Government Help | इस राज्य में बागवानी किसानों को मदद के लिए सरकार दे रही है 1 रूपए में पौधे जाने पूरी जानकारी !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

किसान साथियों बागवानी किसानों के लिए ये राज्य सरकार कर रही मदद जरूर(Government Help)जाने विस्तार से..

Government Help | किसान साथियों ऐसा कहा जाता है कि दुनिया का सबसे बड़ा धोखा किसान से बीज में धोखा है यदि किसान को बेकार बीज या फिर बेकार पौधे उपलब्ध करवा दिए जाए तो किसान का पूरा वर्ष बिगड़ जाता है और किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ता है

अब इसी समस्या को देखते हुए दोस्तों सरकार निरंतर यह प्रयास कर रही है कि किसानों को उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध करवाया जा सके उसी के साथ में किसानों को बागबानी से जोड़ने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने निरंतर कार्य कर रही है

लेकिन बागबानी में किसानों को सबसे बड़ी दिक्कत देखने को मिलती है कि उन्हें अच्छे और उन्नत पौधे नहीं मिल पाते हैं जिससे किसानों को उत्पादन कम देखने को मिलता है और कई बार किसानों का नुकसान भी हो जाता है इसी कड़ी में राज्य सरकार एक ऐसी योजना लेकर आई है

जिसके तेज किसानों को उन्नत क्वालिटी के पौधे सिर्फ और सिर्फ ₹1 में उपलब्ध करवाए जाएंगे और किसने की मांग पर खास प्रकार के पौधे भी किसानों के लिए तैयार किए जाएंगे इसके लिए सरकार प्रदेश भर में कई नर्सरी या बनवाने की योजना बना रही है और अभी यह कुछ जगहों पर प्रारंभ भी हो चुकी है तो आईए जानते हैं इस योजना के संबंध विस्तार से जानकारी

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की नई पहल Government Help

किसानों को बागवानी से जोड़ने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने यह योजना संचालित की है जिसके तहत दोस्तों सूरजपुर जिले में 2 प्लग टाइप सीडलिंग यूनिट की स्थापना की गई है जिनकी उत्पादन क्षमता प्रतिवर्ष 20 लाख पौधे रहने वाली है यह उन्नत क्वालिटी के अच्छे पौधे रहेंगे जिससे किसानों को उत्पादन अच्छा देखने को मिलेगा

उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी काफी अच्छी रहने वाली है और एक पौधे को 30 दिन तक नर्सरी में ही रखा जाएगा जिससे कृपया उनकी सीधी रुपए कर सकते हैं और किस समय पर रोपण करके समय पर उत्पन्न लेकर मंदिरों में अच्छे भाव ले सकेंगे इससे किसानों को बागबानी के प्रति प्रोत्साहन मिलने वाला है

₹1 में मिलेंगे किसानों को पौधे Government Help

किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने या महत्वपूर्ण योजना संचालित की है जिसके तहत किसानों को सब्जी वर्गीय पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे

जिसमें करेला, टमाटर, बैंगन, गेंदा, मिर्च, फूलगोभी, पत्तागोभी, खीरा और तरबूज जैसी विभिन्न प्रकार की सब्जियां, मसाले और फूलों प्लांट्स किसानों को ₹1 में उपलब्ध करवाए जाएंगे उनकी रोग प्रतिरोधक में क्षमता अच्छी होने वाली है और इससे किसानों को उत्पादन भी अधिक देखने को मिलने वाला है

नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

यहां भी पड़े-: DAP की जगह इस उर्वरक का करे इस्तेमाल दाम में भी सस्ता काम में अच्छा जाने पुरी जानकारी !

यहां भी पड़े-: बांग्लादेश करे भारत का प्याज आयात आई बड़ी खुश खबरी जरूर जाने !

Leave a Comment