किसान भाइयों किसान दिवस क्यों मनाया जाता है जाने किसान दिवस के अवसर पर सरकार की पांच बेहतरीन स्कीम SCHEME पड़े पूरी डिटेल्स…..
Farmers day 2024 : किसान दिवस 2024 के अवसर पर जाने किसानों के लिए पांच बेहतरीन सरकार की स्कीम ! SCHEME
What is farmers day किसान दिवस क्या है
किसान भाइयों किसानों के सम्मानों के लिए हर साल 23 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि आप सभी को पता है भारत की अर्थव्यवस्था की रेट किसानों को कहा जाता है यह दिन किसानों के लिए बहुत खास होता है किसी भारत की अर्थव्यवस्था की प्रगति का एक पत्र पृथक मजबूत कदम
किसान दिवस farmers day क्यों मनाया जाता है
किसान भाइयों आपकी जानकारी के अनुसार आपको बता देते हैं कि किसान दिवस भारतीय किसान नेता श्री चौधरी चरण सिंह जो कि भारत के किसानों के लिए हमेशा तत्पर भारतीय किसानों को न्याय से लेकर हमेशा उनके साथ जुड़े रहते हैं जिनकी जन्म जयंती 23 दिसंबर 1902 के उपलक्ष में हर साल 23 दिसंबर को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है किसान भाइयों इसके अलावा यहां दिन इसलिए भी सेलिब्रेट किया जाता है क्योंकि किसान की मेहनत भारतीय अर्थव्यवस्था को सुरक्षित करने भारतीय खाद्य सुरक्षा को बनाए रखना आदि में किसानों की अहम भूमिका याद स्वरूप दिलाने के लिए भी मनाया जाता है
चौधरी चरण सिंह है भारत के पांचवें प्रधानमंत्री
किसान भाइयों किसान दिवस farmers day जिनकी जन्म जयंती के शुभ अवसर पर मनाया जाता है वहां किसान नेता जो हमेशा किसानों के लिए समर्पित रहे हैं जो कि हमारे देश के पांच पर प्रधानमंत्री जिनका कार्यकाल 1979 से 1980 तक रहा
किसान दिवस farmers day की शुरुआत कब और कैसे हुई
किसान दिवस farmers day की शुरुआत भारत सरकार ने सन 2001 में की थी जिसकी जड़ किसान नेता श्री चौधरी चरण सिंह जी है जो भारत के किसानों के लिए हमेशा मुद्दा उठाते रहे भारत में कृषि अर्थव्यवस्था की नीव उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिनके सम्मान में आज तक किसान दिवस भारत में 23 दिसंबर को मनाया जाता है
किसान दिवस के उपलक्ष में किसानों के लिए भारत सरकार की 6 बेहतरीन स्कीम के बारे में जाने !
किसान भाइयों केंद्र सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और देश के कृषि क्षेत्र को बढ़ावा और उसे आसान प्रगति पथ पर लाने के लिए समय-समय पर कर कई योजनाएं चलती है जिनमें से हम दिवस के उपलक्ष में 5 बेहतरीन जो किसानों के लिए जरूरी है वहां स्कीम SCHEME के बारे में आपको आज बताएंगे
1. किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KCC SCHEME)-: किसान भाइयों केंद्र सरकार द्वारा यहां योजना किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने तथा उनकी आवश्यकताओं को रियायती दरों में पूर्ति करने के लिए चलाई गई है माध्यम से किसानों को दो परसेंट ब्याज छूट पर तथा 3% रीपेमेंट पर प्रोत्साहन राशि प्रदान करती है इस तरह प्रतिवर्ष चार परसेंट ब्याज पर आसान लोन इस किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम SCHEME के माध्यम से उपलब्ध कराती है!
2. राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन (NBHM SCHEME )-: मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने तथा इसके वैज्ञानिक महत्व को जागरूकता के माध्यम से बढ़ावा देने के लिए तथा मीठी खेती क्रांति को भी महत्व को ध्यान में रखते हुए सरकार ने राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहर मिशन की शुरुआत की है जिसका फायदा सरकार से किस ले सकते हैं
3. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY SCHEME) -: किशन भैया प्रधानमंत्री फसल बीमा स्कीम SCHEME के तहत किसानों को बुवाई से लेकर कटाई तक सरकार किसानों को इसमें होने वाले प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई में आर्थिक सहायता बीमा के माध्यम से किसानों को लाभ प्रदान करती है
4. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना(PM-KMY SCHEME)-: सबसे कमजोर गरीब किसान परिवार के किस को इस स्कीम के तहत 18 से 40 साल के बीच ₹55 से लेकर ₹200 प्रति माह जमा करने के बाद 60 साल की उम्र होने पर हर साल हर महीने ₹3000 प्रति माह पेंशन पा सकते हैं
5. प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना( PM KISAN SAMMAN NIDHI SCHEME)-: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत वर्ष 2019 में की थी जिसमें किसानों को आर्थिक वित्त सहायता प्रदान करने के लिए सरकार हर साल तीन बराबर 2000 की किस्त के माध्यम से उनके खाते में प्रति वर्ष ₹6000 डायरेक्ट हस्तांतरित करती है
किसान भाइयों इन सभी योजनाओं SCHEME का लाभ आप सरकार की ऑफीशियली वेबसाइट या किसान केंद्र के माध्यम से आसानी से इनका लाभ प्राप्त कर सकते हैं या समय-समय पर हमारी इस वेबसाइट Mandikabhav.net पर भी आप विजिट करते रहे आपको इसी तरह की का ए स्कीम योजनाओं की जानकारी समय-समय पर बताते रहेंगे

मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com