प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए सरकार ने दिए कड़े निर्देश अब नहीं होगी लापरवाही पड़े पूरी खबर !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को पारदर्शी तरीके से मिलेगा लाभ योजना में नहीं होगी किसी भी प्रकार की लापरवाही पड़े इसके बारे में पूरी जानकारी..

Crop insurance scheme | राजस्थान में मुख्यमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राजस्थान पर शिकायत निरीकरण समितियां की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बीमा संबंधित कंपनियों की शिकायत निरीकरण समिति मेंबर शासन सचिव कृषि एवं उद्योगनिक राजन विशाल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई बैठक में शासन सचिव ने बीमा कंपनियां संबंधित अधिकारियों को हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर सिटी में खरीफ 2023 और

रबी 2023-24 सीजन की फसल कटाई निस्तारण सम्मिलित अधिकारियों बीमा कंपनियों के अधिकारियों को चर्चा करने के लिए निर्देश जारी किया और किसानों को पारदर्शी तरीके से नुकसान की भरपाई की इस बात पर विशेष ध्यान रखना के निर्देश दिए

कृषि पर्यवेक्षक और पटवारी को चार्ट सीट देने के निर्देश Icrop insurance scheme

बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल कटाई प्रयोग के निरीक्षक को ईमानदारी और प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की गाइडलाइन के अनुसार जल्द से जल्द संपर्क करने के निर्देश दिए हैं

इन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बढ़ती जाए इस बात का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया गया है पर्यवेक्षक और पटवारी से खरीव वर्ष 2023 फसल कट्टे प्रयोग में लापरवाही भारत ने पर जालोर सीकर श्रीगंगानगर व जैसलमेर जिलों के 09 कृषि पर्यवेक्षकों को चार्ज शीट देने के निर्देश दिए जालोर सीकर व जैसलमेर जिलों 17 पटवारी को चार्ट शीट देने के निर्देश कलेक्टरों को दिए हैं

यहां भी पड़े =:PM Awas Scheme 2.0 : पीएम आवास योजना का नया चरण शुरू चूक न जाए इस बार !

जल्दी किया जाएगा किसानों को भुगतान फसल बीमा योजना का

खरीफ 2023 में 1557 करोड रुपए का भुगतान और रबी 2023-24 सीजन 898 करोड रुपए का भुगतान किया गया है शेष राशि का भुगतान प्रसारणों को जल्दी से जल्दी करने का प्रयास किया जा रहा है उन्हें जन्म भुगतान किया जाएगा अभी तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को 3122 करोड रुपए का भुगतान किया जा चुका है

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सुधार Crop insurance scheme

किसान साथियों प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से हमारे देश में लाखों किसान निश्चित होकर खेती करते हैं क्योंकि वह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से अपनी फसलों को एक सुरक्षा कवच प्रदान कर देते हैं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना निरंतर के देशभर में किसानों को लाभ देती आ रही है

इस योजना के तहत किसान अपनी फसलों का जीवन बीमा करवा लेते हैं किसी भी प्राकृतिक आपदा के कारण यदि फसलों का नुकसान होता है तो उसकी भरपाई सरकार करती है लेकिन कई बार ऐसी समस्या देखने को मिलती है कि सही अवकलन नुकसान का नहीं हो पता है जिस वजह से किसानों को सही भुगतान उनके नुकसान का नहीं मिल पाता है

यहां भी पड़े =: खेत में पोली हाउस लगवाने पर सरकार भरेगी लोन जाने पूरी प्रिकिया !

इसे दूर करने के लिए सरकार ने अब आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल नुकसान की गणना करने के लिए करने का फैसला लिया है इसके तहत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में जिन किसानों ने अपनी फसलों का बीमा करवाया है और प्राकृतिक आपदाओं के कारण उनकी फसलों का नुकसान हुआ है

इसकी गणना सेटेलाइट की सहायता से भी की जा सकती है कई बार प्रदर्शित की दिक्कत हो जाती है किसानों को उनकी फसल का सही भुगतान नहीं हो पता है जो उनका नुकसान हुआ है

अब इसकी गणना करने के लिए सरकार पुरानी तकनीक के साथ-साथ आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करेगी और सेटेलाइट से भी किसानों के नुकसान की गणना‌ करेगी जिसका प्रस्ताव दिल्ली में एक बैठक में किया गया है यह अभी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खबरें आ रही है

यहां भी पड़े  =: सरसों बाजार में कहां तक बाजार जा सकता है पड़े तेजी मंदी की इस खास रिपोर्ट में !

आधुनिक तकनीक का कृषि क्षेत्र में बढ़ रहा है इस्तेमाल

Crop insurance scheme | किसान साथियों आधुनिक तकनीक से कृषि क्षेत्र में एक नई क्रांति आ रही है आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके किसान अपनी फसलों में काफी अच्छा फायदा ले सकते हैं आधुनिक तरीके से यदि किसान अपनी फसल की सिंचाई करते हैं तो उससे भी किसानों को काफी फायदा होता है

किसानों के काफी पैसे की भी बचत आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने से होती है किस यदि पारंपरिक खेती के साथ-साथ आधुनिक तकनीक से फल फूल और अन्य सब्जियों की खेती करते हैं तो उससे भी किसानों का काफी फायदा होता है इसी कड़ी में सरकार में अब यहां पहल की है कि किसानों के नुकसान की गणना वह आधुनिक सैटेलाइट और ड्रोन के माध्यम से करेगी

यहां भी पड़े =: फरवरी मार्च में सोयाबीन के बाजार में तेजी की कितनी उम्मीद पड़े इस तेजी मंदि रिपोर्ट में !

रबी फसलों के लिए क्या प्रीमियम राशि सरकार की तरफ से तय की गई है

Crop insurance scheme | सरसों की फसल पर सरकार की तरफ से बीमा राशि 31460 रूपए प्रति हेक्टेयर तेय की गई है जिसका बीमा करवाने के लिए किसानों को व

बिमित राशि का 1.5 परसेंट प्रीमियम राशि के तौर पर बीमा करवाना होगा यानी कि किसान सरसों का बीमा करवाने के लिए 471.9 रुपए देखकर सरसों का बीमा करवा सकते हैं

इस प्रकार गेहूं की बात करें तो सिंचित गेहूं की फसल पर बीमा राशि प्रति हेक्टेयर 37290 है जिसके डेढ़ परसेंट किसान बीमांकन राशि के तौर पर बीमा करवा सकते हैं यानी की 559.39 रुपए तय कि गई है

असिंचित गेहूं की फसल पर बीमा राशि प्रति हेक्टेयर 25000 है जिसके डेढ़ परसेंट किसान बीमांकन राशि के तौर पर बीमा करवा सकते हैं यानी की 510 रुपए तय कि गई है

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसल का बीमा करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

किसान की जमीन के दस्तावेज

बैंक अकाउंट की जानकारी

एप्लीकेशन फार्म

किसान के द्वारा फसल की बुवाई की जाने वाली तारीख

यहां भी पड़े =: अब सरकार दे रही बिना ब्याज के इस योजना के तहत 1 लाख तक का लोन !

69,515.71 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए !

हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2025-26 तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को चालू रखने की मंजूरी दे दी है उसी के साथ में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 69,515.71 करोड़ का बजट सरकार की तरफ से निर्धारित किया गया है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए एक वरदान से काम नहीं है

जिससे किसान अपनी फसल को एक कवच प्रदान कर सकते हैं यदि किसी भी प्राकृतिक आपदा के कारण किसान को नुकसान होता है तो उसकी भरपाई सरकार करती है जिससे किसान को नुकसान होने की स्थिति में ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं उठाना पड़ता है Crop insurance scheme

यहां भी पड़े =: SBI दे रहा किसानों को 1 लाख 60 हजार का लोन बिना गारंटी के जाने पूरी प्रक्रिया !

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लाखों किसानों को सीधा लाभ !

किसान साथियों कई बार ऐसी कुछ स्थितियों किसानों के सामने आ जाती है जिसमें प्राकृतिक आपदा जैसे की ओलावृष्टि, अधिक बारिश होना सूखा पड़ जाना पाला या फिर किसी भी प्रकार से आग लग जाना या फिर और कोई समस्या किसान के सामने आ जाती है जिससे किसान को खेती में अपनी फसलों में नुकसान हो जाता है Crop insurance scheme

तो इस स्थिति में किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लाभ ले सकता है यदि उसने उसकी फसल का बीमा करवा रखा है तो जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई सरकार बीमित राशि के तहत करेगी तो आप भी प्रतिवर्ष प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ ले योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा अवश्य करवाएं और उन्हें एक सुरक्षा कवच प्रदान करें..Crop insurance scheme

नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखता है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

यहां भी पड़े =:  साल 2025 की नई सरसों का हो गया श्री गणेश चेक करे किस मंडी में आई और किस भाव पर बिकी !

यहां भी पड़े =: 2025 में भारत में पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर हो गया लॉन्च जाने इसके फीचर्स और कीमत !

यहां भी पड़े =: किसान  सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं

यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

यहां भी पड़े =: नया गेहूं का श्री गणेश भाव पुराने गेहूं के पांच क्विंटल के बराबर जाने कौन सी मंडी में में इतना तेज बिका !

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

Leave a Comment