जी हां किसान साथियों रीपर सहित पांच कृषि यंत्र पर आवेदन के बाद अब चार ओर यंत्र पर आवेदन शुरू हुए हैं (E-Krishi Yantra Subsidy)जाने पूरी जानकारी विस्तार से…
पांच कृषि यंत्रों पर आवेदन के बाद मध्य प्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग ने फिर हाई ग्राउंड क्लीयरेंस सहित चार कृषि यंत्रों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं
किसान साथियों जानकारी के लिए बता दे की कृषि विभाग ने हाई ग्राउंड क्लीयरेंस स्पीयर्स–बूम टाइप (चयनित जिलों हेतु), क्लीनर कम ग्रेडर,पावर वीडर एवं फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं जो की 18 अगस्त 2025 से शुरू है वही इन प्राप्त आवेदनों के आधार पर लक्ष्य निर्धारण किया जाएगा
और इन सभी पर पृथक से लॉटरी परिणाम की सूचना प्रकाशित की जावेगी इन सभी कृषि यंत्रों पर अधिकतम ₹50000 का अनुदान दिया जाएगा अगर आप भी इन कृषि यंत्रों पर आवेदन करने के इच्छुक है तो आईए जानते हैं कैसे आवेदन करना है कितना डिमांड ड्राफ्ट बनवाना है कितनी सब्सिडी इस पर मिलेगी पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं…
इन कृषि यंत्रों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं जिनकी सूची इस प्रकार है E-Krishi Yantra Subsidy
कृषि यंत्र हाई ग्राउंड क्लीयरेंस स्पीयर्स–बूम टाइप (चयनित जिलों हेतु)
कृषि यंत्र पावर वीडर
कृषि यंत्र क्लीनर कम ग्रेडर
कृषि यंत्र फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्टर
यह भी पड़े -: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी रीपर सहित पांच बड़े कृषि यंत्रों पर 140000 तक की सब्सिडी मिल रही है जल्दी करें आवेदन !
इन कृषि यंत्रों के लिए इस तरह बनवाना पड़ेगा डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)
1. कृषि यंत्र हाई ग्राउंड क्लीयरेंस स्पीयर्स–बूम टाइप (चयनित जिलों हेतु) इसके लिए डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) की राशि हेतु ₹5000 रुपए रखी गई है
2. कृषि यंत्र क्लीनर कम ग्रेडर हेतु राशि ₹3000 प्रति डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)
3. कृषि यंत्र रिपर पवार विडर डिमांड ड्राफ्ट राशि (डीडी) ₹3100 रखी गई है
4. कृषि यंत्र फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्टर के लिए संशोधित डिमांड ड्राफ्ट डीडी ₹5500
मध्य प्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग की कृषि यंत्र अनुदान Krishi Yantra Subsidy के तहत आवेदन के लिए धरोहर राशि डिमां ड्राफ्ट बनवाना जरूरी है इसके बिना आप योजना में आवेदन नहीं कर पाएंगे क्योंकि कृषि यंत्र पर सब्सिडी के लिए आवेदन करते समय डिमांड ड्राफ्ट को अपलोड किया जाता है
यहां डिमांड ड्राफ्ट आवेदन के साथ कृषक के सोए बैंक खाते से निम्नलिखित राशि का डिमांड ड्राफ्ट संबंधित जिले के सहायक कृषि (https://www.mpdage.org/Advertisement/e-krishi-DD_090921062243.pdf)यंत्र के नाम से बनवाकर जमा करना होता है
डिमांड ड्राफ्ट राशि धरोहर राशि के बिना आप का आवेदन मान्य नहीं किया जाता है जो भी कृषक इच्छुक है वह आवेदन करना चाहता है तो निर्धारित धरोहर राशि का भुगतान आप ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से कर ऑनलाइन आवेदन करवा सकते हैं
कृषि अभियांत्रिकी विभाग की कृषि यंत्र अनुदान (E-Krishi Yantra Subsidy) के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है जो कि इस प्रकार है
आधार कार्ड
बैंक पासबुक
जाति प्रमाण पत्र
B1 की प्रति
बिजली कनेक्शन प्रमाणपत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर आदि
यह भी पड़े -: इस राज्य में इस काम के लिए महिलाओ को मिलेगी 3 लाख तक की सब्सिडी जाने अपडेट !
इन कृषि यंत्रों पर इतना मिलेगा अनुदान E-Krishi Yantra Subsidy
कृषि अभियांत्रिकी विभाग की कृषि यंत्र अनुदान योजना (Krishi Yantra Subsidy Scheme) के अनुसार सीमांत वर्ग और लघु वर्ग व सामान्य वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 40 से 50% अनुदान सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी
इसके अलावा अन्य वर्ग के सभी किसानों के लिए 30 से 40% अनुदान की राशि कृषि अभियंत्र विवाह के माध्यम से अनुदान दिया जाएगा इसके अलावा अगर आप कृषि यंत्र अनुदान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर सब्सिडी कैलकुलेटर के द्वारा सब्सिडी की जांच कर सकते हैं |
ई कृषि पोर्टल के माध्यम से हाई ग्राउंड क्लीयरेंस स्पीयर्स–बूम टाइप (चयनित जिलों हेतु), पावर वीडर, क्लीनर कम ग्रेडर, फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्टर यंत्रों की लिए अनुदान की गणना पोर्टल पर आधारित कैलकुलेटर के माध्यम से गणना की गई है जो की इस प्रकार है
1. हाई ग्राउंड क्लीयरेंस स्पीयर्स–बूम टाइप (चयनित जिलों हेतु) कृषि यंत्र–: किसान साथियों कृषि यन्त्र ग्राउंड क्लीयरेंस स्पीयर्स–बूम टाइप कृषि यंत्र पर अधिकतम 50000 रुपए तक का अनुदान दिया जाएगा जिसके तहत मध्य प्रदेश के एससी,एसटी तथा महिला वर्ग के किसानों को 50% या 50 हजार
वही इस योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग में आने वाले किसानों को 32 हजार 800 रुपए का अनुदान दिया जाने का प्रावधान रखा गया है
2.पवार विडर कृषि यंत्र–: किसान साथियों इस योजना के अंर्तगत सभी वर्ग के किसानों को 40 हजार से 60 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा..E-Krishi Yantra Subsidy
3. क्लीनर कम ग्रेडर कृषि यंत्र–: किसान साथियों इस कृषि यंत्र पर 80000 से लेकर ₹100000 तक की सब्सिडी प्राप्त होती है और यहां राशि पूरे यंत्र की खरीद लागत का लगभग 40 से 50% सब्सिडी के रूप में मिलती है लेकिन प्रदत्त रिपोर्ट में 80 हजार से 1 लाख के बीच एक निश्चित राशि का उल्लेख है |
4.फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्टर कृषि यन्त्र–: किसान साथियों कृषि यन्त्र ग्राउंड क्लीयरेंस स्पीयर्स–बूम टाइप कृषि यंत्र पर अधिकतम 32000 रुपए तक का अनुदान दिया जाएगा जिसके तहत मध्य प्रदेश के एससी,एसटी तथा महिला वर्ग के किसानों को ई कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत सब मिशन ओं एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन (SMAM) अंडर आर.के.वी.वाय कैफेटेरिया के अंतर्गत फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्टर कृषि यंत्र पर अधिकतम 50% या₹40000 की सब्सिडी प्रदान की जाएगी |
वही इस योजना के अंतर्गत ओबीसी, जनरल तथा अन्य वर्ग के किसानों को ई कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत सब मिशन ओं एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन (SMAM) अंडर आर.के.वी.वाय कैफेटेरिया के अंतर्गत फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्टर कृषि यंत्र पर अधिकतम 40% या₹32000 की सब्सिडी प्रदान की जाएगी |
NOTE : सब्सिडी कैलकुलेटर यूजर द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार अनुमानित अनुदान की गणना दर्शाता है वास्तविक अनुदान की राशि अनेक घटकों पर निर्भर होती है इसलिए सब्सिडी कैलकुलेटर द्वारा दर्शाई गई गणना वास्तविक अनुदान की राशि से अलग भी हो सकती है |
कृषि यंत्र योजना के तहत सब्सिडी के लिए कहां कर सकते हैं आवेदन E-Krishi Yantra Subsidy
मध्य प्रदेश में कृषि यंत्र अनुदान योजना eKrishi Yantra Subsidyके तहत कृषि यंत्र अनुदान पर लेने की प्रक्रिया को अब ऑनलाइन कर दिया गया है
अतः जो भी किसान हाई ग्राउंड क्लीयरेंस स्पीयर्स–बूम टाइप (चयनित जिलों हेतु) सहित अन्य सभी कृषि यंत्रों पर सब्सिडी अनुदान प्राप्त करना चाहता है वह किसान ऑनलाइन ई कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं
आत: किसान भाइयों आपको सबसे पहले कृषि यंत्र अनुदान प्राप्त करना चाहते हैं तो वहां किसान ऑनलाइन ई कृषि यंत्र अनुदान (https://farmer.mpdage.org/Home/Index) पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं
और जो किसान पहले से ही पोर्टल पर पंजीकृत है वहां आधार ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करने के बाद आवेदन कर पाएंगे और जो किसान पहले से पंजीकृत नहीं है नए आवेदन करना चाहते हैं वहां पूर्व में बायोमेट्रिक आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से पंजीकरण करना अनिवार्य होगा
किसान भाइयों आपको बता दे कि अभी ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया पोर्टल पर चल रही है किस यहां आवेदन नजदीकी एमपी ऑनलाइन या सीएससी सेंटर पर जाकर अंतिम तिथि से पहले आवेदन करवा सकते हैं eKrishi Yantra Subsidy
कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें
E-Krishi Yantra Subsidy | अगर किसान भाइयों कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत अगर आपको कोई सी समस्या आ रही है तो वहां नीचे दिए गए नंबर या मेल के माध्यम से कृषि अभियांत्रिकी विभाग से संपर्क कर सकते हैं
संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी
ऑफिस कंपलेक्स बी ब्लॉक गौतम नगर चेतक ब्रिज के पास भोपाल ४६२०२३
दूरभाष क्रमांक : 0755–4935001
वैकल्पिक नंबर: 0755–4935002
ईमेल आईडी : dbtsupport@crispindia.com (कृषि यंत्रों के लिए).. E-Krishi Yantra Subsidy
यह भी पड़े -: लाड़ली बहनों को 3000 मिलेंगे इस तारीख से खुद मोहन यादव ने किया ऐलान !
यह भी पड़े -: इस राज्य में बागवानी किसानों को मदद के लिए सरकार दे रही है 1 रूपए में पौधे जाने पूरी जानकारी !

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com