Ekrishi Yantra Subsidy : कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा फिर बड़ाई गई इन 8 कृषि यंत्रों पर सब्सिडी की तारीख जल्दी करे आवेदन !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Table of Contents

कृषि विभाग ने फिर दिया किसानों को सब्सिडी के लिए आवेदन का मौका चूक न जाए इस तारीख से पहले करे (Ekrishi Yantra Subsidy)आवेदन !

Ekrishi Yantra Subsidy : किसान साथियों हमारे देश में किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए और उनके कामों को आसान बनाने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है किसान अपनी खेती को आसानी से समय पर कर सके और उन्हें किसी भी प्रकार के दिक्कत खेती संबंधित कार्यों में ना आए और खेती को एक लाभ का धंधा बनाया जा सके

इस पर सरकार का विषय ध्यान है सरकार खेती को नई आधुनिक तकनीक से करने के लिए कृषि यंत्र की खरीद पर किसानों को निरंतर नई-नई योजनाओं के तहत अनुदान प्रदान करती आ रही है इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार अब एक नई पहल कर रही है सरकार 8 ट्रैक्टर चलित और शक्ति चालित कृषि यंत्रों पर अनुदान किसानों को प्रदान करने जा रही है

जिसके तहत आवेदन आमंत्रित जारी थे और इसकी लॉटरी 8 अप्रैल 2025 को संपादित की जानी थी लेकिन किस साथियों किसान कल्याण कृषि विभाग ने अब इन आठ कृषि यंत्रों पर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दिए जिसकी डिटेल्स में पूरी जानकारी हमने इस आर्टिकल में दी है

किसान साथियों सहित इन आठ कृषि यंत्रों के लिए अब जो किसान साथी आवेदन करने से चूक गए थे और उन्हें अब लगता है कि इन आठ कृषि यंत्रों के लिए उन्हें आवेदन करना चाहिए तो उनके लिए अब यह आखरी मौका मान सकते हैं

जिसके तहत किसान कल्याण तथा कृषि विभाग ने 16 अप्रैल 2025 अंतिम तिथि आवेदन की रखी है वही आवेदनों के विरुद्ध लॉटरी दिनांक 17 अप्रैल 2025 को संपादित की जाएगी और इसके लिए आप कैसे आवेदन कर सकते हैं और किस यंत्र पर कितनी मिलेगी सब्सिडी डिमांड ड्राफ्ट कितना जमा करना पड़ेगा और ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया क्या है सब कुछ हमने डिटेल्स में बताया है इसलिए पूरी डिटेल्स में विस्तार से जरूर जाने.

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

मध्य प्रदेश सरकार जिन आठ कृषि यंत्रों पर सब्सिडी प्रदान कर रही है इनके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जानने वाले हैं और आप इस योजना के तहत कैसे आवेदन कर सकते हैं कौन-कौन से कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है और कितना अनुदान सरकार की तरफ से दिया जाएगा इन सब की जानकारी आपको आर्टिकल में मिलेगी तो आर्टिकल तक अवश्य पड़े !

कृषि यंत्र सब्सिडी स्कीम क्या है ? |Ekrishi Yantra Subsidy

किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है इसी कड़ी में कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ट्रैक्टर चलित और शक्ति चालित कृषि यंत्रों पर अनुदान प्रदान कर रही है

जिसके तहत किसानों से निवेदन किया जा रहे हैं कि वह आवेदन कर सकते हैं आवेदन की तिथि 27 फरवरी से लेकर 8 अप्रैल 2025है इसके बाद 9 अप्रैल 2025 को लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से किसानों का चयन किया जाएगा जिन किसानों का नाम लॉटरी में आएगा वह कृषि यंत्रों पर अनुदान ले सकते हैं

कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा इतना जायेगा अनुदान ! Ekrishi Yantra Subsidy

Ekrishi Yantra Subsidy | मध्य प्रदेश सरकार किसानों के आय बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है उन्होंने एक मिशन भी लॉन्च किया है इसे किसान मिशन नाम दिया गया है जिसके तहत किसानों की आय बढ़ाने पर सरकार का फोकस है और किसान आधुनिक तकनीक से अपनी खेती कर सके और खेती को लाभ का धंधा बना सके इसके लिए सरकार निरंतर कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दे रही है

इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार एक नई सब्सिडी योजना लेकर आई है जिसके तहत बैको लोडर ट्रैक्टर चलित 35 एचपी ‘सब साइलर कृषि यंत्र, स्टोन पीकर,रेज्ड बेड प्लांटर विथ इनक्लाइंड प्लेट प्लांटर एंड शेपर,पॉवर स्प्रेयर, लेवलर कृषि यंत्र मशीन ,फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्टर, पल्वेराइजर (3 HP तक) इन सभी कृषि यंत्रों पर सरकार की तरफ से इस योजना के तहत अनुदान प्रदान किया जाएगा किसान अपनी खेती में आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं व्यावसायिक इस्तेमाल में भी किसान ले सकते हैं

सब साइलर मशीन पर कितना मिलेगा अनुदान ! Ekrishi Yantra Subsidy

किसान साथियों मध्य प्रदेश में किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है इसी कड़ी में मध्य प्रदेश राज्य सरकार और कृषि अभियंत्रिक विभाग ने सब साइलर मशीन यंत्र पर अनुदान देने की योजना बनाई है

इस योजना के तहत (SMAM) अंडर आर.के.वी.वाय कैफेटेरिया अनुसार कृषि यंत्र पर पर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के किसानों को 50% सब्सिडी यानी की 75000 रुपए तक अधिकतम इसी प्रकार यदि बात करें(SMAM) अंडर आर.के.वी.वाय कैफेटेरिया अनुसार सब साइलर मशीन पर सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के किसानों को 40% अनुदान अधिकतम 60000 हजार रुपए प्रदान करेगी यानी की किसानों को आदि कीमतों में अब मशीनरी मिलेगी प्रधान किए जाएंगे

इस मशीनरी का इस्तेमाल अपनी खेतों के साथ-साथ अन्य व्यवसाय कर्मों भी कर सकते हैं जिससे वह अपनी एक नई आई जनरेट कर सकते हैं आईए देखते हैं आप आवेदन किस प्रकार कर सकते हैं

डिमांड ड्राफ्ट प्रिक्रिया क्या रहेंगी E krishi Yantra Subsidy

यदि आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले डीडी बनवानी होगी सब साइलर मशीन पर आपको 7500 की डीडी बनवाना होगा

यदि आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो आपको आवेदन करते वक्त ई कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर इस डीडी को अपलोड करना होगा

आवेदन करने के लिए किसान का स्वयं का बैंक खाता डीडी संबंधित जिला सहायक कृषि मंत्री https://www.mpdage.org/Advertisement/e-krishi-DD_090921062243.pdf के नाम से बनाकर जमा करना होगा

कृषि यंत्र सब्सिडी के लिए आवश्यक दस्तावेज | E krishi Yantra Subsidy

यदि आप भी सब साइलर मशीन पर अनुदान लेना चाहते हैं और अपने खेती के कार्यों के साथ-साथ व्यावसायिक कार्य चालू करके अपनी इनकम के स्रोतों को बढ़ाना चाहते हैं

तो इसे आसन करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार सब साइलर मशीन पर काफी बढ़िया सब्सिडी दे रही है जिसके लिए आवेदन करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिनकी सूची निम्नलिखित है..Krishi Yantra Subsidy Scheme

किसान का स्वयं का आधार कार्ड

बैंक पासबुक किसान की खुद की

जाति प्रमाण पत्र ताकि अनुदान प्रतिशत तय की जा सके

बी-1 की प्रति

बिजली कनेक्शन प्रमाण पत्र

पासपोर्ट साइज फोटो

किसान का स्वयं का मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो

कृषि यंत्र के हिसाब से डीडी

इन सभी कृषि यंत्रों पर इस प्रकार मिलेगा अनुदान! E krishi Yantra Subsidy

किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए गहरी जुताई करने वाले यंत्र पर सरकार दे रही है 75000 अनुदान जाने पूरी जानकारी 

E krishi Yantra Subsidy | किसान सचिव देशभर में किसानों को सहायता बढ़ाने के लिए सरकार ने अंतर कार्य कर रही है सरकार विभिन्न तरह की योजना चल रही है जिनके किसानों को लाभ हो रहा है जैसे कि कृषि यंत्र सब्सिडी योजना उसी के साथ में आप किस प्रकार दोस्तों आधुनिक खेती को अपना सकते हैं और किसानों को विभिन्न प्रकार की व्यवसाय चालू करने के लिए लोन प्रदान सरकार कर रही है

इसी कड़ी में दोस्तों मध्य प्रदेश सरकार गहरी जुताई करने वाली मशीन पर 75000 का अनुदान दे रही है गहरी जुताई से किसानों की उपज में तो वृद्धि होती है उसी के साथ में किसान अपने खेती के कार्यों को जैसे की बुवाई हकाई जल्दी कर सकते हैं

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आप इस यंत्र के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं और आवेदन करने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता आपको होगी

सभी सब्सिडी की जानकारी के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

बाकी अन्य सभी 7 कृषि यंत्र पर कितनी और कैसे मिलेगी सब्सिडी 

दोस्तों अन्य सभी कृषि यंत्रों के बारे में हमने पूरी डिटेल्स के बारे में जानकारी दिए जिनके लिंक हमने नीचे दिए हैं क्लिक करके पूरी प्रक्रिया सभी के लिए अलग-अलग जरूर पड़े…

यहां क्लिक करें -: हैप्पी सीडर मशीन पर कितना मिलेगा अनुदान 

यहां क्लिक करें -:  लेजर लेण्ड लेवलर मशीन पर कितना मिलेगा अनुदान

यहां क्लिक करें -: बैकहो लोडर (35 एचपी ट्रेक्टर चलित) मशीन पर कितना मिलेगा अनुदान

यहां क्लिक करें -: रेज्ड बेड प्लांटर विथ इन्कलाइंड प्लेट प्लांटर एंड शेपर मशीन पर कितना मिलेगा अनुदान 

कृषि अभियांत्रिकी के अनुदान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश | E krishi Yantra Subsidy

यंत्र की क्रय स्वीकृत होने के 20 दिवस कार्य विधि के भीतर सामग्री का क्रिया कर प्रकरण डॉलर के अंतर्गत निर्मित को प्रेषित किया जाना आवश्यक है

किसान साथियों एक बार आवेदन निरस्त होने के बाद आप अगले 6 माह तक आवेदन प्रस्तुत करने की पात्रता नहीं होगी

किसान साथियों आपको कृषि यंत्र सब्सिडी कल आप तभी प्राप्त होगा जब आप इससे संबंधित सभी प्रकार की पात्रता शर्तों को पूरा करते हो | यह सभी शर्तें आपको पोर्टल पर दी गई है

किसान साथियों आप डीलर को कृषि यंत्रों, समग्री राशि को जो भी भुगतान होगा वह आपको चेक, बैंक ड्राफ्ट, ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ही हो पाएगा नगद राशी स्वीकार नहीं हो पाएगी

किसान साथियों चयनित डीलर के अंतर्गत कृषक अपने अभिलेख के साथ-साथ जो देयक की प्रति एवं सामग्री है उसकी संपूर्ण विवरण की जानकारी आपको पोर्टल पर दर्ज कराना होगा

और एक बार डीलर का चयन जैसे ही आप ड कर लेते हैं इसके बाद डीलर को पुनः बदलना संभव नहीं हो पाएगा

दोस्तों कृषि विभाग में साफ-साफ बताया है की योजना के अंतर्गत जो अपात्र कृषक है वह सामग्री क्रय करने पर अनुदान का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते हैं खुद किसान की जब पात्रता सुनिश्चित हो जाती है..Krishi Yantra Subsidy Scheme

उसके उपरांत ही कृषक सामग्री क्रिया करने की कार्रवाई करें अपात्र होने के बाद यदि कोई किस सामग्री का कार्य करते हैं तो उसे पर विभाग द्वारा अनुदान नहीं दिया जाएगा तथा इसके लिए कृषि यंत्र अभियांत्रिकी विभाग उत्तरदायी भी नहीं होगा

सभी सब्सिडी की जानकारी के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

किसान साथियों जब डीलर के अंतर्गत अभिलेख एवं देयक आदि पोर्टल पर अपलोड होने के 7 दिवस में कृषि विभाग अधिकारी के द्वारा जब सभी सामग्री तथा अभिलेखों का भौतिक सत्यवान हो जाएगा तब सत्यापन होने के बाद सभी अभिलेख और पात्रता तथा सभी शर्तें पूरी होने के बाद पात्र किसान को अनुदान प्राप्त करने की पात्रता रहेगी और उन्हें अनुदान का लाभ दिया जाएगा..Krishi Yantra Subsidy Scheme

इस योजना करने की पात्रता E krishi Yantra Subsidy

यदि आप भी इस योजना के तहत आवेदन करके रेज्ड बेड प्लांटर विथ इन्कलाइंड प्लेट प्लांटर एंड शेपर मशीन लेना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ बड़ी पात्रता नहीं है किसान के पास खुद का ट्रैक्टर होना अनिवार्य है उसी के साथ में विभाग द्वारा विभिन्न कृषि यंत्रों पर पहले जब सब्सिडी निकल गई उसके अंतर्गत 5 वर्षों में किसानों ने लाभ नहीं लिया हो

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

यहां भी पड़े  =: किसानों के लिए खुशखबरी सरकार इस कृषि यंत्र पर दे रही है 78000 तक की सब्सिडी जाने पूरी प्रक्रिया !

यहां भी पड़े =: सरकार दे रही है इस कृषि यंत्र पर 140000 रुपए तक की सब्सिडी 11 मार्च आवेदन की अंतिम तिथि जल्दी करें !

यहां भी पड़े =:  कृषि विभाग दे रहा है इस यंत्र पर 3 लाख 50 हज़ार तक की सब्सिडी जल्दी करें आवेदन !

यहां भी पड़े =: अब किसानों के लिए बुवाई करना हुआ आसान सरकार दे रही है इस कृषि यंत्र पर 60000 की सब्सिडी पड़े जानकारी

सभी सब्सिडी की जानकारी के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

यहां भी पड़े =: 2025 में भारत में पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर हो गया लॉन्च जाने इसके फीचर्स और कीमत !

यहां भी पड़े = खुशखबरी कल्टीवेटर सहित अन्य कई कृषि यंत्रों के लिए सब्सिडी योजना शुरूआज ही करें आवेदन पड़े पूरी प्रक्रिया !

यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !

सभी सब्सिडी की जानकारी के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखता है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

 

Leave a Comment