किसान साथियों लहुसन में तेजी की उम्मीद लगाना चाहिए या नहीं जाने व्यापार विश्लेषक की क्या है अपडेट डिटेल्स में..
Garlic Report 2025 : देश भर में किसान काफी समय से चिंतित थे कि लहसुन में जो गिरावट देखने को मिल रही है यह आगे कायम तो नहीं रहेगी बाजार में उसे समय पर हम आपको निरंतर यह बताते आ रहे थे कि विश्व युद्ध के समान ही टैरिफ युद्ध बढ़ सकता है
और जिसका अगर हमें लहसुन के बाजार पर अवश्य देखने को मिलेगा और ऐसा ही कुछ बाजार पर देखने को मिल रहा है लहसुन में सुधार हमे टैरिफ के कारण ही देखने को मिल रहा है और अब आगामी दिनों में यदि लहसुन की डिमांड निर्यात में बढ़ती है तो बाजार में इसका सीधा-सीधा प्रभाव देखने को मिलेगा..Garlic Report 2025
और तेजी की काफी ज्यादा गुंजाइश लहसुन को लेकर अभी निकल रही है आगामी दिनों में लहसुन बाजार की क्या स्थिति रहेगी अभी फ्लेक्स मार्केट में क्या बदलाव देखने को मिल रहा है निर्यात रिपोर्ट क्या कह रही है इन सब पर हम चर्चा करने वाले हैं तो आर्टिकल अंत तक अवश्य पड़े
लहसुन बाजार को लेकर सबसे बड़ी खबर | Garlic Report 2025
दोस्तों लहसुन का सबसे बड़ा उत्पादक देश चीन है चीन का लहसुन दुनिया भर में निर्यात किया जाता है और उसका एक काफी बड़ा ग्राहक अमेरिका भी है अमेरिका भी लहसुन आपूर्ति के लिए कुछ समय से लहसुन चीन से ही निर्यात कर रहा था लेकिन दोस्तों टैरिफ युद्ध के कारण चीन ने भी अमेरिका से आने वाले सामानों पर भारी भरकम शुल्क लगा दिया
जिसके जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को बड़ी टक्कर के साथ 245 परसेंट का टैरिफ लगा दिया है यानी कि अब दोस्तों चीनी लहसुन निर्यातको का अमेरिका में घुसना काफी मुश्किल हो चुका है
अब अमेरिका लहसुन निर्यात के लिए बाजार में एक नया और सस्ता विकल्प तलत रहा है और उसके सामने भारत ही मिल सकता है अमेरिका में यदि लहसुन की डिमांड बढ़ती है तो यह लहसुन बाजार को पूर्ण रूप से प्रभावित करेगा
और आगामी दिनों में तेजी की उम्मीद भी यही कारण ला सकते हैं लहसुन के आवक के अब निरंतर कुछ-कुछ कम होती हुई दिख रही है स्टॉकिस्ट बाजार में आ चुके हैं
डिहाइड्रेशन इंडस्ट्री में लहसुन की डिमांड किस प्रकार है
Garlic Report 2025 | लहसुन डिहाइड्रेशन इंडस्ट्री मे भी कॉफी इस्तेमाल की जाती है लहसुन का इस्तेमाल प्रमुखता 5 से 6 इंडस्ट्री में किया जाता है पैकेजिंग फूड में भी लहसुन का काफी प्रयोग किया जाता है और यदि अभी डिहाइड्रेशन इंडस्ट्री में लहसुन की डिमांड की बात करें तो काफी अच्छी डिमांड है डिहाईड्रेशन इंडस्ट्री में लहसुन की है
भारत की प्रमुख पांच इंटरेस्टेड जो लहसुन का इस्तेमाल करती हैं उनमें भी लहसुन की डिमांड काफी अच्छी है फ्लेक्स मार्केट में भी निर्यात की मांग निकल रही है हमारे पड़ोसी देशों में भी उनकी लोकल फैसले समाप्त होने कुछ समय में समाप्त हो जाएगी और वहां पर निर्यात प्रारंभ हो सकता है
कब से प्रारंभ हो सकता है लहसुन का निर्यात Garlic Report 2025
हर वर्ष दोस्तों में यह देखने को मिलता है कि अप्रैल के अंतिम या मई की शुरुआत में हमें सभी प्रमुख कमोडिटी जैसे लहसुन और प्याज का निर्यात होता हुआ दिखता है बांग्लादेश की घरेलू फैसले अप्रैल के अंत तक समाप्त हो जाएगी फिर वहां पर लहसुन और प्याज का निर्यात प्रारंभ होने की गुंजाइश नजर आ रही है
हालांकि दोस्तों अब अमेरिका ने हमारे लहसुन किसान और अन्य कमोडिटी से जुड़े लोगों को बड़े राहत दी है भारत के साथ-साथ अन्य 75 देश पर उन्होंने 90 दिन के लिए टैरिफ से निजात दिया है पर से 10 परसेंट तेरे पर कारोबार सुचालु रूप से चलेगा
इन 75 देश को यह बड़ी राहत इसलिए दी गई है क्योंकि इन्होंने कोई भी विरोधी टैरिफ अमेरिका पर नहीं लगाया जिससे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यहां बड़ी राहत इन देशों को बख्शी है…Garlic Report 2025
आगामी दिनों में यदि लहसुन का निर्यात एक रिकॉर्ड स्तर पर जाता है तो बाजार में सीधा-सीधा तेजी का रुख देखने को मिलेगा और निर्यात एक बड़ी संख्या में होगा इसकी गुंजाइश पूर्ण रूप से अभी यहां से नजर आने लगी है बाकी आप अपना व्यापार अपने विवेक से करें…Garlic Report 2025
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीमMandikabhav.net

मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com