किसान साथियों लहसून में लगा फिर रिवर्स गियर क्या तेजी की उम्मीद अब खत्म जाने (Garlic Rate) इस तेजी मंदी रिपोर्ट में विस्तार से.
Garlic Rate | किसान साथियों लहसुन के बाजार में हमें लगातार कुछ समय से तेजी देखने को मिल रही थी जैसा कि हमने रिपोर्ट्स के माध्यम से आपको बताया था हर एक रिपोर्ट में एक सपोर्ट रेजिस्टेंट आपको बताया गया और उसी के दरमियान बाजार कारोबार करता हुआ
हमें दिखा हमने आपको बताया था कि लहसुन बाजार यदि अपने 9000 के स्ट्रांग लेवल को ब्रेक करता है तो वहां से एक काफी अच्छी लेवली देखने को मिल सकती है और बाजार आगे की ओर बढ़ेगा वैसा का वैसा ही हम बाजार में देखने को मिला बाजार ने अपने 9000 के स्ट्रांग लेवल को ब्रेक किया और वहां से बाजार ने काफी अच्छा रूख दिखाया बाजार में ओवरऑल हमें ₹2000 तक की तेजी देखने को मिली बीते 15 दिनों में लेकिन अब बाजार की दिशा किस तरफ जाएगी | Garlic Rate
टेक्निकल फंडामेंटल क्या बना रहे हैं इंटरनेशनल मार्केट में क्या रुझान अभी देखने को मिल रहा है निर्यात स्थिति क्या बना रही है इन सब परम विस्तार बात करने वाले हैं तो आर्टिकल को अंत तक अवश्य पड़े
इंटरनेशनल मार्केट में अभी क्या रुझान है | Garlic Rate
इंटरनेशनल मार्केट में लहसुन अभी हमें उतार-चढ़ाव के साथ ही कारोबार करता हुआ दिख रहा है चीन में लहसुन की हरवेस्टिंग स्टार्ट हो चुकी है और कुछ प्रमुख क्षेत्र में लहसुन की हार्वेस्टिंग कंप्लीट भी होने की स्थिति में है लेकिन चीनी किसानों के द्वारा लहसुन को डायरेक्ट मंडी में नहीं उतर जाता है
लहसुन की हार्वेस्टिंग समाप्त होने के बाद किसान लहसुन को 10 से 15 दिनों तक फील्ड में सूखनते हैं अभी वह प्रक्रिया चीन में चल रही है लेकिन चीनी लहसुन बाजार में आकर गेम पलट सकता है यह पूरी इंडस्ट्री जानती है अभी अमेरिका और चीन के बीच की टैरिफ समझौता हुआ है..Garlic Rate
और 90 दिनों तक कम टैरिफ ही निर्यात आयात दोनों देशों के बीच चलेगा इसका हमें पूर्ण रूप से बाजार पर प्रभाव देखने को मिल सकता है जहां पर उम्मीद जग रही थी कि अमेरिका अपने लहसुन आपूर्ति के लिए भारतीय बाजारों की तरफ अपना रुख दिखा सकता है अब वह स्थिति नहीं देखने को मिलेगी
भारतीय मंडियों में क्या स्थिति है अभी | Garlic Rate
भारतीय स्थानीय थोक मंडियों की हम बात करें तो मध्य प्रदेश की प्रमुख इंदौर मंडी नीमच मंडी एवं अन्य मंडी में हमें लहसुन के भाव में हल्की सी नरमाहट अभी देखने को मिल रही है जिसके पीछे सबसे बड़े दो कारण निकलकर आ रहे हैं सबसे पहले अचानक से आवक का बढ़ जाना जी हां किसान साथियों मानसून की एंट्री से पहले किसानों के द्वारा लहसुन की ग्रेडिंग की जाती है और ग्रेडिंग में बढ़िया और ठोस माल तो स्टॉक में रख लिया जाता है
और बाकी निछली क्वालिटी का माल मंडियों में उधार दिया जाता है अभी वही स्थिति हमें देखने को मिल रही है किसानों के द्वारा बड़ी मात्रा में निछली क्वालिटी का माल मंडी में उतर गया है जिस कारण से या नरमाहट आई है और दूसरा सबसे बड़ा कारण है प्रॉफिट बुकिंग जैसा कि हमने आपको पिछली रिपोर्ट में बताया था की बाजार अपने हाईएस्ट लेवल पर अभी कारोबार कर रहा है
Garlic Rate | यहां पर मुनाफा वसूली के कारण एक हल्की सी गिरावट देखने को मिल सकती है वही स्थिति अभी देखने को मिली है लेकिन कोई घबराने वाली बात नहीं है किसी भी तरह का खपत निर्यात सप्लाई समीकरण नहीं बिगड़ा है अचानक से थोड़ी सी आवक के बढ़ जाना और प्रॉफिट बुकिंग के कारण यह नरम है आई है जो की एक सीमित समय के लिए ही है
बाजार स्थिति कि यदि हम बात करें आगे क्या रह सकती है तो एक हल्की गिरावट जो की₹700 से लगाकर ₹1500 के बीच में रह सकती है इसके बाद बाजार दोबारा से रिकवर होगा और एक अच्छी खासी तेजी हमें बाजार में देखने को मिल सकती है लेकिन गौर करने लायक बात तभी यहां है कि मई माह का मध्य आ चुका है
यहां भी पड़े-: चीन का सोयाबीन आयात पूरी तरह कमजोर जाने पूरी अपडेट ओर भारतीय सोया बाजार पर प्रभाव !
और अभी तक किसी भी तरह की बड़ी निर्यात मांग बांग्लादेश की तरफ से नहीं निकली है जिस कारण से हमें बाजार पर प्रभाव देखने को मिल रहा है विशेषज्ञ के द्वारा उम्मीद लगाई जा रही है कि मई माह के अंत तक या फिर जून माह के शुरुआत में बांग्लादेश की तरफ से निर्यात मांग निकल सकती है और बाजार पर इसका प्रभाव हमें देखने को मिल सकता है | Garlic Rate
और बाजार में कुछ हद तक हमें सुधार भी देखने को इस वजह से मिल सकता है बाजार अभी कुछ दिनों तक और सीमित दायरे में ही कारोबार करता हुआ दिखेगा बाजार का स्ट्रांग सपोर्ट लेवल ₹7000 बना हुआ है रेजिडेंट लेवल ₹10000 प्रति कुंतल बना हुआ है इसके दर में आने बाजार अभी हमें कारोबार करता हुआ दिखेगा बाकी व्यापार हमेशा विवेक से करें
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net
किसान साथियों मेरा नाम मनोज(Manoj) मीणा है में काफी लंबे समय से mandikabhav.net से एक author के रुप में जुड़ा हु मै इस website पर किसानों से जुड़ी हर पहलू जैसे तेजी मंदी रिपोर्ट, आधुनिक खेती के वैज्ञानिक तरीके, किसानी योजनाएं, सब्सिडी आदि के बारे में विशेषज्ञ की राय के बाद इस पर पोस्ट के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराते है आशा है आपको मेरी पोस्ट पसंद आयेगी बाकी कुछ भी त्रुटि पाए जाए तो कृपया मुझे email जरूर करे मेरा email–mr.ajaymeena777.gmail.com