किसान भाइयों आपकी मुहिम जो लगातार सोयाबीन के भाव बढ़ने को लेकर चल रही थी इस संदर्भ में सरकार एक के बाद एक बड़े फैसले कर रही है जैसा कि कुछ दिन पहले सरकार ने एसपी पर सोयाबीन की खरीदी को मंजूरी दी थी और अब सरकार ने देर रात बड़ा फैसला किया है तेलों पर लगी इंपोर्ट ड्यूटी यानी आयात शुल्क बढ़ा दिया है जिसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से हमने दिए इसलिए इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें
मध्य प्रदेश में सरकार ने एसपी ने सोया खरीदी का समय किया था घोषित
*प्रदेश में किसानों से समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी का कार्य 25 अक्तूबर से 31 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा।
*मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देश पर मुख्यसचिव श्रीमती वीरा राणा की अध्यक्षता में खरीदी कार्य के लिए उत्कृष्ट व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए संपन्न हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।*
सरकार ने तेलों के आया शुल्क इस प्रकार बढ़ाएं
*कच्चे सोयाबीन, कच्चे पाम तेल और कच्चे सूरजमुखी तेल पर मूल सीमा शुल्क (बीसीडी) शून्य से बढ़ाकर 20% कर दिया गया है। रिफाइंड पाम तेल, रिफाइंड सूरजमुखी तेल और रिफाइंड सोयाबीन तेल पर मूल सीमा शुल्क 12.5% से बढ़ाकर 32.5% कर दिया गया है।*
तेलों पर कितना दिखेगा असर जाने
*क्रूड और रिफाइंड तेलों पर इम्पोर्ट ड्यूटी में २०% की बढ़ोतरी*
▪️पिछले कुछ दिनों में तेलों में १०% की तेजी पहले ही आ चुकी है
▪️20% में से १०% की तेजी आ गयी है ▪️इसलिए तेलों के भाव १०% और बढ़ने की प्रबल संभावना
सोयाबीन और सरसो में कितनी आयेगी तेजी
दोस्तो सरकार के इस फैसले से सोयाबीन तेल और सरसों तेल में दिखेगी तेजी इसी के साथ सोयाबीन किसानों के लिए भी बड़ी खुशखबरी है क्योंकि अब मार्केट में डिमांड बढ़ेगी जिसे सोयाबीन में एक अच्छी जोरदार तेजी आपको आने वाले समय में देखने को मिलेगी
सोया प्लांट पर असर तेजी से खुले आज प्लांट
*सोया प्लांट महाराष्ट्र(SOYA PLANT MAH.)*
*कीर्ति (KIRTI)*
लातूर (LATUR)5000+100
सोलापुर (SOLAPUR)5000+100
कुशनूर (KUSHNUR)5000+100
हिंगोली (HINGOLI)5000+100
दोस्तों इस प्रकार आपने सरकार के एक के बाद एक बड़े फैसले देखे हैं जो जो कि सीधे-सीधे किसानों की मुहिम का असर है इसी प्रकार अब सोयाबीन में सिर्फ सोया वायदा और खुल जाए तो पूरे साल सोयाबीन का मार्केट अच्छा चलता रहेगा

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com