किसान साथियों फार्मर आईडी कैसे बनवाए आवेदन की क्या है प्रक्रिया (Farmer Id) जरुर जाने विस्तार से..
Farmer Id | देश भर में किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए विशिष्ट फार्मर आईडी कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें किसानों के डिजिटल पहचान उपलब्ध करवाई जाएगी
अब इसी कड़ी में 18 में को दोस्तों महाराष्ट्र के नागपुर में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक समीक्षा बैठक ली गई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्देश कृषि मंत्री द्वारा दिए गए इसमें से सबसे प्रमुख यह है कि जिन किसानों ने अभी तक फार्मा आईडी नहीं बन पाई है
उन्हें जल्द से जल्द फार्मर आईडी बनवाने की चालक कृषि मंत्री द्वारा दी गई है और यदि कोई किसान फार्मर आईडी नहीं बन पाए तो उन्हें सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाएगा
किसान आईडी कार्ड के लाभ क्या है | Farmer Id
जिन किसानों के पास यह आईडी कार्ड नहीं रहेगा उनको प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना जैसे किसान संबंधित लाभदायक योजनाओं से वंचित कर दिया जाएगा किसान आईडी कार्ड का प्रमुख लाभ यहां है कि किसानों को सरकार के संबंधित जो योजनाएं वर्तमान में या फिर भविष्य में लागू होगी उनके बारे में सबसे पहले जानकारी प्राप्त कराई जाएगी
किसान काफी आसानी से बनवा सकेंगे यह डिजिटल आईडी कार्ड :- फिर चालू कल आपको जाने के लिए उन्होंने डिजिटल आधुनिक बनाने के लिए सरकार ने फार्मर आईडी मिशन चालू किया है जिसके तहत राजस्थान में लगातार कैंप आयोजित किया जा रहे हैं और किसान अब 31 मार्च 2025 तक इन कैंप में जाकर काफी आसानी से फार्मर आईडी बनवा सकते हैं
11 अंकों का विशिष्ट आईडी नंबर :- किसानों को सरकार की कई लाभदायक योजनाओं का लाभ मिले इसी पल में राज्य सरकार किसान आईडी कार्ड किसानों को बनवाने का आगरे कर रही है इस किसान आईडी कार्ड के सहायता से किसानों का पूरा विवरण डिजिटल रूप में सरकार के पास सुरक्षित रहेगा
Farmer Id | जैसे की खसरा जुड़वाना खसरा हटवाना भूमि पर कौन सी फसल लगाई गई है सरकार किसानों को किन-किन योजनाओं का लाभ अभी दे पा रही है और किन-किन योजनाओं का लाभ किसान नहीं ले पा रहा है इन सब चीजों की जानकारी किसानों की सरकार के पास इस डिजिटल आईडी कार्ड की सहायता से रहेगी !
ऑनलाइन घर बैठे फार्मर आईडी ऐसे बनाएं !
दोस्तों अलग-अलग राज्य की अलग-अलग फार्मर आईडी की ऑफिशल वेबसाइट लांच की गई है लेकिन सभी में लगभग समान चरण होते हैं जो कि इस प्रकार है फार्मर आईडी के लिए लगभग दो चरण होते हैं जिसे पूरा करके आपको फॉर्मेट आईडी आसानी से बनवा सकते हैं
पहले चरण अपने राज्य की फार्मर आईडी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाए जैसे यूपी की upfr.agristack.gov.in है ऐसे सभी राज्य की अलग अलग है
सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जाना होगा
इसके बाद आपको होम पेज पर नया खाता बनाएं वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा
इसके बाद आपको आधार नंबर सबमिट करके ओटीपी के माध्यम से सत्यापन करना होगा
इसके बाद सत्यापन के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल को रजिस्ट्रेशन करना होगा
फिर इसके बाद एक पासवर्ड आपको सेट करना होगा और मेरा खाता बनाएं वाले बटन पर क्लिक करना होगा
इसके बाद आपका इस वेबसाइट पर सफलतापूर्वक खता बन जाएगा
यहां भी पड़े -: लाड़ली बहनों की 24वी किस्त नही आई तो इसे चेक करे स्टेट्स !
दूसरा चरण पोर्टल में आप फा बैलेंस नहीं पड़ेर्मर आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म इस प्रकार भरे
सबसे पहले लोगों बटन पर क्लिक करके किसान के रूप में लॉगिन का चयन करें
फिर ओटीपी आएगा उसका सत्यापन के बाद डैशबोर्ड पर जाए
इसके बाद किसान के रूप में पंजीकरण करें वाले विकल्प पर क्लिक करेंफिर आपको आवश्यकता अनुसार फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरना होगा
फिर इसके बाद कुछ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा
फिर इसके बाद प्रोसीड टू ई साइन वाले विकल्प पर क्लिक करके और आधार आधारित ई साइन प्रक्रिया पूरी कर ले
फिर आपको सबमिट वाला बटन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करके आपको एक रसीद मिलेगी उसे आप चाहे तो डाउनलोड कर सकते हैं या उसका प्रिंट निकाला हुआ सकते हैं
इस प्रकार आपका फार्मर आईडी का रजिस्ट्रेशन पूरा होकर फार्मर आईडी बन सकेगी
फार्मर आईडी कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए, आपको अपने राज्य के कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से रजिस्ट्रेशन करना होगा एवं आप किसी भी ऑनलाइन कैफे पर जाकर इसका आवेदन करवा सकते हैं..Farmer Id
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com