चने का बाजार फंसा मटर आयात के आनिश्चित में जाने टॉप मंडी से रेट..
Gram Commodities Rate | दोस्तों चना बाजार में हमें काफी समय से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है बात करें बीते सप्ताह में शुरुआत सोमवार के दिन दिल्ली जयपुर राजस्थान चना 5925-5950 खुला था और सप्ताह के अंत में शनिवार के दिन 5950-5975 रुपए क्विंटल पर बंद हुआ बाजार में पूरे सप्ताह के अंत में ₹25 की मजबूती दर्ज की गई
लेकिन किसान साथियों व्यापारी भाइयों सप्ताह पूरा नरमी के साथ कारोबार करता हुआ हमें दिखा मटर आयात समय सीमा को लेकर जो अनिश्चित बनी हुई है उसे कारण से बाजार पूर्ण रूप से प्रभावित हो रहा है जब तक उसे अनिश्चित पर कुछ निश्चित सूचना नहीं आ जाती है तब तक बाजार में नरमी बनी रहने की उम्मीद विशेषज्ञों के द्वारा जताई जा रही है
होली के बाद किसान साथियों चने की आवक बढ़ने की उम्मीद है जिस कारण से बाजार प्रेशर में आ सकता है लेकिन चने के भाव अभी न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे चल रहे हैं जिस कारण से स्टॉकिस्ट की सक्रियता चना पर अधिक दिख रही है आईए देख लेते हैं वर्तमान स्थिति चने की
चने के ताजा टॉप मंडी से रेट | Gram Commodities Rate
उज्जैन मंडी चना भाव
काबुली चना 8000/9500 स्तिर
आवक 100 बोरी
जोबट मंडी चना भाव
चना रेट 5450 स्तिर
छतरपुर मंडी चना भाव
चना रेट 5400 स्तिर
आवक 350 बोरी
अलिराजपुर मंडी चना भाव
चना रेट 4800 से 5780 स्तिर
छिंदवाड़ा मंडी चना भाव
चना रेट 5400 से 6000 स्तिर
महोबा मंडी चना भाव
चना रेट 5000/5400 (100 रूपए की गिरावट )
आवक 600/700 बोरी
इंदौर मंडी चना भाव
मीडियम -7300/8400
एवरेज-8500//9300
बेस्ट -9500
बोल्ड आवक नहीं
आवक -10000 बोरी
विशाल -5300/5700
मौसमी -6000/7200
आवक -2000 बोरी
इंदौर
काबली चना कंटेनर
40/42 10900-200
42/44 10600-200
44/46 10300-200
58/60 8300-200
60/62 8200-200
62/64 8100-200
राजकोट मंडी चना भाव
चना रेट 5200/5700 स्तिर
आवक 8000 बोरी
दाहोद मंडी चना भाव
चना रेट 5300/5700 स्तिर
सोलापुर मंडी चना भाव
चना नया
अन्नागिरी 5800/5950-50
मिल क्वालिटी
5300/5600+0
आवक 6/7 मोटर
दिल्ली बाजार भाव
चना एमपी पुराना 5825/50
राजस्थान जयपुर
पुराना-5925/50
न्यू 5725/50
आवक 07/08 मोटर
गंजबसोदा मंडी चना भाव
चना रेट 5300/5600 स्तिर
आवक 2000 बोरी
विदिशा मंडी चना भाव
चना रेट 5400/5800 (100 रूपए की गिरावट )
आवक 1800 बोरी
रायपुर मंडी चना भाव
चना रेट 5700/5725 स्तिर
अक्कलकोट मंडी चना भाव
चना रेट 5200/5600 स्तिर
आवक 600 बोरी
अहमदनगर मंडी चना भाव
चना रेंट
देसी -5600-50
चापा -5700-50
मोसमी 5800-50
आवक -500 बोरी
जयपुर मंडी चना भाव
चना रेट 5625 (100 रूपए की गिरावट )
अशोकनगर मंडी चना भाव
चना रेट 5600/5750 स्तिर
आवक 200 बोरी
बीकानेर मंडी चना भाव
चना रेट 5600/5700- (50 रूपए की गिरावट )
आवक 50 बोरी
गोटेगांव मंडी चना भाव
चना रेट 5400/5650स्तिर
वाशिम मंडी चना भाव
चना रेट 5200/5400 (150 रूपए की गिरावट)
आवक 1800 बोरी
सेडम मंडी चना भाव
चना रेट 5500/5700 स्तिर
आवक 200 बोरी
बीना मंडी चना भाव
चना रेट 5400/5700 स्तिर
आवक 200 बोरी
बार्शी मंडी चना भाव
चना रेट 5400/5700 स्तिर
आवक 200 बोरी
जालना मंडी चना भाव
चना रेट 5250/5300 स्तिर
आवक 6500 बोरी
देवास चना मंडी भाव
विशाल पुराना 5100/5700
आवक 800 बोरी
मौसमी नया 6000/6800
आवक 300 बोरी
काबुली-चना 8
000/9300
आवक 700 बोरी
महाराष्ट्र-विक्की 5000/6000
आवक 100 बोरी
अपना व्यापार अपने विवेक पर करें..Gram Commodities Rate
यहां भी पड़े =: अब किसान भी 10 लाख तक लोन ले सकते बहुत कम ब्याज दर में जाने पूरी प्रिक्रिया !..
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
यहां भी पड़े =: साल 2025 की नई सरसों का हो गया श्री गणेश चेक करे किस मंडी में आई और किस भाव पर बिकी !
यहां भी पड़े =: 2025 में भारत में पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर हो गया लॉन्च जाने इसके फीचर्स और कीमत !
यहां भी पड़े =: किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं
यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
यहां भी पड़े =: नया गेहूं का श्री गणेश भाव पुराने गेहूं के पांच क्विंटल के बराबर जाने कौन सी मंडी में में इतना तेज बिका !
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com