ken Betva River Link Project : 44600 करोड़ को आज मोदी जी ने दी मंजूरी मध्य प्रदेश के 10 और उत्तर प्रदेश के चार जिले को मिलेगा फायदा जाने डीटेल्स !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के लाखों किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ 44 600 करोड़ की परियोजना को आज मोदी जी ने दी हरी झंडी पड़े पूरी डिटेल्स…

ken Betva River Link Project : किसान भाइयों के जीवन में सबसे ज्यादा दैनिक जीवन में उनकी रोजी-रोटी को पूरा करने के लिए खेती ही एकमात्र संसाधन है और खेती के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है वहां है सिंचाई की उपलब्धता व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

किसान भाई इसी संदर्भ में आज अटल बिहारी वाजपेई के जन्म जयंती पर आज माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने केन बेतवा लिंक परियोजना की आधारशिला रखी : ken Betva River Link Project

किसान भाइयों केन बेतवा लिंक परियोजना के माध्यम से मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र एवं उत्तर प्रदेश के 10 जिलों को सिंचाई का लाभ मिलेगा

दोस्तों यहां सौगात माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नदी जोड़ो अभियान के सपने को पूरा करने के लिए आज उनकी जन्म जयंती के अवसर पर केन बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास किया

दोस्तों (ken Betva River Link Project) केन बेतवा लिंक परियोजना के माध्यम से बुंदेलखंड को जल संकट से राहत तो मिलेगी इसके अलावा वहां रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और किसानों को सिंचाई की पर्याप्त आवश्यकता की पूर्ति भी होगी

ken Betva River Link Project || दोस्तों इस परियोजना के माध्यम से मध्य प्रदेश ही नहीं उत्तर प्रदेश के 10 जिले भी संचित होंगे इस परियोजना के माध्यम से 221 किलोमीटर लंबी नहर जोकि के नदी का पानी बेतवा नदी में मिलेगा और इस परियोजना से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के लगभग 65 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा होगा इन प्रदेश के सभी लोगों को पेयजल की आपूर्ति भी होगी खासकर गर्मी में बुंदेलखंड क्षेत्र में पेयजल पानी की काफी कमी आ जाती है जिसकी पूर्ति इसके माध्यम से अब हो सकेगी

केन बेतवा लिंक परियोजना ken Betva River Link Project क्या है इसका कब फायदा किसानों को हो सकेगा इसकी आधारशिला क्या है कब तक यह योजना सरकार हो जाएगी यह सब कुछ आपको बताते हैं…

केन बेतवा लिंक परियोजना के बारे में जाने

  • केंद्र बेतवा लिंक परियोजना की मंजूरी राशि –: 44605 करोड़ का प्रोजेक्ट
  • केंद्र और राज्य का हिस्सा –: केंद्र का 90% हिस्सा वही राज्य का 10% राशि का अंशदान होगा
  • समय अवधि –: 8 साल में प्रोजेक्ट का कार्य पूरा होगा

केन बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत बनने वाला सोलर पावर सिस्टम!

किसान भाईयों ken Betva River Link Project इस परियोजना के मध्यमा से 103 मेगा वाट हाइड्रो पावर तथा 27 मेगा वाट सोलर पावर बनेगा जिसके लिए केन नदी पर दो डैम बनेंगे दो टनल छतरपुरा जिले के खजुराहो से 28 किलोमीटर दूरी पर दो धन गांव में के नदी पर एक बांध बनाया जाएगा इसी पर दो टनल और पावर हाउस बनाया जाएगा

इसके अलावा डोड़न दम से छतरपुर टीकमगढ़ झांसी और निवाड़ी जिले के गांव से होते हुए एक नहर का पानी बरुआ सागर के करीब परिछा के ऊपरी भाग में छोड़ा जाएगा..ken Betva River Link Project

केन बेतवा लिंक परियोजना से इस तरह मिलेगा फायदा

दोस्तों केन बेतवा लिंक परियोजना के से मध्य प्रदेश के 10 एवं उत्तर प्रदेश के चार जिलों को सूखाग्रस्त स्थिति से राहत मिलेगी इसके अलावा नदियों को आपस में जोड़ने से बुंदेलखंड में भी सुख की स्थिति में कमी आ जाएगी

केन बेतवा लिंक परियोजना ken Betva River Link Project के माध्यम से बुंदेलखंड के क्षेत्र में कुआ तालाब ट्यूबवेल पर निर्भरता रहती है कभी-कभी रवि की फसल को बारिश की कमी क्या भाव में खेती कर पाना मुश्किल होता है अब इस परियोजना के माध्यम से किसानों कोग्राउंडवाटर स्थानीय वाटर लेवल पर आश्रित ना होकर के स्थाई सिंचाई की व्यवस्था हो सकेगी |

यहां भी पड़े =:PM Awas Scheme 2.0 : पीएम आवास योजना का नया चरण शुरू चूक न जाए इस बार !

ken Betva River Link Project 2024 | विशेषज्ञों का यहां भी मानना है कि पन्ना टाइगर रिजर्व के जल संकट वाले क्षेत्र में भी इस बांध से निर्माण से कई बहुउद्देशी से बांध से न केवल जल संरक्षण में तेजी आएगी बल्कि 103 मेगावाट जल विद्युत का भी उत्पादन हो सकेगा

किसान भाइयों केन बेतवा लिंग परियोजना से लोगों को आर्थिक फायदा भी होगा और खेती किसानी में सिंचाई और पेयजल की उपलब्धता से बुंदेलखंड के लोगों को पेयजल समस्या से निजात मिलेगी और कई अन्य आर्थिक गतिविधि को भी बढ़ावा भी मिलेंगी

केन बेतवा लिंक परियोजना( ken Betva River Link Project )का यह प्रोजेक्ट दो चरण में पूरा हो सकेगा

ken Betva River Link Project || जी हां किसान भाइयों केन बेतवा लिंक परियोजना दो चरण में पूरा हो सकेगा अगर बात करें पहले चरण के अंतर्गत डोड़न नमक बांध बनाया जाएगा यहां बंद पन्ना और छतरपुरा जिले के बॉर्डर पर लगभग के नदी पर 17 मीटर चौड़ा और 2 किलोमीटर लंबा बांध बनाया जाएगा इसी चरण में दो दिन बंद से जल परिवहन के लिए दो सुरंगे भी बनाई जाएगी इनमें एक अपर टनल और एक लोअर टनल होगी

पहले चरण में ही दो दिन बंद से 221 किलोमीटर एक लंबी केन बेतवा लिंक नहर भी निकलेगी नहर से पन्ना छतरपुरा टीकमगढ़ झांसी वाले क्षेत्र लाभान्वित होंगे ken Betva River Link Project 2024-25

वही इस परियोजना के दूसरे चरण में अगर बात करें पूर्ण नदी पर एक लोअर अर्बन कोटा बैराज बिना कंपलेक्स परियोजना के एक सेकंड फेज में होने वाले निर्माण कार्य जो की अभी वर्तमान में प्रगति पर है इनका निर्माण लगभग पूरा होने वाला ही है

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के इन जिले को मिलेगा लाभ

किसान भाइयों केन बेतवा लिंक परियोजना के माध्यम से आगर मध्य प्रदेश की बात करें तो मध्य प्रदेश के छतरपुर पन्ना टीकमगढ़ निवाड़ी दमाहो हो सागर जिले के लोग लाभान्वित होंगे

up ken Betva River Link Project || वहीं अगर बात करें उत्तर प्रदेश के जिले महोबा झांसी बांदा और ललितपुर के लोगो को फायदा पहुंचेगा

केन बेतवा लिंक परियोजना पूरा होने पर 8 लाख 11000 हेक्टर की जमीन सिंचाई। के रूप में सिंचित होंगी और लगभग 62 लाख लोगों को पीने का पेयजल मिलेगा

mp ken Betva River Link Project भाई अगर बात करें बुंदेलखंड में आने वाले उत्तर प्रदेश के 272000 हेक्टर के क्षेत्र में सिंचित होगी और पेयजल की सुविधा भी इसी से मिल पाएगी वही 103 मेगावाट पर बिजली और 27 मेगावाट सौर ऊर्जा भी पैदा हो सकेगी

44605 करोड रुपए की लागत से यहां केन बेतवा लिंक परियोजना के माध्यम से मध्य प्रदेश के 44 लाख और उत्तर प्रदेश के 21 लाख जनता को पेयजल पानी की सुविधा मिल पाएगी वह उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के दोनों राज्यों की लगभग 65 लाख जनता को सीधे तौर पर इसका फायदा मिल पाएगा

मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र को जल संकट से मिलेगा छुटकारा

किसान भाइयों खजुराहो के मेला मैदान पर होने वाले इस आयोजन में कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल भी उपस्थित रहेंगे परियोजना के मूल रूप और अंतिम रूप लेने पर बुंदेलखंड को जल संकट से छुटकारा तो मिलेगा ही साथ में रोजगार के लिए भी नए अवसर प्राप्त होंगे और पलायन भी रुक सकेगा

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के महोबा ललितपुर झांसी बांधा जिले की 59 हजार हैक्टेयर की जमीन को वार्षिक सिंचाई का लाभ प्राप्त होगा इसके अलावा 192000 हेक्टर क्षेत्र में मौजूद सिंचाई का स्तरीकरण किया जाएगा मध्य प्रदेश की 44 लाख एवं उत्तर प्रदेश की जो 21 लाख आबादी को पेयजल की सुविधा भी मिलेगी मध्य प्रदेश के छतरपुरा और पन्ना जिले में के नदी पर यह परियोजना निर्मित की जा रही है ken Betva River Link Project

यहां भी पड़े =: नए साल 2025 से पहले ही नए चने का हुआ श्री गणेश !

सौर परियोजना का लोकार्पण भी आज ही होगा

माननीय प्रधानमंत्री आज खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में स्थापित फ्लोटिंग सौर परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे इस परियोजना के प्रथम चरण में इस वर्ष अक्टूबर माह से पूर्ण क्षमता से विद्युत उत्पादन प्रारंभ हो गया है

परियोजना के अगले चरण में 240 मेगावाट क्षमता के लिए एमपीपिएसीए mppaca से आवश्यक सहमति उपरांत चयनित विकासक सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड से अनुबंध हस्ताक्षरित किया जाना प्रस्तावित अभी है

नर्मदा के ऊपर ओंकारेश्वर पर फ्लोटिंग सो परियोजना को प्रदेश की जनता को सम्मिलित करना और प्रदेश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता ग्रीन ऊर्जा के प्रति सरकार के सात प्रयास को प्रदर्शित करता हुआ नजर आता है

अगर बात करें ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना के पहले चरण में तो यहां अक्टूबर में शुरू हो चुका है

कई अन्य सौगात भी आज प्रधानमंत्री (pm modi )जी ने दी है

इसके अलावा प्रधानमंत्री आज 1153 अटल ग्राम सुशासन भावनाओं का भी भूमि पूजन कर प्रथम किसका वितरण भी करेंगे प्रदेश की 23000 ग्राम पंचायत में से भवन विहीन जीवन भवन और अनुपयोगी 2500 ग्राम पंचायत को नवीन भवन की स्वीकृति के लिए आज चिन्हित भी किया जाएगा और प्रारंभिक चरण में 1153 नवीन पंचायत भवनों के लिए 437.62 करोड रुपए के कार्य आज स्वीकृति प्रदान करेंगे

यहां भी पड़े =: किसान दिवस 2024 के अवसर पर जाने किसानों के लिए पांच बेहतरीन सरकार की स्कीम 

भाव और तेजी मंदी  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

Leave a Comment