किसान साथियों अगर आप चने की खेती में पैदा को बढ़ाना चाहते हैं तो इस आधुनिक करें चने की खेती होगी पैदावार दोगुनी पड़े डिटेल्स में..
Gram Crop | साल 2025 में चने की इस वैज्ञानिक तरीके से चने की पैदावार में होगी दोगुनी वृद्धि जरूर पड़े चने के किसान ! किसान साथियों वर्ष 2025 में अगर आपने चने की बुवाई की है और अभी जो फसल है उसमें पैदावार को बढ़ाना चाहते हैं तो इस इस वैज्ञानिक तरीके से करें चने की खेती पैदावार में होगी दो गुनी वृद्धि विस्तार से पड़े पूरी जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
इस प्रकार यदि आप करते हैं चने की खेती तो आपको उत्पादन में देखने को मिलेगी 20 क्विंटल तक की वृद्धि
कई किसान भाई कई प्रकार के उर्वरकों का इस्तेमाल चने की पैदावार बढ़ाने के लिए करते हैं चने की खेती को एक संतुलन में करते हैं लेकिन विशेषज्ञ बताते हैं कि इन सब बातों का ध्यान रखने के बावजूद भी किसान उतना उत्पादन नहीं ले पाते हैं
जितना वह ले सकते हैं यदि चने की खेती में एक संतुलित तरह से उर्वरकों का इस्तेमाल किया जाए और विशेष तरह की मिट्टी का उपयोग कर के खेती की जाए और कुछ विशेष बातों का भी ध्यान रखकर चने की खेती की जाए..Gram Crop
तो चैन का उत्पादन प्रति हेक्टेयर किसान 20 क्विंटल से अधिक ले सकते हैं विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि चने की खेती को एक संतुलित प्रकार से मिट्टी पानी उर्वरक किस्त और वातावरण का ध्यान रखकर किया जाए तो उत्पादन में वृद्धि और भी ज्यादा देखने को मिल सकती है आईए जानते हैं
उच्च उत्पादन लेने के लिए प्रमुख बातें जिनके रखे किसान अवश्य ध्यान Gram Crop
किसान साथियों किसी भी प्रकार की खेती में कुछ विशेष चीजों का ध्यान रखना अति आवश्यक रहता है यदि हमें उसे मुनाफा अधिक चाहिए और उसमें लागत हमें काम लगानी है तो जैसे कि प्रतिदिन वर्ष के अंतराल में आप जिस खेत में चने की बुवाई कर रहे हैं
उसमें गहरी जुताई अवश्य कर ले और किसान साथियों फसल चक्र का अवश्य ध्यान रखें यदि आप फसल चक्र का ध्यान नहीं रखते हैं तो आपको कई प्रकार के रोग आपके चने की फसल में देखने को मिल सकता है आप 3 वर्ष तक चैन की खेती करने के बाद एक वर्ष वहां पर कोई ऐसी फसल लगाई जो दलहनी ना हो उसी के साथ आपको कुछ चुनिंदा और अच्छी किस्म का चयन करना है
यहां भी पड़े =: पशुपालन के लिए सरकार दे रही है लोन 50% सब्सिडी पर !
जो उत्पादन भी ज्यादा दे और जो रोग प्रतिरोधात्मक किस्म हो भूमिका चयन करते वक्त इस बात का ध्यान रखें की भूमि समतल हो वह जिस पर ज्यादा पानी न ठहरता हो किसी भी प्रकार के उर्वरक का इस्तेमाल करने से पहले अपनी भूमिका सॉइल टेस्ट अवश्य करवाये
उसी के आधार पर उर्वरकों का इस्तेमाल करें और एक बात का ध्यान रखें किसान साथियों की हो सके तो आप जैविक खाद का अधिक इस्तेमाल करें जिससे उत्पादन तो ज्यादा देखने को मिलता है उसी के साथ में आपको किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव दीर्घकाल में भी भूमि पर देखने को नहीं मिलता है
जिससे चने की बाद जो फसल हम लगाएंगे उसमें भी किसी भी प्रकार का हमें रोग नहीं देखने को मिलेगा बूवाई से पहले बीच को उपचारित अवश्य करें सिंचाई की एक उत्तम व्यवस्था रखें आवश्यकता अनुसार समय-समय पर उर्वरकों का इस्तेमाल करें
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
Gram Crop | उर्वरकों का उपयोग
चने की फसल में एनपीके 20:40:20 का इस्तेमाल करें यहां ना तो किसी भी प्रकार का नुकसान फसलों को पहुंचाएगी उसी के साथ में अगली फसल को भी लाभ देगी सूक्ष्म तत्वों में आप जिंक का प्रयोग कर सकते हैं जैसे की 25 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर फूल आने पर 2% डीएपी और 2% केसीएल का पत्तियों पर छिड़काव करने से उपज में वृद्धि मिलेगी पर
किसान साथियों हम आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि आप इन दबाव का छिड़काव करने से पहले आपके इलाके के किसी विशेषज्ञ से आवश्यक सलाह ले क्योंकि हर एक इलाके में कुछ मांग उर्वरकों की भूमि अलग करती है
यहां भी पड़े =: अब इस कृषि यंत्र पर सरकार दे रही भारी सब्सिडी जाने आवेदक प्रक्रिया !
खरपतवार नियंत्रण का रखें विशेष ध्यान
बुवाई के 20 से 25 दिन खरपतवार नियंत्रण का विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि समय पर खरपतवार का नियंत्रण कर लेंगे तो खरपतवार मिट्टी में मौजूद पोषक तत्वों को नहीं लेगा और जो पोषक तत्व बचेंगे वह फसल को मिलेंगे और उत्पादन में हमें वृद्धि देखने को मिलेगी
आप पहले निराई गुड़ाई 20 से 25 दिन की अवस्था में कर सकते हैं यदि उसके बावजूद भी खरपतवार है तो आप अगली निराई गुड़ाई 40 से 45 दिन की अवस्था में कर सकते हैं यदि निराई गुड़ाई से भी खरपतवार नियंत्रित नहीं हो रहा है तो आप खेत की अवस्था किसी कृषि विशेषज्ञ को बात कर एक अच्छा खरपतवार नाशक का छिड़काव कर सकते हैं : Gram Crop
नोट :- किसान साथियों जो जानकारी हमने आपको दी है यह जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है तो इसे अपने खेतों में अमल करने से पहले कृषि विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें
यहां भी पड़े =: किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं
यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com