किसान के साथ पीएम फसल बीमा में फिर हुई बड़ी चाल बाजी जाने (Fasal Bima Yojana)विस्तार से..
मध्य प्रदेश के किसानों के साथ एक बार फिर धोखा निकाल कर सामने आया वह यहां किसी और ने नहीं यहां सीधे प्रशासन ने किसानों के साथ किया है क्योंकि एक प्रधानमंत्री फसल बीमा क्लेम की दूसरी किस्त 8000 करोड़ आने में देरी लग रही है
वहीं दूसरी ओर साल 2025 खरीफ फसल के बीमा राशि में गड़बड़ी निकलकर सामने आइए जानते हैं पूरी खबर विस्तार से शादी में मध्य प्रदेश को साल 2025 में कितना क्लेम जारी हुआ है फसल बीमा का वहां भी जानिए..
20 लाख हेक्टर में करोड़ों की फसल प्रभावित ! Fasal Bima Yojana
खरीफ सीजन 2025 मध्य प्रदेश के किसानों के लिए बेहद मुश्किल साबित हुआ बे मौसम बारिश और अतिवृष्टि ने खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा किसान संगठनों के आकलन के मुताबिक भली राज्य सभा में नुकसान जीरो दिखाया गया है
पर प्रदेश में करीब 20 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में फसल प्रभावित हुई है जिसे करोड़ों रुपए की उपज बर्बाद हो गई है हालात ऐसे हैं कि मक्का उत्पादन किस अपने लागत तक नहीं निकल पा रहे जबकि सोयाबीन किसानों को भी उपज का वाजिब दाम नहीं मिल सका नुकसान और कम आमदनी ने बड़ी संख्या में किसानों को आर्थिक संकट में डाल दिया है |
जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े.
केंद्र ने माना मध्य प्रदेश में अतिवृष्टि से खरीफ फसल को नहीं हुआ नुकसान |
Fasal Bima Yojana | किसान साथियों कागजों में मध्य प्रदेश की खरीफ फसल पूरी तरह सुरक्षित दिखाई गई है लेकिन खेतों की हकीकत इससे ठीक उलट है राज्यसभा में सरकार के लिखित जवाब में सामने आया कि जल मौसम संबंधी आपदाओं के कारण अप्रैल 2025 से 27 नवंबर 2025 तक यानी मुख्य रूप से खरीफ सीजन 2025 की प्रभावित फसल क्षेत्र के कॉलम में मध्य प्रदेश के सामने शून्य दर्ज किया गया है
अगर सीधे शब्दों में बताएं तो इन 8 महीना में अतिवृष्टि या बे मौसम बारिश से प्रदेश में एक भी फसल बर्बाद नहीं हुई है वही देश भर में 116 लाख हेक्टेयर से ज्यादा फसल नुकसान दर्ज हुई है जबकि हकीकत यह है कि इसी अवधि में प्रदेश के 3554 गांव में 8 लाख 84000 किसान फसल नुकसान जल चुके हैं
और 652000 हेक्टेयर क्षेत्र में हुए नुकसान के बदले सरकार 653 करोड रुपए का मुआवजा बांट रही है यानी खेतों में नुकसान इतना बड़ा है कि सरकार को भुगतान करना पड़ा लेकिन संसद के रिकॉर्ड में वही नुकसान शून्य बताया गया है |
यहां भी पड़े-: पीएम आवास योजना के हितग्राही के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई बड़ी सत्यापन से जुड़ी बड़ी अपडेट जरूर जाने !
यहां भी पड़े-: Pm Awas Plus Yojana | 2025–26 में पीएम आवास योजना के तहत लिस्ट इस प्रकार करे चेक !
अब 2025 का क्लेम अटकेगा | Fasal Bima Yojana
कृषि सलाहकार परिषद के पूर्व सदस्य केदार सिरोही ने बताया कि राज्यसभा के लिखित जवाब में मध्य प्रदेश के सामने शून्य दर्ज होने की वजह यहां है कि राज्य सरकार ने अब तक फसल नुकसान का औपचारिक डाटा केंद्र को नहीं भेजा फसल बीमा क्लेम में केंद्र सरकार की बड़ी हिस्सेदारी होती है राज्य सरकार अब यहां डाटा अप्रैल में तक भेजेगा तो इसका सीधा असर खरीद 2025 के मिलने वाले बीमा क्लेम पर भी पड़ेगा |
क्या इसमें सरकार की चालबाजी है ? Fasal Bima Yojana
किसान साथियों हमारा यह मानना है कि जब इस प्रकार की जानकारी सामने आती है तब एक ही प्रश्न सामने खड़ा होता है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान कृषि मंत्री केंद्र में हमारे माननीय शिवराज सिंह जी चौहान है क्या उन्हें मध्य प्रदेश की स्थिति से अवगत नहीं है क्या वहां नहीं जानते हैं कि 2025 में किस किस तरह से मध्य प्रदेश में परेशान रहे
हर जिले का डाटा उन्हें जब वहां इस धरती से ताल्लुक रखते हैं तो उन्हें पता है फिर यहां डाटा किस तरह से राज्यसभा में तैयार किया गया या समझ के पार लग रहा है भले इस राज्य सरकार ने उत्तर जारी करने में या केंद्र को देने में देर कर दिए लेकिन सुनने दिखाना यहां सरकार की चाल बड़ी पर सवाल खड़ा करती..Fasal Bima Yojana
क्योंकि जब खुद कृषि मंत्री मध्य प्रदेश के हो तो क्या वहां मध्य प्रदेश की स्थिति से अवगत नहीं है वहां मध्य प्रदेश प्रभावित वाले कॉलम में शून्य करने से पहले इतना उन्हें अपडेट करना था कि अभी डाटा तैयार नहीं है फिर बाद राज्य सरकार पर आ जाती है क्यों उन्होंने उत्तर अभी तक केंद्र सरकार को नहीं सोप
यहां भी पड़े-: किसान दिवस पर किसानों को जारी हुई राशि, क्या आ गया फसल बीमा ?
जब मुआवजे की राशि डाली गई तभी आपका सर्वे लगभग पूर्ण हो चुका था तो इन सभी चीजों को देखते हुए इस रिपोर्ट पर कई प्रकार के सवाल खड़े होते हैं क्या इसमें बीमा कंपनी सरकार की चालबाजी है क्या इन्हीं कारणों से जो अभी 8000 करोड़ बीमा क्लेम जो पिछले लगभग 2 सालों का जारी होना है वह अभी तक जारी नहीं हो पा रहा है |
एमपी में अभी तक इतना मिल चुका है बीमा क्लेम | Fasal Bima Yojana
मध्य प्रदेश के 26000 से अधिक किसानों को खरीद 2025 के तहत 91 करोड़ से ज्यादा का बीमा क्लेम भी मिल चुका है जिसमें स्थानीय स्तर पर फसल छाती के लिए 90 करोड़ 30 लाख और कटाई के बाद हुई क्षति के लिए करीब 1 करोड़ 14 लख रुपए का भुगतान हुआ है
मध्य प्रदेश में 25 लाख 69000 किसानों ने अपनी 47 लाख 30,000 हेक्टेयर में लगी फसलों का बीमा कराया है इन फसलों का कुल बीमित राशि 19,957 करोड़ रही इसके बदले बीमा कंपनियों को 747 करोड़ 66 लाख प्रीमियम मिला है | Fasal Bima Yojana
जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े.
यहां भी पड़े-: एमपी में कर्ज माफी सरकार का बड़ा ऐलान ?
यहां भी पड़े-: फसल बीमा की तारीख आई नजदीक जल्दी करे इस तारीख से पहले यह काम !

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com