अब किसानों को सरकार दे रही जिप्सम उर्वरक पर 75% तक भारी अनुदान जाने (Fertilizer Subsidy) डिटेल्स में..
Fertilizer Subsidy | किसान साथियों खरीफ फसलों की बुवाई अब निकट आ चुकी है और कुछ समय में किसान खरीफ फसलों की बुवाई करने जा रहे हैं अब इससे पहले किसान भूमि की उर्वरक क्षमता बढ़ाने के लिए और उसकी सेहत सही करने के लिए जिप्सम उर्वरक का इस्तेमाल करते हैं
और जिप्सम उर्वरक की उपयोगिता को देखते हुए राज्य सरकार भी जिप्सम के उपयोग को बढ़ावा दे रही है अब इसी कड़ी में राज्य सरकार है इसी योजना लेकर आई है | Fertilizer Subsidy
जिसके तहत किसानों को उर्वरक की खरीद पर 75% तक की सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाएगी इससे किसानों को काफी फायदा होने वाला है जिप्सम काफी लाभदायक और महत्वपूर्ण उर्वरक है तो आईए जानते हैं इस योजना के संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से
क्या होता है जिप्सम उर्वरक और इससे क्या फायदा मिलता है भूमि को Fertilizer Subsidy
जिप्सम उर्वरक एक पाउडर फॉर्म उर्वरक है इस उर्वरक को किसान बुवाई से पहले अपने खेतों में छिड़काव करते हैं इस उर्वरक से कैल्शियम की कमी पूरी होती है मिट्टी में पानी होल्ड करने की क्षमता बढ़ती है और कई प्रमुख फायदे मिट्टी में होते हैं उत्पादन में काफी अच्छी बढ़ोतरी किसानों को देखने को मिलती है
कई प्रमुख रोगों से अपने फसलों को बचा सकते हैं और किसने की फसल की उर्वरक क्षमता में काफी अच्छी वृद्धि देखने को मिलती है यहां जिप्सम उर्वरक के प्रमुख फायदे हैं..Fertilizer Subsidy
जिप्सम उर्वरक किसानों के द्वारा काफी पसंद किया जाने वाला उर्वरक है इसकी काफी ज्यादा बिक्री बाजारों में होती है और सरकारी गोदाम में भी किसानों की काफी अच्छी डिमांड इसे खरीदने के लिए रहती है
यहां भी पड़े-: अब चारा काटने की मशीन पर सरकार दे रही है 60% की सब्सिडी ऐसे करे आवेदन !
कितनी दी जाएगी किसानों को जिप्सम उर्वरक पर सब्सिडी Fertilizer Subsidy
किसान साथियों जिप्सम उर्वरक की उपयोगिता को देखते हुए राज्य सरकार इस उर्वरक पर काफी अच्छी सब्सिडी उपलब्ध करवाया रही है उत्तर प्रदेश राज्य सरकार जिप्सम उर्वरक के खरीद पर किसानों को 75% तक का अनुदान उपलब्ध करवाएगी
वर्तमान में अभी जिप्सम उर्वरक की कीमत राज्य में 216.10 निर्धारित की गई है इस पर राज्य सरकार की 75% अनुदान योजना के तहत किसानों को सेट प्रतिशत ₹54 में जिप्सम उर्वरक उपलब्ध करवाया जाएगा | Fertilizer Subsidy
अधिकतम किसानों को दो एकड़ में जिप्सम उर्वरक छिड़काव के लिए अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा और किसानों को कल 12 बोरी पर यह अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा यानी की 6 क्विंटल जिप्सम उर्वरक किसानों को 75% सब्सिडी पर सरकार की तरफ से दिया जा रहा है या योजना सिर्फ उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने चलाई है औसत उत्तर प्रदेश की किस है इस योजना का लाभ ले सकेंगे
कैसे कर सकते हैं किसान इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन
Fertilizer Subsidy | किसान साथियों आप भी योजना का लाभ मिलना चाहते हैं और ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया राज्य सरकार की तरफ से काफी सरल रखी गई है आपको राज्य सरकार का ऑफिशल पोर्टल https://agriculture.up.gov.in/ विकसित करना होगा वहीं पर आपको योजना संबंधित समस्त जानकारियां देखने को मिलेगी
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com