2491 करोड़ की लागत से बनने जा रही है सिंचाई परियोजना एमपी के 185 गांव को मिलेगा पर्याप्त सिंचाई का पानी पड़े पूरी खबर !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

किसान साथियों मध्य प्रदेश के चार तहसील के 185 गांव को मिलेगा सिंचाई(Irrigation project 2025)का पर्याप्त पानी किसानों को होगा दुगना फायदा आई बताते हैं सब कुछ विस्तार से

Irrigation project 2025 : किसान साथियों यह बात अब भली भाती जानते होंगे कि यदि किसान के खेत पर सिंचाई की उत्तम व्यवस्था है तो उत्पादन में हमें वृद्धि देखने को मिलती है यदि पानी की एक अच्छी व्यवस्था हो तो किसान एक से ज्यादा फसलों की खेती कर सकते हैं और ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं ऐसे समय पर भी वह खेती कर सकते हैं

जिस समय पर बारिश नहीं होती हो और किसान कुछ ऐसी फसल को उगा सकते हैं जो ज्यादा मुनाफा किसानों को देती हो जैसे की बागवानी और फूलों की खेती लेकिन के कई जगह पर हमें ऐसा देखने को मिलता है कि वहां का ग्राउंड लेवल वाटर काफी कम होता है और वहां पर किसानों को सिंचाई के लिए उत्तम पानी की व्यवस्था कम होती है तो

किसान साथियों इसी दिक्कत को देखते हुए किसानों की परेशानी दूर करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार दो बड़ी सिंचाई परियोजना की शुरुआत कर रही है इन दो बड़ी सिंचाई परियोजनाओं की कुल लागत 2491 करोड रुपए रहेगी किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

मध्य प्रदेश सरकार की इन परियोजनाओं से लाखों किसानों को सीधा लाभ होगा और उनके उत्पादन में भी काफी वृद्धि देखने को मिलेगी उसी के साथ में किसानों की आय पर भी इस चीज का सीधा-सीधा प्रभाव आएगा क्योंकि यदि किसानों को सिंचाई के लिए एक उत्तम व्यवस्था मिलेगी तो वह ऐसी फसलों की खेती करेंगे जो कि ज्यादा मुनाफा किसानों को कम कर देगी इन दोनों परियोजनाओं के बारे में विस्तार से आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं!

सिंचाई परियोजना(Irrigation project 2025) :- किसान साथियों सिंचाई का रकबा बढ़ाने के लिए सरकार कई प्रकार की योजनाएं और प्रोजेक्ट चल रही है इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने 11 जनवरी को सेंधवा कृषि उपज मंडी परिसर में हुए एक कार्यक्रम में दो अहम सिंचाई परियोजनाओं के बारे में बताया और उनकी घोषणा की बड़वानी जिले की दो प्रमुख परियोजना सेंधवा और निवाली उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन भी किया ।

सिंचाई का रकबे को लेकर डॉक्टर मुख्यमंत्री ने कुछ अहम बातें कहीं उन्होंने कहा है कि सिंचाई के रखबे में कुछ समय में काफी अच्छी वृद्धि हमें देखने को मिली है 2003 में प्रदेश का सिंचाई रखबा तीन लाख हेक्टेयर था जिसमें अब कुल वृद्धि 47 लाख हेक्टेयर की हुई है यानी की 50 लाख हेक्टेयर जमीन का लगभग रकबा बड़ा है और उनका लक्ष्य की 2028 तक एक करोड़ हेक्टेयर जमीन को सिंचाई युक्त पानी माहिया कराया जाए

यहां भी पड़े =:  इस राज्य सरकार ने कृषि यंत्र सब्सिडी तहत अनुदान देना शुरू किया जाने, किसानों को 2000 का अतिरिक बोनस 

सेंधवा सिंचाई परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी !

सेंधवा परियोजना जिले के लगभग 94 गांव को सीधा लाभ देगी यह जिले में 44148.50 हेक्टर जमीन को सीधा सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मुहैया कराएगी इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 1402.74 करोड रुपए है इस परियोजना से सीधा-सीधा 33000 किसानों को लाभ मिलेगा बड़वानी तहसील गांव खेड़ी के पास से नर्मदा नदी पर 2.70 मीटर व्यास वाले पाइप से पानी को नर्मदा के जल का उद्वहन किया जाएगा

Irrigation project 2025 || इस पद्धति में किसानों को खेत को समतल करने की आवश्यकता नहीं रहेगी खेत ड्रिप और स्प्रिंकलर सिस्टम की सहायता से खेत में सिंचाई का काम काफी आसानी से कर पाएंगे और उत्पादन में वृद्धि ले पाएंगे मुख्य पाइप की लंबाई 54.394 किलोमीटर है यानी कि इतने दायरे के किसानों को इस योजना का लाभ होने वाला है और उन्हें सिंचाई युक्त शुद्ध पानी मिलाने वाला है । Irrigation project 2025

सेंधवा माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना से कुल 98 गाँवों के किसान लाभान्वित होंगे

सेंधवा तहसील के 67 गाँव

राजपुर तहसील के 24 गांव

निवाली तहसील के 06 गांव

बड़वानी तहसील के 01 गांव

यह परियोजना इन गाँवों के किसानों को सिंचाई की सुविधा प्रदान करेगी, जिससे उनकी फसलों की उत्पादकता में वृद्धि होगी और उनकी आय में सुधार होगा

यहां भी पड़े =: किसानों के लिए खुशखबरी इन दो कृषि यंत्रों की सब्सिडी के लिए फिर बढ़ाई अंतिम तिथि 

निवाली सिंचाई परियोजना की विस्तार में जानकारी Irrigation project 2025

निवाली सिंचाई परियोजना जिले के लगभग 87 गांव को सीधा लाभ देगी यह जिले में 33 हेक्टर जमीन को सीधा सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मुहैया कराएगी इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 1088.44 करोड रुपए है इस परियोजना से सीधा-सीधा किसानों को लाभ मिलेगा

तहसील पाटी के ग्राम बोरखेडी के पास से नर्मदा नदी पर 2.60 मीटर व्यास वाले पाइप से पानी को नर्मदा के जल का उद्वहन किया जाएगा इस पद्धति में किसानों को खेत को समतल करने की आवश्यकता नहीं रहेगी

खेत ड्रिप और स्प्रिंकलर सिस्टम की सहायता से खेत में सिंचाई का काम काफी आसानी से कर पाएंगे और उत्पादन में वृद्धि ले पाएंगे मुख्य पाइप की लंबाई 40.183 किलोमीटर है यानी कि इतने दायरे के किसानों को इस योजना का लाभ होने वाला है और उन्हें सिंचाई युक्त शुद्ध पानी मिलाने वाला है ।

यहां भी पड़े =: अगले 2 महीने मैं यहां सब्जी लगाए होगी पैदावार दोगुनी कमाई होगी अपार जाने पूरी प्रक्रिया !

Irrigation project 2025 || सेंधवा माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना से कुल 87 गाँवों के किसान लाभान्वित होंगे 

पाटी तहसील के 29 गाँव
निवाली तहसील के 32 गांव
बड़वानी तहसील के 26 गांव

यह परियोजना इन गाँवों के किसानों को सिंचाई की सुविधा प्रदान करेगी, जिससे उनकी फसलों की उत्पादकता में वृद्धि होगी और उनकी आय में सुधार होगा

नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखता है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

यहां भी पड़े =: सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट आगे सरसों में कैसा चल सकता है बाजार क्या आ सकती है तेजी

यहां भी पड़े =: पशुपालन के लिए सरकार दे रही है लोन 50% सब्सिडी पर !

यहां भी पड़े =: =: किसान  सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं

यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

Leave a Comment