खेत में पोली हाउस लगवाने पर 10 लाख का लोन (Government subsidy Loan scheme) लीजिए सरकार भरेगी ब्याज जाने पुरी प्रिक्रिया..
Government subsidy Loan scheme : खेत में पोली हाउस लगवाने पर सरकार भरेगी लोन जाने पूरी प्रिकिया ! किसान भाई सरकार इस स्कीम पर 3% लोन सब्सिडी पर 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकगे कई हमारे सीमांत और निम्न वर्ग या गरीब परिवार के किसान कृषि क्षेत्र में कई तरह के अलग-अलग कार्य करके कृषि क्षेत्र में उन्नति लाना चाहते हैं लेकिन उनकी गरीबी उनके आने हाथों आ जाती है जिससे वहां जाकर भी उसे तरह की उन्नति नहीं कर पाते हैं
क्योंकि उसके लिए संसाधन की कमी होती है और उन संसाधनों की पूर्ति सिर्फ पूंजी होने पर होती है जैसे कि कृषि क्षेत्र में पॉलीहाउस, सेट नेट हाउस, तारबंदी फार्म पॉन्ड यह सब कृषि क्षेत्र में उन्नति के साथ पैसे कमाने का एक अलग और अच्छा तरीका है लेकिन इनमें पहले पूंजी की आवश्यकता होती है व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने किसानों को कृषि क्षेत्र में निवेश Invest करने के लिए किसानों को पूंजी उपलब्ध कराने के लिए कई तरह की अनुदान योजनाएं चलती रहती है इन योजना के तहत न केवल किसानों को बैंक उपलब्ध कराया जाता है
बल्कि उन्हें इस रेट पर अनुदान भी दिया जाता है इसी संदर्भ में राजस्थान सरकार ने किसानों को पॉलीहाउस, नेट हाउस, सेट नेट हाउस, तारबंदी फॉर्म पॉइंट आदि कार्यों के लिए सहकारी बैंक से दीर्घकालीन समय के लिए ऋण (Loan) उपलब्ध किया जा रहा है
जिस पर आपको सरकार की ओर से अनुदान (subsidy) भी दिया जाएगा तो लिए विस्तार से समझते हैं आपके यहां रेड और अनुदान कैसे मिलेगा कहां आवेदन करना है और क्या-क्या प्रक्रिया है Government subsidy Loan scheme
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
किसान भाइयों और राज्य सरकार की ओर से सभी किसान भाई फार्म पॉइंट तारबंदी सेट नेट हाउस पोली हाउस आदि कार्यों के लिए केंद्र की सहकारी बैंक के माध्यम से दीर्घकालिक कृषि या अकृषि लोन उपलब्ध कराया जाएगा | और यहां लोन अगर किसान भाई समय पर चुके हैं तो सरकार की ओर से 7% अनुदान सब्सिडी (subsidy) दिया जायेगा
यानी किसान भाइयों अगर आप समय पर इस लोन को चुकाएंगे तो सरकार की ओर से आपको इस पर 7% का अतिरिक्त अनुदान या उपलब्ध कराया जाएगा इसके लिए आप अपने सभी जरूर दस्तावेजे लेकर बैंक bank में आवेदन करवा सकते हैं इसके लिए आप बैंक में संबंधित कर्मचारियों से संपर्क करके इसका आवेदन आसानी से करवा सकते हैं | Government subsidy Loan scheme
किसानों को ब्याज का अनुदान लोन के साथ ही मिल जाएगा
किसान भाइयों आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि इस योजना के तहत आप 10 लाख रुपए तक का ऋण Loan ले सकते हैं इसी संदर्भ में केंद्र सहकारी बैंक राजस्थान दौसा के इस वर्ष 50 किसानों को ऋण देने का लक्ष्य दिया गया है इसलिए अगर आपको किसी बैंक से लोन loan नहीं दिया जा रहा है तो उनके लक्ष्य पूर्ति एक कारण हो सकता है
यहां भी पड़े =: पशुपालन के लिए सरकार दे रही है लोन 50% सब्सिडी पर !
इसलिए आप उसे साल के अगले साल इसके लिए फिर से आवेदन aply कर सकते हैं किसान भाइयों आपको जानकारी के लिए यहां भी बता देते हैं कि पॉलीहाउस के लिए अब तक तीन किसानों ने आवेदन किया है
Government subsidy Loan scheme | कितना ब्याज प्रतिशत लगेगा
किसान भाइयों इच्छुक आवेदक को सहकारी बैंक की तरफ से 10 लाख रुपए तक का लोन (loan)10% ब्याज दर पर दिया जायेगा और इसी पर 7% ब्याज की राहतआपको सरकार की ओर से अनुदान (subsidy) के रूप में दिया जाएगा
किसान भाई यो जिन तीन किसानों का आवेदन बैंक की ओर से स्वीकार किया गया है उनके बैंक लोन loan भी बैंक की ओर से उनके लोन (loan) भी स्वीकृत कर लिए गए है | अभी दो फाइलें भी प्रक्रिया अधीन है इच्छुक नए आवेदन को जानकारी दे देते हैं कि आपको बैंक से ऋण loan लेने के लिए अपनी जमीन रहन करना होगा | उस पर ही आपको लोन loan दिया जाता है
किसान भाइयों आपको पॉलीहाउस फार्मर पॉइंट तारबंदी शेड नेट हाउस आदि के लिए आप 10 लाख रुपए तक का लोन loan ले सकेंगे इसके लिए आपको कृषि राष्ट्रीय उद्यान की ओर से ब्याज पर 7% अनुदान के रूप में उस लोन loan पर दिया जाता जो आपको सहाकारी बैंक की ओर से 10लाख rs तक का लोन 10% ब्याज (intrest) पर दिया जाता है Government subsidy Loan scheme
अतः इस प्रकार किसान भाईयों आपको सिर्फ ऋण पर सिर्फ 3% ब्याज ही देना होगा | शेष राशि के लिए किसान जमीन रहन कर केंद्रीय सहकारी बैंक से आसानी से 10 लाख रुपए तक का लोन loan ले सकेंगे..Government subsidy Loan scheme
नोट –: अंतिम निर्णय से पहले या लोन लेने से पहले इस से संबंधित आखिरी तारीख आदि के बारे में इस लोन से संबंधित अधिकारी या बैंक कर्मचारी से संपर्क अवश्य करे
यहां भी पड़े =: किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं
यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com