अभी-अभी मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के अगर आप इन 05 जिलों में रहते हैं तो घर से ना निकले भारी से भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी किया गया जिलों में भारी से अति भारी बारिश का येलो अलर्ट 19 जिलों में भारी वर्षा गरज चमक के साथ तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है इसके अलावा 6 संभागों में वर्षा का नंबर के साथ मध्यम दर्जे की बारिश की भी संभावना बताइए इन सभी के बारे में विस्तार से जानकारी आपको इस पोस्ट में दीया हैं इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ें
अब इन 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट येलो अलर्ट घर से ना निकले
मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान शिवपुर कला झाबुआ बड़वानी अलीराजपुर और रतलाम जिले में भारी मूसलाधार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है इनमें अगर बात करें तो 115.6 मीटर से 204.4 मिलीमीटर भारी वर्षा की संभावना जताई है जिससे अब मध्यप्रदेश में भारी क्षति भारी मूसलाधार बारिश का दायरा लगभग बढ़ता जा रहा है और आगे भी यह बड़ा अलर्ट जारी रहेगा
Bhopal IMD मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार 22 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होगी mp ka mosam
अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार धार दतिया भिंड मुरैना गवालियर खरगोन गुना राजगढ़ विदिशा भिंड निवाड़ी टीकमगढ़ अशोकनगर मंदसौर छतरपुरा शिवपुरी जिले में भारी से अति मूसलाधार भारी बारिश की संभावना कई जगहों पर 64.5 मीटर से 115.6 मीटर वर्षा की संभावना जताई है
एमपी के इन संभागों में होगी मध्यम दर्जे की तेज बारिश और बौछारें भी पड़ेगी mo weather update today
मध्य प्रदेश के नर्मदा पुरम भोपाल उज्जैन इंदौर चंबल सागर एवं जबलपुर संभाग के जिलों में संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेगी इसके अलावा शहडोल एवं रविवार संभागों के जिलों में भी अनेक स्थानों पर बारिश की बौछार जारी रहेगी
पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश की गतिविधियां कुछ इस प्रकार रही
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के भोपाल ग्वालियर जबलपुर रीवा एवं चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर नर्मदापुरम इंदौर उज्जैन एवं सागर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा शहडोल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा की गतिविधि जारी जारी रही
वर्षा के प्रमुख आंकड़े MP मौसम विभाग के अनुसार इस प्रकार रहे
बड़ा मलहरा 14 चाचौड़ा 13 देपालपुर 10 अमानगंज 9 बड़ोदिया 9 मोमन 8 शिवपुरी 8 रतलाम 8 बदनावर 7 गवालियर 7 मेघनगर 7 मलावर 6 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई
भारी बारिश से उत्पन्न हो सकती है परेशानी
दोस्तों भारी बारिश से निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है पुराने व कच्चे भवनों को आंशिक क्षति पहुंच सकती है इसके अलावा स्थानीय परिवहन आंशिक रूप से बाधित हो सकते हैं जल निगाहों से तुरंत बाहर निकले
बरसात के मौसम में निम्न प्रकार से सावधानी रखें बात तो करें
- भारी बारिश के दौरान अगर संभव हो सके तो
- घर के अंदर रहे यदि संभव हो तो यात्रा से भी ना करें
- सुरक्षित आश्रय ले पेड़ों के नीचे शरण ना ले
- कंक्रीट के फर्श पर ना लेटे और कंक्रीट की दीवारों का सहारा ना लें इसके अलावा
- इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दे
- तूफान तथा भारी वर्षा के दौरान जल निकाल से तुरंत बाहर निकले
- उन सभी वस्तुओं से दूर रहे जो बिजली का संचालन करती है
मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com