लहसुन बाजार के टेक्निकल फंडामेंटल्स क्या बना रहे हैं सपोर्ट रेजिस्टेंट क्या नजर आ रहे हैं बाजार में आगे क्या स्थिति रहेगी सकती है
Garlic Market Update : किसान साथियों दुनिया भर में लहसुन एक काफी बड़ा कमोडिटी मार्केट है लहसुन बाजार दोस्तों दुनिया भर में इकोनॉमी में काफी बड़ा योगदान देता है पिछले साल मिले किसानों को लहसुन के अच्छे दाम अन्य फसलों मुकाबले किसानों का रुख अधिक लहसुन पर खींच रहे हैं इस बार भी किसानों की तरफ से काफी बड़ी फील्ड में लहसुन लगाया गया है
चीन में भी एक बड़े क्षेत्र में इस बार लहसुन की बुवाई की गई है लेकिन अब दोस्तों लहसुन बाजार में पिछले साल के भाव से हमें काफी बड़ा करेकसन देखने को मिला लेकिन बाजार में जैसा हमने पिछली कई रिपोर्ट में आपको बताया था कि तेजी का सपोर्ट है और चल हमें तेजी की नजर आ रही थी…Garlic Market Update
वैसा ही बाजार में देखने को मिला हालांकि कुछ एक-दो दिनों में हल्की सी निर्माहट भी बाजार में अपने वर्तमान भाव से आई है अब आगामी दिनों में लहसुन बाजार में क्या स्थिति बनेगी इंटरनेशनल मार्केट में क्या स्थिति अभी लहसुन की है चीन लहसुन कब तक बाजार में आ सकता है बाजार के फंडामेंटल टेक्निकल क्या बना रहे हैं
इन सब पर विस्तार से विश्लेषण इस रिपोर्ट में आपको देने वाले हैं आर्टिकल को अंत तक अवश्य पड़े काफी लाभदायक आर्टिकल के साथ हुई है आपके लिए होने वाला है
चीन लहसुन कब तक आ सकता है बाजार में | Garlic Market Update
इंटरनेशनल लहसुन मार्केट के पाई चार्ट मैं अपनी काफी बड़ी भूमिका निभाने वाला देश चीन जो लहसुन बाजार को किसी भी तरीके से प्रभावित कर सकता है और बाजार की दिशा अपने हिसाब से कर सकता है लेकिन दोस्तों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो 10 तारीख को टैरिफ लगाया है उसके बाद से यहां पर स्थिति कुछ अलग देखने को मिल रही है लहसुन के एवरेज भाव 10 तारीख के बाद ही चीन में टूटने लग गए हैं
और वहां पर एवरेज अभी लहसुन का भाव भारतीय रुपए में ₹4000 प्रति क्विंटल से लगाकर 4500 रुपए प्रति क्विंटल के बीच में देखने को मिल रहे हैं हाईएस्ट सुपर क्वालिटी का लहसुन चीन में हमें 7900 तक 20 तारीख को देखने को मिला 10 तारीख के बाद से भाव लगातार कम होते जा रहे हैं चीन में अभी तक लहसुन की हरवेस्टिंग चालू नहीं हुई है हार्वेस्टिंग चालू होने में कम से कम अभी 10 से 15 दिन का समय और है | Garlic Market Update
लेकिन हार्वेस्टिंग चालू होने के बाद भी डायरेक्ट चीन लहसुन को बाजारों में नहीं उतरता है चीनी किसान सबसे पहले लहसुन की हरवेस्टिंग करके लहसुन को पूर्ण रूप से खेतों में सुखाते हैं इस पूरी प्रक्रिया में मई तक का समय लगने की आशा विशेषज्ञों के द्वारा जताई जा रही है यानी कि अभी कुछ और समय शेष है चीन लहसुन बाजार में आने में चीन लहसुन जब तक बाजार में नहीं आता है कितने टाइम तक डंपिंग की कोई दिक्कत बाजार को नहीं देखने को मिलेगी
जैसे ही नया चीनी लहसुन हार्वेस्टिंग होता है तो बाजार पर इसका प्रभाव सीधा हमें देखने को मिलेगा लेकिन चीन का एक काफी बड़ा जो ग्राहक है अमेरिका उसका रुख इस बार चीन की जगह और किसी अन्य प्लेयर पर जा सकता है और अभी सबसे बड़ा जो यहां पर विकल्प नजर आता है वह भारत की है भारत से अमेरिका के लिए निर्यात किया जा सकता है और अन्य विकल्प के तौर पर इजिप्ट अपनी भूमिका निभाएगा
अमेरिका से मिल सकता है भारतीय बाजारों को समर्थन Garlic Market Update
किसान साथियों जैसा कि हमने आपको कुछ समय पहले बताया था कि अमेरिका द्वारा 10 तारीख को अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा कर दी गई है भारत समेत अन्य 75 देश पर यह तेरे 90 दिन बाद लागू होगा
लेकिन चीन पर 10 तारीख से ही यह तारीफ लागू हो चुका है और जिसका प्रभाव चाइनीस बाजार पर देखने को मिल रहा है लेकिन दोस्तों भारतीय बाजारों के लिए यह लाभदायक भी साबित हो सकता है क्योंकि लहसुन आपूर्ति के लिए अमेरिका का रुख भारतीय बाजार पर आ सकता है क्योंकि भारत का लहसुन क्वालिटी में भी बैटर है और प्राइस में भी बैटर है
लहसुन की क्वालिटी किसी प्रकार मिल रही है किसानों को | Garlic Market Update
किसान साथियों तत्काल रिपोर्ट और आंकड़ों को यदि खगोल जाए तो यह सामने आता है कि भारतीय किसानों ने इस बार लहसुन तो अधिक क्षेत्र में लगाया है लेकिन पानी की कमी अचानक से तापमान बढ़ने से क्वालिटी अच्छी नहीं है बड़ी साइज का माल कम देखने को मिल रहा है
मीडियम गोल्ट गोल्टी माल एवं छररी क्वालिटी का माल किसानों के पास अधिक है और किसान उसे ही अभी बाजार में उतर रहे हैं अच्छी क्वालिटी का बेस्ट माल किसान की तरफ से स्टोक किया जा रहा है अच्छे भाव मिलने की गुंजाइश में, हालांकि यहां स्थिति अभी देसी क्वालिटी के लहसुन की है ऊटी वैरायटी में क्वालिटी सुधार के साथ अभी निकल रही है
भारत vs चीन अमेरिका आयत निर्यात रिपोर्ट
Garlic Market Update | किसान साथियों ऐसे तो भारत हर साल लगभग 133 देश को लहसुन पहुंचना है लेकिन इसमें अभी जो महत्वपूर्ण भूमिका तेजी में निभाएगा वह है
अमेरिका जो कि चीन पर भारी बढ़कर टैरिफ के बीच लगाने से उम्मीद जाग रही है तो आईए जानते हैं कुछ आंकड़े जो भारत के किसानों के लिए महत्वपूर्ण है
चीन दुनियां भर में 26 लाख टन मिट्रिक टन निर्यात करता है वही साल 2022–23 दुनिया भर में 57346 हजार मीट्रिक टन भारत एक्सपोर्ट करता है
साल 2023–24 में दुनिया भर में 56000 मिट्रिक टन भारत एक्सपोर्ट करता है
भारत निर्यात में अमेरीका की 28% हिस्सदारी रही यानी भारत से अमेरिका कुल भारत के निर्यात का 28% आयात करता है
साल 2022–23 में अमेरिका को एक्सपोर्ट 16000 हजार मीट्रिक टन किया था
साल 2023–24 में अमेरिका को एक्सपोर्ट 15000 हजार मीट्रिक टन किया था
टेक्निकल फंडामेंटल्स क्या बना रहे हैं लहसुन बाजार के अभी
Garlic Market Update | किसान साथियों लहसुन बाजार में उतर चढ़ाव के साथ कारोबार काफी समय से देखने को मिल रहा है हालांकि जब सभी यहां कह रहे थे कि लहसुन में फेंकने वाले भाव देखने को मिल सकते हैं उसे समय पर हमने यह रिपोर्ट आपके सामने प्रस्तुत की थी कि ऐसी कोई स्थिति लहसुन में नहीं रहेगी और बाजार में सुधार देखने को मिल सकता है
ही कुछ बाजार में देखने को मिला लहसुन में पिछले दिनों देखी गई बड़ी गिरावट अचानक से आवक बढ़ने के कारण रही थी यदि हम 1 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक का लहसुन बाजार का चार्ट पेटर्न देखें तो हमें यह देखने को मिलता है देसी और एवरेज क्वालिटी माल ₹6000 प्रति क्विंटल से लेकर ₹9000 प्रति क्विंटल के बीच में हमें देखने को मिले बाजार 5000 से लेकर 6000 के बीच में डाउन ट्रेन में था फिर 5 से 6 दिनों तक बाजार स्थिर चला | Garlic Market Update
और फिर टैरिफ की जैसे ही खबर आई और लहसुन निर्यात में हमें तेजी देखने को मिली उसे भारतीय लहसुन के भाव में हमें तेजी देखने को मिली और भाव 70 रुपए प्रति किलो तक चले गए फिर वहां से हल्की सी नरमाहट और मुनाफा वसूली देखने को मिली बाजार दोबारा से ₹60 प्रति किलो की रेंज में चले गए
फिर 14 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल तक बाजार सीमित दायरे में रहे और 21 अप्रैल को बाजार में सुधार देखने को मिला लेकिन किसी भी कम्युनिटी में लगातार तेजी नहीं कायम रह सकती है यह बात आप सब अच्छे से जानते ही होंगे 22 अप्रैल को हमें बाजार में हल्की सी गिरावट देखने को मिली एवरेज अच्छी क्वालिटी का माल₹8000 से लगाकर ₹7000 प्रति कुंतल के बीच में कारोबार करता हुआ दिखा
सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस लहसुन बाजार के क्या नजर आ रहे हैं Garlic Market Update
यदि पूरा चार्ट पेटर्न बाजार का देखा जाए तो मैं यहां देखने को मिलता है कि बाजार का स्ट्रांग सपोर्ट अभी भी ₹6000 बना हुआ है और अभी रजिस्टर की बात करें तो 9500 स्ट्रांग रेजिस्टेंट बना हुआ है बाजार मोमेंट अभी तेजी का ही देखने को मिल सकता है और पूरे फैक्टर अभी हमें तेजी के ही देखने को मिल रहे हैं..Garlic Market Update
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com