Ek Musht Scheme | इस राज्य सरकार ने एक साथ जारी किए भावांतर, मुआवजा राशि साथ ही कर्ज माफी से राहत की योजना की भी कर दी शुरुआत !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

किसान साथियों राज्य सरकार ने जारी किए 358 करोड़ 62 लाख भावंतर, वही 116 करोड़ मुआवजा सहित शुरू की कर्ज की राहत के लिए (Ek Musht Scheme) एक मुश्त योजना जाने विस्तार से….

किसान साथियों खरीफ सीजन में भारी बारिश और बाढ़ के दोहरे प्रहार ने देश के कई राज्यों के किसानों की कमर तोड़ दी खेतों में खड़ी बाजरा,कपास,सोयाबीन,धान और ग्वार की फसलें खराब हुई है और अलग-अलग राज्य की सरकार ने कई तरह के कार्यक्रम करके सिंगल क्लिक के माध्यम से मुआवजा सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के खाते में सीधे राहत पहुंचाने का प्रयास किया है

इसी संदर्भ में एक और राज्य आगे आया है जिसने किसानों को एक साथ कई तरह की राहत दिए जैसे मुआवजा कर्ज माफी वाले डिफाल्टर किसानों के लिए नई योजना वहीं भावांतर भरपाई योजना के तहत भी भुगतान किया है आईए जानते हैं विस्तार से किस राज्य में एक साथ तीन तरह के राहत किसानों को एक साथ दी गई है..

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

एकमुश्त योजना से लगभग 681000 किसानों का किया जायेगा ब्याज माफ ? Ek Musht Scheme

किसान साथियों हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने सहकारिता विभाग के साथ बैठक करने के बाद फैसला लिया है कि वहां प्रदेश के जितने भी किसान डिफाल्टर है उन्हें OTS योजना के माध्यम से रेगुलर किया जा सकेगा

लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने सिर्फ अभी इस बारे में सोच विचार किया बैठक की लेकिन वही दूसरे राज्य हरियाणा में सरकार ने बड़ी घोषणा किसानों के लिए किया जानकारी के लिए आपको बता देते हैं

प्रदेश सरकार ने प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां से जुड़े किसानों और गरीब मजदूरों के आती देर ऋण निपटान के लिए एक मुश्त निपटान योजना लागू कर दिए और इसके लिए एक सीमा तय की है जिसका अनुसार यहां योजना 31 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि बजट सत्र 2025 26 में की गई घोषणा के अनुसार यह योजना किसानों को आर्थिक राहत देने के उद्देश्य से लाई गई है किसान साथियों आपको बताना चाहते हैं यदि अपनी मूल राशि समिति में जमा कर देते हैं किस तो उनका पूरा बकाया ब्याज माफ कर दिया जाएगा

इस योजना से हरियाणा के लगभग 681122 किसान और मजदूर लाभान्वित हो सकेंगे जिनका लगभग 2266 करोड रुपए ब्याज माफ किया जाएगा यहां सुविधा हर किसान मजदूर काश्तकार और दुकानदारी ऋण 30 सितंबर 2004 तक आती दे हो चुके हैं उन्हें इस योजना का लाभ मिल पाएगा

इस योजना के तहत 225000 मृत किसान के परिवार भी इसका लाभ उठा सकेंगे वारिस को सिर्फ मूल राशि जमा करा कर ब्याज माफी ले सकेंगे और इसके बाद लगभग एक महीना की अवधि के बाद किसान फिर से तीन किस्तों में ऋण रन भी ले सकेंगे |

इस राज्य में 53000 किसानों को 116 करोड रुपए हुए जारी ! Muavaja new Update

किसान साथियों हरियाणा राज्य के किसानों को 12 0000 एकड़ फैसले खराब के लिए सरकार ने कुल 116 करोड़ 15 लख रुपए का मुआवजा जारी किया है सबसे अधिक 2354000 चरखी दादरी के किसानों को दिए गए जो राज्य में नुकसान का सबसे बड़ा केंद्र बना है

नुकसान का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है  की पोर्टल पर लगभग 5 लाख 29 हजार किसानों ने 31 लाख एकड़ से ज्यादा रकबे का नुकसान का दावा किया है लेकिन जांच पड़ताल और ई खरीद डाटा मिलन के बाद 53821 किसानों के दावे सही पाए गए और जिन्हें इस मुआवजे का लाभ दिया गया है |

यहां भी पड़े-: इन दो राज्यों में मुआवजे की हो रही बरसात आयेंगे 22000 प्रति हैक्टयर जाने अपडेट ?

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

यहां भी पड़े-:  एमपी में कर्ज माफी सरकार का बड़ा ऐलान ?

Bhavanatar bharapayi scheme भावांतर भरपाई योजना से अभी तक इतना मिला लाभ |

किसान साथियों भावांतर भुगतान योजना मध्य प्रदेश में अभी संचालित है जिसमें किसान सोयाबीन की तुलवाई लगातार करवा रहे हैं इसी संदर्भ में हरियाणा सरकार ने एक डाटा जारी किया है जिसके अनुसार पिछले 11 सालों में किसानों को खरीफ सीजन 2021 में बाजरे को भावांतर भरपाई योजना में शामिल किया गया है

भावांतर भरपाई योजना के तहत 575 प्रति कुंतल के दर से किसानों को लाभ देने का निर्णय लिया गया है इसी निर्णय के तहत 10 दिसंबर 2025 को हरियाणा प्रदेश के लगभग 157000 किसानों को 358 करोड़ 62 लाख रुपए की राशि बाजार भावांतर के रूप में दी गई है जिसके तहत किसानों को भावांतर भरपाई के रूप में लगभग 927 करोड रुपए जारी कर दिए गए हैं |

फसल अनुसार कुल इतना दिया गया मुआवजा | 

बाजरा की फसल लगभग 41323 एकड़ में खराब हुई जिसके लिए 35 करोड़ 29 लाख रुपए जारी किया इसी प्रकार कपास की फसल लगभग 24014 एकड़ में खराब हुई जिसके लिए 27 करोड़ 43 लाख रुपए जारी किया वही ग्वार की फसल लगभग 18388 एकड़ में खराब हुई

जिसके लिए 14 करोड़ 09 लाख रुपए जारी किया वही मोटा धान की फसल लगभग 11408 एकड़ में खराब हुई जिसके लिए 13 करोड़ 96 लाख रुपए जारी किया वही बासमती की फसल लगभग 7183 एकड़ में खराब हुई

जिसके लिए 08 करोड़ 94 लाख रुपए जारी किया इसके अलावा मूंग की फसल लगभग 7788 एकड़ में खराब हुई जिसके लिए 06 करोड़ 92 लाख रुपए जारी किया वही ज्वार की फसल लगभग 2702 एकड़ में खराब हुई

जिसके लिए 02 करोड़ 36 लाख रुपए जारी किया और गन्ना की फसल लगभग 968 एकड़ में खराब हुई जिसके लिए 01 करोड़ 19 लाख रुपए जारी किया इसी प्रकार इन मुख्य फसलों के अलावा भी कई ने अन्य फसले भी बड़े पैमाने पर खराब हुई है |

यहां भी पड़े-:  सीएम कल्याण की 14वी किस्त इस दिन होगी जारी इससे पहले जाने कुछ नए नियम !

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

Leave a Comment