किसान साथियों सरकार किसानों को करेंगे जागरूक होगा अब किसानों का भी डिजिटल काम जाने पूरी जानकारी (Emandi App)विस्तार से..
Emandi App : प्रदेश भर में किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ई मंडी योजना को लागू कर रही है इस योजना का लाभ कोई भी किस ले सकता है इस योजना के माध्यम से किसान अपनी उपज को घर बैठे बेंच सकते हैं और मंडी में भी यदि कोई किसान अपनी उपज को बेचना चाहता है तो वहां काफी आसानी से विक्रय पर्ची बनवा सकते हैं
अपनी उपज का सही हिसाब रख सकते हैं और पूरी उपज की जानकारी डिजिटल अपने मोबाइल पर स्टोर कर सकते हैं इन मंडी कॉन्सेप्ट या ई मंडी योजना से किसानों को काफी लाभ होने वाला है उसी के साथ में व्यापारियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा की मंडी योजना मध्य प्रदेश में कई मंदिरों में अभी तक लागू हो चुकी है
और अप्रैल से यहां पूर्णतः मध्य प्रदेश की सभी मंडियों में प्रारंभ होने लग चुकी है इस योजना के माध्यम से अभी तक के मंडियों में किसानों ने लाभ उठाया है तो आईए जानते हैं आप घर बैठे कैसे कर सकते हैं मंडी योजना के तहत पंजीकरण
कहां से करें ई मंडी प्लेटफार्म डाउनलोड | Emandi App
यदि कोई किसान साथी या फिर व्यापारी भाई ई मंडी प्लेटफार्म डाउनलोड करना चाहते हैं और अपने घर बैठे ही प्रवेश पर्ची बनवाना चाहते हैं तो उन्हें प्ले स्टोर पर से ई मंडी प्लेटफार्म डाउनलोड करना होगा उसकी लिंक है https://play.google.com/store/apps/details?id=com.e_mandi_app
एप की सहायता से कैसे बनाएं प्रवेश पर्ची Emandi App
किसान साथियों आप भी एक ऐसी मंडी में प्रवेश करते हैं जो मंडी कांसेप्ट को फॉलो कर रही है उदाहरण के लिए बदनावर मंडी नरसिंहगढ़ मंडी ऐसी मंडियों में यदि आप अपने उपज बेचना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ऑनलाइन पर्ची बनानी होगी पर्ची बनाने के लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना है
सबसे पहले आपको ई मंडी ऐप को ओपन करना है और उसे पर किसान लॉगिन पर क्लिक करना है आपके एंड्राइड मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसको दर्ज करने के बाद आप प्लेटफार्म पर रजिस्ट्री हो चुके हैं..Emandi App
फिर प्रवेश पर्ची पर क्लिक करें प्रवेश पर्ची पर क्लिक करने के बाद आपको आपकी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी है और मंडी का चयन करना है
मंडी का चयन करने के बाद अपनी उपज का चयन करें अनुमानित आवक दर्ज करें और पर्ची निकालने पर पर्ची का स्क्रीनशॉट लेना अनिवार्य रहेगा
विशेष ध्यान रखने वाली बात किसान के लिए
Emandi App | किसान साथियों यदि आपने भी ऑनलाइन पर्ची बना ली है और आप अपनी उपज को मंडी में बेचने के लिए ले आए हैं तो आपको उसे पर्ची का स्क्रीनशॉट बताना अनिवार्य रहेगा अन्यथा आपकी उपज को विक्रय नहीं किया जाएगा और पूरी जानकारी सही-सही दर्ज करना अति आवश्यक है
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखता है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com