किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार अब खेती करने पर भी देगी अनुदान जाने संपूर्ण प्रक्रिया…
Farming Subsidy : किसान साथियों देश भर में किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए कई लाभदायक योजना सरकार की तरफ से चलाई जा रही हैं जिससे किसानों को सीधा-सीधा लाभ हो रहा है किसानों को लाभ देने के लिए सरकार कृषि यंत्रों पर अनुदान दे रही है
फर्टिलाइजर और उर्वरकों पर अनुदान दे रही है विद्युत पंप सेट और सौर ऊर्जा पंप सेट पर अनुदान दे रही है उसी के साथ में तालाब निर्माण और कूए निर्माण पर भी सरकार किसानों को अनुदान दे रही है इसी कड़ी में राज्य सरकार अब किसानों को सहजन सब्जी की खेती करने पर भी अनुदान प्रदान करेगी
जिससे किसानों को काफी लाभ होने वाला है आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सहजन काफी लाभदायक बताया जाता है इससे 500 से अधिक रोगों में फायदा देता है ऐसी लाभदायक सब्जी की डिमांड मार्केट में पूरे साल ही रहती है और यदि किसान इस फसल की खेती करते हैं तो उन्हें अच्छा खासा मुनाफा मिलेगा..Farming Subsidy
उसी के साथ में सरकार की तरफ से इस पर अनुदान भी दिया जाएगा जिससे किसानों का दुगना फायदा होने वाला है आईए जानते हैं इसकी खेती से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से और किस प्रकार मिलेगा अनुदान ?
यहां भी पड़े =: आधार कार्ड से ले सकते हैं ₹200000 तक का लोन काफी आसानी से घर बैठे अपने फोन से ?
सरकार का बड़ा विचार सहजन फसल को लेकर ! Farming Subsidy
किसान साथियों उत्तर प्रदेश राज्य सरकार महिलाओं और बच्चों के भोजन में पोषक तत्व को पूरा करने के लिए और एनीमिया की कमी को पूरा करने के लिए सहजन का उपयोग करने के विचार में है और उसकी पूर्ति के लिए सरकार एक बड़े स्तर पर सहजन की खेती को बढ़ावा देगी
जिससे किसानों को भी काफी फायदा होने वाला है उसी के साथ में सरकार का यह विचार है कि इससे प्रदेश भर की महिलाओं और कुप्पशित बच्चों को पोषण दिया जाएगा और आंगनबाड़ी केंद्र में और स्कूलों में मध्यान भोजन के रूप में सहजन की सब्जी दी जाएगी
जिससे उपयुक्त पोषण बच्चों को मिल पाएगा और महिलाओं को भी सहजन का लाभ दिया जाएगा इस के लिए सरकार गोरखपुर वाराणसी और झांसी के 35 ब्लॉक में सहजन अभियान को काफी तेजी से शुरू कर रही है और करने वाली है जिससे किसानों को सीधा-सीधा लाभ होगा और प्रदेशवासियों को भी।
यहां भी पड़े =: किसानों के लिए फार्मर आईडी हो गया जरूरी लेकिन फार्मर आईडी में भूल कर भी ना करें यहां गलती !
व्हाट्सएप के माध्यम से मिलेगी जानकारी :- किसान साथियों संबंधित विभाग और सरकार की तरफ से प्रदेशवासियों और किसानों को सहजन सब्जी से होने वाले लाभ और इसके उपयोगी को बताने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर लॉन्च किया जाएगा जो इस प्रकार है 9569703306 इस पर किसान और प्रदेशवासी सहजन से होने वाले लाभ और इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे इस के साथ में इसकी खेती की जानकारी भी मिलेगी और कई जरूरी बातें भी प्रदेशवासियों को पता चलेगी
सहजन के सेवन से होने वाले लाभ
Farming Subsidy | सहजन सब्जी को मेडिकल साइंस ने और आयुर्वैदिक साइंस में भी काफी लाभदायक माना है और इसी को राज्य सरकार ने देखा है कि सहजन स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक रहता है
यदि इसका रोजाना सेवन किया जाए तो एनीमिया की कमी से होने वाले रोग जैसे कि खून की कमी जो कि अधिकतर महिलाओं में और किशोरियों और बच्चों में देखने को मिलती है इसे दूर किया जा सकता है इस चीज में सरकार का ध्यान खास करके इस सब्जी पर लाया है इससे और भी काफी सारे फायदे होते हैं
जैसे आयरन कैल्शियम मैग्नीशियम और भी कई लाभदायक पोषक तत्व पाए जाते हैं इसमें गाजर से 4 गुना ज्यादा विटामिन ए सानतरे से तीन गुना ज्यादा विटामिन सी और भी काफी सारे पोषक तत्व मिलते हैं इसके रोजाना सेवन से काफी लाभ होंगे और इसे महिलाओं के लिए विशेष करके वरदान माना गया है इसलिए सरकार इस पर इतना ध्यान दे रही है ।
यहां भी पड़े =: किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं
Farming Subsidy | किस प्रकार दिया जाएगा सहजन की खेती पर अनुदान
सरकार की तरफ से इस लाभदायक और चमत्कारी सब्जी की खेती को बढ़ावा देने के लिए काफी प्रयास अभी किए जा रहे हैं और किसानों को इस खेती के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए सरकार अब इस पर अनुदान भी देगी सरकार का इस सब्जी पर इतना ध्यान है कि सरकार 50% सब्सिडी सहजन की खेती पर किसानों को देने वाली है
सरकार की तरफ से अनुमानित लागत प्रति हेक्टेयर सहजन की खेती की 74000 तय की गई है जिस पर सरकार की तरफ से दो किस्तों के माध्यम से अनुदान दिया जाएगा 50% तक का पहली किस्त किसान को पहले साल में दी जाएगी
यहां भी पड़े =:PM Awas Scheme 2.0 : पीएम आवास योजना का नया चरण शुरू चूक न जाए इस बार !
जिसके तहत 27750 रुपए किसान को दिए जाएंगे और दूसरी किस्त में किसानों को 9250 दिए जाएंगे दूसरी किस्त किसानों को तभी दी जाएगी की लगाए गए पौधों में से 90% पौधे जीवित और स्वस्थ अवस्था में हो यह अनुदान राशि उन्हें प्रति हेक्टेयर के हिसाब से दी जाएगी अधिकतम सरकार की तरफ से प्रति हेक्टेयर 50% अनुदान यानी की 37000 दिए जाएंगे
यहां योजना प्रदेश में विशेष करके बस कुछ जिलों के कुछ स्पेशल क्षेत्र के लिए है इसकी संबंधित अधिक जानकारी के लिए पास के कृषि विभाग केंद्र में जाकर संपर्क करें…Farming Subsidy
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
भी पड़े =: साल 2025 की नई सरसों का हो गया श्री गणेश चेक करे किस मंडी में आई और किस भाव पर बिकी !
यहां भी पड़े =: 2025 में भारत में पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर हो गया लॉन्च जाने इसके फीचर्स और कीमत !
यहां भी पड़े =: =: किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं
यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
यहां भी पड़े =: नया गेहूं का श्री गणेश भाव पुराने गेहूं के पांच क्विंटल के बराबर जाने कौन सी मंडी में में इतना तेज बिका !
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com