Chana New Variety | आ गई वर्ष 2025 की चने की सबसे खतरनाक वैरायटी जो रहेगी रोगों से मुक्त जाने ?

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

किसान साथियों भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली ने लॉन्च की चने की एकदम नई किस जिसमें है कई खासियत विस्तार(Chana New Variety)से जाने..

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) पूसा नई दिल्ली ने ईजाद की चने की नई किस्म

किसान साथियों काफी समय से किसानों के सामने यह समस्या आ रही है कि चने का उत्पादन कम देखने को मिल रहा है कई प्रकार के विभिन्न रोग चने की फसल को बर्बाद कर देते हैं जिसमें सूखने वाला रोग सबसे प्रमुख है प्रमुख कीट का खतरा भी फसल पर मंडराता रहता है

इसके कारण किसान अब चने की फसल से अपना मुंह मोड़ रहे हैं जिससे देश में चने की उपलब्धता कम होती जा रही है और देश लगातार आयत का सहारा लेकर अपनी दलहन पूर्ति कर रहा है इस समस्या को दूर करने के लिए देश भर के प्रमुख अनुसंधान अपने-अपने स्तर से कोशिश कर रहे हैं और कई प्रमुख ऐसी वैरायटी इजात कर रहे हैं

जिससे किसानों को उत्पादन अच्छा देखने को मिले जिनकी रोक प्रतिरोध मत क्षमता सही रहे और अब इसी कड़ी में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) पूसा( नई दिल्ली ) के द्वारा चने की नई वैरायटी पूसा चना 4037 अश्विनी ईजाद की है अभी कुछ समय में सोयाबीन की फसल की कटाई पूरी हो जाएगी..Chana New Variety

और उसके बाद में किसान रबी की फसलों की बुवाई के लिए खेत तैयार करेंगे और नई-नई वैरियटयों के बारे में जानकारी एकत्रित करेंगे इसी कड़ी में हम आज आपके लिए लेकर आए हैं नवीनतम पूसा चना 4037 अश्विनी वैरायटी के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से तो चले शुरू करते हैं

यहां भी पड़े-: धान पर हुए पंजीयन शुरु जल्दी करे अन्तिम तारीख नजदीक जाने पूरी जानकारी?

CVRC के द्वारा अधिसूचित वैरायटी चने की | Chana New Variety

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) पूसा, नई दिल्ली द्वारा नवीनतम लॉन्च की गई पूसा चना 4037 अश्विनी CVRC के द्वारा भी अधिसूचित है यह किस्म में खास करके उन किसान भाइयों के लिए सबसे उत्तम विकल्प बनेगी

जो की अभी तक चैन की फसल में घाटा उठा रहे थे इस वैरायटी में प्रोटीन कंटेंट भी अधिक रहने वाला है इस किस्म का नाम वैज्ञानिक डॉक्टर अश्वनी के नाम पर रखा गया है

Chana New Variety | विशेषता किस क्षेत्र के लिए है यह किस्म ?

चना की इस विशेष वैरायटी को खास करके मैदानी इलाकों के लिए अधिसूचित किया गया है जिसमें पंजाब हरियाणा पश्चिमी उत्तर प्रदेश दिल्ली उत्तरी राजस्थान जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड के क्षेत्र में खासकर के इस वैरायटी में किसानों को अच्छा उत्पादन देखने को मिल सकता है

पूसा चना 4037 अश्विनी अन्य विशेषताएं

इस चने की फसल की कटाई योग्यता मशीन के सामान्य रहेगी यानी कि किस चाहे तो इसकी कटाई और हार्वेस्टिंग मशीन की सहायता से करवा सकते हैं

कई प्रकार के विभिन्न रोगों से मिलेगा छुटकारा खासकर के जो रोग औसतन चने की फसल में देखने को मिलते हैं यानी कि यह किस्म रोग प्रतिरोधक मत रहने वाली है..Chana New Variety

यहां भी पड़े-: नए सीजन में गेहूं की पैदावार बड़ाना है तो रखे इन पोषक तत्वों का ध्यान जाने !

यहां भी पड़े-:  अभी अभी सरकार का गेहूं स्टोक को लेकर बड़ा फैसला अब गेहूं रेट पर होगा बड़ा असर जाने !

यहां भी पड़े-: सोयाबीन 5000 होने कितनी उम्मीद जाने डिजिटल दरबार के अनुसार पूरा विश्लेषण !

नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

Leave a Comment