मध्य प्रदेश और हरियाणा में किसानों को सरकार का बड़ा तोहफा 15 अप्रैल तक किसान करवा सकते हैं फसल की गिरदावरी मैं संशोधन किसानों के पास आखरी मौका..
Girdawari Update : किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार प्रत्येक वर्ष हर एक राज्य में किसानों की फसल की निगरानी डिजिटल तरीके से और स्थानीय ऑफलाइन तरीके से करती है इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने एक बयान में कहा है कि किसान 15 अप्रैल तक अपनी फसल की जो गिरदावरी हुई है
उसमें संशोधन करवा सकते हैं यह प्रक्रिया कई प्रकार से किसानों को लाभ पहुंचती है जैसे की न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीदी फसल बीमा योजना और अन्य योजना जिनके तहत किसानों को लाभ मिलता है
उनमें सबसे महत्वपूर्ण रहती है फसल का सर्वेक्षण यदि फसल का सर्वेक्षण सही तरीके से नहीं किया जाता है तो यह किसानों के लिए आगे चलकर काफी नुकसानदेह हो सकता है इसलिए किसान जल्द से जल्द अपनी फसलों का सर्वेक्षण करवाएं ताकि किसी भी प्रकार की समस्या किसानों को दीर्घकाल में ना आए 15 अप्रैल अंतिम तारीख है संशोधन की
किसान खुद कर सकते हैं ऑनलाइन अपनी फसल के नुकसान की गिरदावरी Girdawari Update
कई बार ऐसी समस्या आती है कि जब किसानों की फसल के नुकसान होता है उसे समय पर स्थानीय पटवारी और कर्मचारियों द्वारा जब फसल की गिरदावरी की जाती है तो कई बार पारदर्शी तरीके से फसल के नुकसान का अवलोकन नहीं किया जाता है जिससे किसान नाराज रहते हैं
इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार अब हर एक चीज को डिजिटल तरह कैसे कर रही है इसी कड़ी में हरियाणा राज्य सरकार ने किसानों की जो फसलों का नुकसान अभी पश्चिम विकशॉप और बारिश और ओलावृष्टि के कारण हुआ है इसकी जानकारी के लिए ऑनलाइन पोर्टल खुला है जिस पर किसान खुद अपनी फसल में जो नुकसान हुआ है इसकी जानकारी दे सकते हैं
सरकार ने किसानों से आग्रह किया है कि वह 10 मार्च से पहले पहले अपनी फसल में जो नुकसान हुआ है उसकी जानकारी ऑनलाइन दर्ज करवाई फसल क्षति पोर्टल की सहायता से यानी कि किसान अब पारदर्शी तरीके से अपनी फसल के नुकसान की भरपाई करवा सकते हैं सरकार निरंतर ऐसे के लाभदायक योजना के लिए चल रही है जिससे किसानों को लगातार लाभ हो रहा है उसमें से एक कार्यक्रम यहां भी है
क्या है मेरी फसल मेरा ब्यूरो ? Girdawari Update
Girdawari Update | किसानों को खराब मौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण जो नुकसान हुआ है और जो फसलों में दिक्कत है अभी आई है जिनकी भरपाई के लिए किसान ऑनलाइन अपनी फसलों का ब्यूरो कर सकते हैं जिसके लिए सरकार ने एक पोर्टल लॉन्च किया है
मेरी फसल मेरा ब्यूरो जो हरियाणा का प्रमुख कृषि पोर्टल है इसकी सहायता से ही किसानों को अभी फॉलो दृष्टि और बारिश के कारण जिन फसलों में नुकसान हुआ है उनकी भरपाई की जाएगी और जानकारी भी किसान इसी पोर्टल की सहायता से सरकार तक दर्ज करवा सकते हैं
सरकार निरंतर किसानों के लिए ऐसे कार्य कर रही है सरकार डिजिटल तरीके से अब फसलों की देखभाल पर फोकस कर रही है कुछ समय पहले ही खबरें आई थी कि अब प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सरकार सेटेलाइट की सहायता से फसलों की जानकारी लगी
किसान अवश्य कर दे 10 मार्च तक फसलों के नुकसान की जानकारी ऑनलाइन अपलोड Girdawari Update
किसने की फसल में जो नुकसान इस वर्ष हुआ है और खास करके 20 फरवरी को हुई ओलावृष्टि और बारिश के कारण जींद जिले में किसानों की फसलों को काफी नुकसान सुना पड़ा है
इसकी जानकारी जल्दी से जल्द सरकार किसानों से लेने की तैयारी में है सरकार ने फसल क्षतिकृत पोर्टल लांच कर दिया है जिसकी सहायता से किस 10 मार्च से पहले पहले अपनी फसल में जो नुकसान हुआ है इसकी जानकारी ऑनलाइन अवश्य अपलोड कर दे ऐसा आग्रह अभी सरकार किसानों से कर रही है..Girdawari Update
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखता है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net
यहां भी पड़े =: गेहूं पंजीयन पर ले जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो पछताना पड़ेगा जरूर पड़े !
यहां भी पड़े =: अब सरकार खुद देगी गन्ने की सबसे उन्नत बीज की किस्म पर भारी सब्सिडी जल्दी करें आवेदन !
.किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
यहां भी पड़े =: 2025 में भारत में पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर हो गया लॉन्च जाने इसके फीचर्स और कीमत !
यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !
यहां भी पड़े =: SBI दे रहा किसानों को 1 लाख 60 हजार का लोन बिना गारंटी के जाने पूरी प्रक्रिया !
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com