आधी कीमत में किसान ले सकते हैं 50% पानी बचाने वाली ड्रिप इरीगेशन जाने(Drip Irrigation)क्या-क्या फायदे हैं इसके…
Drip Irrigation | किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने अंतर कार्य कर रही है तो किसान साथियों कई बार यह समस्या देखने को मिलती है कि किसानों को कम मुनाफा मिल पाता है इसमें सबसे बड़ा कारण सिंचाई है किसानों के पास सिंचाई करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं रहता है
जिस कारण से किसान सिर्फ पारंपरिक खेती के ऊपर निर्भर हो जाते हैं जो की बारिश के डिपेंड रहती है अब इन सब स्थिति को देखते हुए दोस्तों कृषि वैज्ञानिकों का या कहना है कि किसान नई-नई इरिगेशन की तकनीक का प्रयोग करें जिससे कम लागत में अधिक जगह में सिंचाई की जा सके और अधिक लाभ किस काम सके और दोस्तों इरिगेशन में कई तरह के पद्धतियां आती हैं
जैसे कि स्प्रिंकलर पद्धति डायरेक्ट इरीगेशन और भी कई सारी इरिगेशन पद्धतियां लेकिन सबसे प्रमुख और 70% पानी की बचत करने वाली पद्धति ड्रिप इरीगेशन है इस पद्धति से किसानों की आदि से ज्यादा लागत बच सकती है और किस ऐसी फसलों की बुवाई भी कर सकते हैं..Drip Irrigation
जो ग्रीष्मकालीन सीजन में लगाई जाती है और सब्जियों और फलों की खेती करके किसान अधिक मुनाफा कमा सकते हैं आज किस आर्टिकल में हम ग्रिप इरिगेशन पद्धति के बारे में आपको विस्तार से बताने वाले हैं और आप इस पर 90% तक सब्सिडी कैसे ले सकते हैं इस पर भी आपको जानकारी देंगे तो आर्टिकल को अंत तक अवश्य पड़े
क्या होती है ड्रिप इरीगेशन और किस तरह काम करती है
Drip Irrigation | सालों से किसान की सबसे बड़ी समस्या सिंचाई है यदि पर्याप्त मात्रा में किसान के पास सिंचाई युक्त जल है और एक इरिगेशन का सही सिस्टम है तो वह अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं स्प्रिंकलर इरिगेशन में किसानों का खर्च भी अधिक होता है और उसके लिए ज्यादा एचपी की मोटर की आवश्यकता होती है
लेकिन इसके विपरीत ड्रिप इरीगेशन एक ऐसी पद्धति है जिसमें एक पतली सी वृक्ष के आसपास फल फूल के आसपास या फिर सब्जियों के पौधों के आसपास बिछाई जाती है जिसे मल्चिंग के नीचे भी आप दवा सकते हैं और वहां से बूंद-बूंद करके पानी का रिशव दिन भर होता रहता है
जिससे पानी की 70% तक बचत होती है और किसने की लागत भी काम हो जाती है और ऐसे ही फसली जैसे की बागवानी वर्गी और फुल वर्गी फासले जिन्हें रोजाना सिंचाई की आवश्यकता होती है उनके लिए ग्रिप इरिगेशन एक वरदान से काम नहीं है क्योंकि इससे रोजाना ड्रिप के माध्यम से किसान फसलों को जल उपलब्ध करवा सकेंगे
कैसे ले सकते हैं आदि कीमत पर ड्रिप इरिगेशन सिस्टम | Drip Irrigation
किसान साथियों आप भी ड्रिप इरिगेशन सिस्टम लगवाना चाहते हैं और एक अच्छा खासा मुनाफा चाहते हैं तो आप सर्वप्रथम कृषि विभाग पोर्टल या फिर राज्य सरकार इरिगेशन पोर्टल पर विकसित करें या फिर पंचायत कार्यालय या ईमित्र सेंटर जाकर आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं..Drip Irrigation
यह प्रधानमंत्री सिंचाई संबंधित योजनाओं के अंतर्गत अनुदानित आपको ग्रिप इरिगेशन मिलेगी और और कई राज्यों में किसानों को पीवीसी पाइप के साथ-साथ यहां सब्सिडी उपलब्ध करवाई जा रही है |
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com