू जाने कैसे और कहां करें आवेदन!किसान साथियों देश भर में किसानों को सस्ती दरों पर और उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए सरकार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना चल रही है जिससे किसानों को काफी लाभ हो रहा है और किसान सस्ते दारो पर कृषि यंत्रों की खरीदी कर रहे हैं
इसी कड़ी में राज्य सरकार एक योजना के तहत किसानों को मल्टी क्रोप थ्रेशर मशीन रोटावेटर और अन्य 10 कृषि यंत्रों पर₹100000 तक का अनुदान यानी की 50% तक की सब्सिडी प्रदान कर रही है तो आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से
किसान साथियों देश भर में किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी सरकार की तरफ से मुहिया कराई जा रही है इस योजना को के अलग-अलग नाम से देश भर में चलाया जा रहा है इसी कड़ी में राजस्थान सरकार भी एक योजना लेकर आई है इस योजना के तहत मल्टी क्रॉप थ्रेसर रोटावेटर और अन्य 10 कृषि यंत्रों पर सरकार 50% का अनुदान किसानों को पहुंचाएगी
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
जो किसानों के लिए काफी लाभदायक है और किसानों को यह काफी मदद करेगा कृषि यंत्रों की खरीदी करने में क्योंकि किसान साथियों आप सभी भालीवती यह जानते होंगे कि कृषि यंत्रों की सहायता से खेती के कामों में काफी सहूलियत किसानों को हो जाती है और किसानों का काफी समय भी कृषि यंत्रों की वजह से बचता है
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
लेकिन दिन ब दिन कृषि यंत्रों के रेट बढ़ते जा रहे हैं तो किसानों को कृषि यंत्र खरीदने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आए और उनकी आर्थिक स्थिति पर भी इसका कोई प्रभाव नहीं पड़े इसी को देखते हुए सरकार पूरे भारत में कृषि यंत्र सब्सिडी योजना चल रही है उसी के तहत राजस्थान सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है कहां से कर सकते हैं कृषि यंत्र सब्सिडी योजना का आवेदन जानते हैं Krishi Yantra Subsidy
Krishi Yantra Subsidy रोटावेटर और मल्टी क्रोप थ्रेशर सहित अन्य 10 कृषि यंत्रों पर अनुदान
krishi yantra subsidy last date rajasthan : किसान साथियों रोटावेटर और ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि यंत्रों पर 50% तक का अनुदान राजस्थान सरकार की तरफ से अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के किसानों को दिया जा रहा है
जबकि अन्य वर्ग के किसानों को रोटावेटर एवं अन्य कृषि यंत्रों पर 40% तक की सब्सिडी सरकार की तरफ से प्रदान की जा रही है यह सब्सिडी राशि उनकी बीएचपी क्षमता और अन्य कुछ चीजों पर निर्भर करेगी krishi yantra subsidy portal
यहां भी पड़े =: इन दो कृषि यंत्रों की सब्सिडी के लिए फिर बढ़ाई अंतिम तिथि बाकी अन्य यंत्रों के लिए होगी लॉटरी जारी !
krishi yantra subsidy सब्सिडी की संपूर्ण जानकारी किस प्रकार है
1. रोटावेटर सब्सिडी :- कृषि यंत्र रोटावेटर जिस पर Sc/st/लघु और सीमांत एवं महिला कृषक को लागत का 50% यानी की 42000 से लगाकर ₹54000 तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा उसी के साथ में अन्य वर्ग के किसानों को 34000 से लगाकर 42300 तक का अनुदान दिया जाएगा
2. मल्टी क्रोप थ्रेशर सब्सिडी योजना :- कृषि यंत्र मल्टी क्रोप थ्रेशर जिस पर Sc/st/लघु और सीमांत एवं महिला कृषक को लागत का 50% यानी की 30000 से लगाकर अधिकतम ₹100000 तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा उसी के साथ में अन्य वर्ग के किसानों को 25000 से लगाकर अधिकतम 80000 तक का अनुदान दिया जाएगा
3. सीड ड्रिल सब्सिडी योजना :- कृषि यंत्र सीड ड्रिल जिस पर Sc/st/लघु और सीमांत एवं महिला कृषक को लागत का 50% यानी की 15000 से लगाकर अधिकतम 28000 तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा उसी के साथ में अन्य वर्ग के किसानों को 12000 से लगाकर अधिकतम 22400 तक का अनुदान दिया जाएगा
4. कृषि यंत्र डिस्क प्लाऊ (डिस्क हैरो) :- कृषि यंत्र डिस्क हैरो जिस पर Sc/st/लघु और सीमांत एवं महिला कृषक को लागत का 50% यानी की 20000 से लगाकर अधिकतम 50000 तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा उसी के साथ में अन्य वर्ग के किसानों को 16000 से लगाकर 40000 तक का अनुदान दिया जाएगा
5. रिज फरो प्लांटर सब्सिडी योजना :- कृषि यंत्र रिज फरो प्लांटर पर Sc/st/लघु और सीमांत एवं महिला कृषक को लागत का 50% यानी की 30000 से लगाकर अधिकतम 75000 तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा उसी के साथ में अन्य वर्ग के किसानों को 24000 से लगाकर 60000 तक का अनुदान दिया जाएगा
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
6. कृषि यंत्र चिजल प्लाऊ सब्सिडी योजना :- कृषि यंत्र चिजल प्लाऊ जिस पर Sc/st/लघु और सीमांत एवं महिला कृषक को लागत का 50% यानी की 10000 से लगाकर अधिकतम 20000 तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा उसी के साथ में अन्य वर्ग के किसानों को 8000 से लगाकर 16000 तक का अनुदान दिया जाएगा
नोट:- बाकी सभी कृषि यंत्रों पर अनुदान सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाईजेशन (SMAM) के प्रावधान के अनुसार तय किया जाएगा
यहां भी पड़े =: अब इस कृषि यंत्र पर सरकार दे रही भारी सब्सिडी जाने आवेदक प्रक्रिया !
krishi yantra subsidy योजना की क्या पात्रता है
आवेदक किसान के पास स्वयं के नाम पर जमीन होना अनिवार्य है अविभाजित परिवार की स्थिति में आवेदक का नाम राजस्व रिकॉर्ड में होना अनिवार्य है
जो कृषि यंत्र ट्रैक्टर से चलते हैं उनके अनुदान के लिए ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन आवेदक के नाम पर होना अनिवार्य है
इस योजना के तहत आवेदक किसी एक ही कृषि यंत्र पर सब्सिडी ले सकता है और विभाग के किसी अन्य योजना का लाभ प्राप्त प्राप्त नहीं ले रहा हो जो अनुदान प्रधान करती हो
यहां भी पड़े =: कृषि उपकरण खरीदने पर 50% की सब्सिडी आज ही करें आवेदन !
कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत आवेदन कैसे करें
Krishi Yantra Subsidy | किसान इस अनुदान योजना का आवेदन अपने नजदीकी ई किसान मित्र केंद्र जाकर जनधारक नंबर के माध्यम से काफी आसानी से करवा सकते हैं
किसान इस योजना के तहत आवेदन करने के बाद आवेदन फार्म को ऑनलाइन जमा करके रशीद को ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकते हैं
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net
यहां भी पड़े =: खुशखबरी : कृषि यंत्र सब्सिडी की लॉटरी रिजल्ट आया !
यहां भी पड़े =: पशुपालन के लिए सरकार दे रही है लोन 50% सब्सिडी पर !
यहां भी पड़े =: =: किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं
यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com