Chana masur update : चना मसूर में तेजी कब रहेगी जाने इस रिपोर्ट में पूरी अंत तक जरूर पढ़े !
*देसी चना-भविष्य में और तेजी*
इस बार आई हुई देसी चने की फसल अनुकूल नहीं है एवं पाइप लाइन में माल भी नहीं है, जिस कारण दाल मिलों को देसी चना नहीं मिल पा रहा है। हम मानते हैं कि चने पर स्टॉक सीमा लगाए जाने से टेंपरेरी मंदा आ गया था, लेकिन वर्तमान भाव पर अब व्यापार करना चाहिए। किसी भी दाल में एवं छोटी बड़ी मंडियों में देसी चने का स्टॉक इस बार खपत के अनुरूप नहीं है, जो भी स्टाक है वह कॉरपोरेट कंपनियों में है। अतः व्यापार में कोई रिस्क नहीं लग रहा है। जो चना 2 दिन पहले नीचे में 7725 रुपए बिक गया था, उसके भाव 7875 रुपए बोलने लगे हैं, अब इसमें खुलकर व्यापार करना चाहिए
*राजमां चित्रा-अब तेजी का समय नहीं*
महाराष्ट्र सातारा वाई खटाव मायनी बरूच कोरेगांव आदि उत्पादक क्षेत्रों में राजमा चित्रा की आवक होने लगी है, जिससे इसके भाव यहां 80- 90 रुपए के बीच थोक में नमी के हिसाब से रह गए हैं। यही कारण है कि पुराने राजमां चित्रा के भाव धीरे-धीरे घट रहे हैं। इस महीने के अंत में राजमां चित्रा में भरपूर मंदे की संभावना है। फिलहाल पुराने मालों के भाव मुंबई में चालू सप्ताह में 400/500 रुपए प्रति कुंतल घटाकर बोलने लगे हैं, उसका प्रभाव दिल्ली सहित उत्तर भारत की मंडियों में भी मंदे के रूप में पड़ा है, लेकिन अगले महीने भरपूर मंदा आएगा। बोई हुई फसल राजमां चित्रा की चौतरफा बढ़िया है।
*काबुली चना-बड़े भाव में बेचिए*
काबुली चने का उत्पादन अधिक होने से उपर के भाव से काफी नीचे बिक गया है, अब वर्तमान में महाराष्ट्र का काबली चना 100/ 105 रुपए रह गया। बढ़िया माल 106 रुपए भी बोलने लगे हैं तथा अभी 2/4 रुपए प्रति किलो की और गिरावट लग रही है, अभी भी इन भावों में माल बेचते रहना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी काबुली चने के भाव नरम हो गए हैं, जिस वजह से बाजार अभी थोड़ा और घट सकता है।
*मसूर- मंडियों में माल की कमी*
मसूर की फसल पांच महीने से आ रही है। इस बार मुंगावली गंज बासौदा सागर भोपाल बीनागंज लाइन में मसूर की बिजाई अच्छी हुई है, लेकिन खपत की दृष्टि से आयात का सहारा ही लेना पड़ेगा। भारतीय बाजारों में दलहनों का उत्पादन कम होने तथा स्टॉक में भी कमी को देखकर बड़ी कंपनियां विदेशी माल के भाव को घटाने के पक्ष में नहीं हैं। जिस कारण बिल्टी में मसूर 6520/6530 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूती लिए ठहर गई है। कनाडा की मसूर भी 6120/6130 रुपए बोल रही हैं। मंडियों में आवक एवं दाल मिलों की पकड़ को देखते हुए आगे तेजी के आसार दिखाई दे रहे हैं। दाल अरहर महंगा होने से पूर्वी भारत की खपत मसूर दाल में रहती है। पिछले दिनों पूर्वी भारत की छांटी व मल्का में लिवाली सुस्त चलने से कच्चे माल की मांग घट गई थी, लेकिन अब मांग निकलने लगी है, इन परिस्थितियों में रुक रुककर इसमें तेजी आएगी।
चना में वर्तमान स्थिति इस प्रकार चला रहा है
*विदिशा (VIDISHA)*
चना (CHANA)- 7200/7600
आवक (ARRIAL)- 100 बोरी
मसूर (MASUR)- 5600/5900
आवक (ARRIVAL)- 30 बोरी
मूंग (MUNG)- NO ARRIVAL
आवक (ARRIVAL)- 0 बोरी
*दुधनी (DUDHNI)*
उड़द नया (URAD NEW)- 6000/8300
आवक (ARRIVAL)- 4000/5000 कट्टा
मूंग नया (MUNG NEW)- 7000/8300
आवक (ARRIVAL)- 400/500 कट्टा
*किशनगढ़ (KISHANGARH)*
चना (CHANA)- 7000/7231-70
आवक (ARRIVAL)- 100 कट्टे
मूंग (MUNG)- 7000/8000+0
आवक (ARRIVAL)- 50 कट्टे
*जावरा (JAVRA)*
काबुली चना (KABULI CHANA)- 10000/13700
आवक (ARRIVAL)- 400 बोरी
चना (CHANA)- 7000/7700+0
आवक (ARRIVAL)- 300 बोरी
मसूर (LENTIL )- 5500/6050
आवक (ARRIVAL)- 100 बोरी
*अकोट (AKOT)*
चना (CHANA)- 5000/7650
आवक (ARRIVAL)- 275 कट्टा
*वाशिम((WASHIM )*
चना (CHANA)- 7100/7500
आवक (ARRIVAL)- 800 बोरी
*मुर्तिजापुर (MURTIZAPUR)*
चना CHANA)- 6800/7500+0
आवक (ARRIVAL)- 150 बोरी
*खामगांव (KHAMGAON)*
चना (CHANA)- 6500/7300
आवक (ARRIVAL)- 100/150 बोरी

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com