gram market news: आगे कैसा चलेगा चना का बाजार तेजी की संभावना कितनी है?
चना की कीमतों में गिरावट के कारण और वर्तमान स्थिति एवं आगे कैसा चलेगा चना का बाजार तेजी की संभावना कितनी है
कीमतों में गिरावट के कारण
- बिकवाली का दबाव बढ़ना
- मांग नीरस बनी रहना
- ऑस्ट्रेलिया में चना के बढ़ते उत्पादन और निर्यात
- दाल मिलर्स की लिवाली कमजोर होना
वर्तमान में क्या स्थिति बन रही है चने के बाजार में
- देश में चना बुवाई 86.09 लाख हेक्टेयर में हुई, जो गत वर्ष की समानवधि से 5.74 लाख हेक्टेयर अधिक है।
- दिल्ली चना की कीमतों में 100 रुपये प्रति क्विंटल का मंदा दर्ज किया गया।
- मध्य प्रदेश लाइन की कीमतें 6550/6575 रुपये प्रति क्विंटल।
- राजस्थान लाइन की कीमतें 6650/6675 रुपये प्रति क्विंटल।
- . कटनी चना में 75 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट
- इंदौर में 100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट।
- जयपुर चना में 150 रुपये प्रति क्विंटल का मंदा।
पिछले सप्ताह की गिरावट
- दिल्ली राजस्थान जयपुर में चना की कीमतें सोमवार को 6850/75 रुपये पर खुली थीं और शनिवार शाम को 6750/75 रुपये पर बंद हुईं।
- बीते सप्ताह के दौरान चना दाल बेसन में मांग न रहने से -100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई।
- चना में बड़ी खरीदी से दूर रहने की खबर रही।
आगे क्या उम्मीदें ?
- चना में हाल फिलहाल कमजोरी का रुख देखा गया।
- अनियंत्रित मटर आयात और ऑस्ट्रेलिया में बम्पर फसल को देखते हुए बड़ी तेजी मुश्किल।
- देश में अभी भी चना का काफी स्टॉक मौजूद है।
- ऑस्ट्रेलिया में 18 लाख टन चना उत्पादन अनुमान।
- भारत में 12 महीने के दौरान 30 लाख टन मटर खपत होने का अनुमान।
- चना के विकल्प के रूप में कम से कम लगभग 20 लाख टन मटर का इस्तेमाल होने का अनुमान है।
- देश में चना का अगले 2-4 माह के लिए पर्याप्त स्टॉक है।
- चना का ट्रेंड कमजोर है और अभी तेजी की उम्मीद कम ही नजर आ रही है।
- दिल्ली चना यदि 6700 का मजबूत सपोर्ट टूटा तो गिरावट बढ़ सकती है।
- दिल्ली चना में अच्छी तेजी की उम्मीद 7325 के ऊपर ही संभव नजर आता है।
नोट: किसान साथियों की जानकारी हमने आपको दी है कि इंटरनेट के ली गई है कृपया अपनी व्यापार अपना विवेक पर करें धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com