किसान साथियों चने में आयात की आई बड़ी खबर क्या अब बढ़ेंगे रेट जाने डिटेल्स में (Chana Market Price) पूरी अपडेट..
Chana Market Price | किसान साथियों चने में हर एक मार्केट रेट पर प्रभाव डालता है अभी हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान की बात की जाए तो वहां चने की बाहरी की लत मची हुई है यानी की आपूर्ति का में भाव में तेजी है इसलिए वहां के व्यापारियों का मानना है कि पाकिस्तान में अब आया तक ऑस्ट्रेलिया पर निर्भर है लेकिन ऑस्ट्रेलिया की अगर आप बात करें जहां ऑस्ट्रेलिया चना CNF 690 पर ऑफर हो रहा था
वहां अब 14 अप्रैल तक बढ़कर सीएनएफ 765 डॉलर प्रति टन तक पहुंच गया है यानी कि मैच 11 दिनों में वहां प्रति डॉलर टन की बढ़त की बात कर तो 75 डॉलर प्रति टन की बढ़त हुई है पाकिस्तान में चने की कीमत 190 रुपए प्रति किलो थी जो 14 अप्रैल तक बढ़कर 229 रुपए प्रति किलो हो गई है..Chana Market Price
यानी ओवरऑल बात करें एक सप्ताह में पाकिस्तान में चना 39 रुपए प्रति किलो तेज हुआ है और पाकिस्तान के व्यापारियों का मानना है कि इस साल वहां चना के उत्पादन में भारी गिरावट हुई है
जिससे घरेलू बाजार में आपूर्ति में कमी हो रही है सप्लाई कम हो रही है और कीमत लगातार बढ़ रही है जिससे पाकिस्तान आयात पर अधिक निर्भर हो रहा है और अब उन्हें आगे के लिए तंजानिया से उम्मीद है जहां जुलाई में चने की कटाई शुरू हो जाती है और वहां से सस्ते दामों पर चना आयत के लिए विकल्प भी खोजा जा रहे हैं
लेकिन तंजानिया में भी देसी चने के रकबे में गिरावट नजर आ रही है वहां बुवाई कुछ कमजोर हुई है जिससे वहां उत्पादन प्रभावित हो सकता है और अभी तक आंकड़े अनुसार लगभग 110000 से 120000 टन होने की उम्मीद है आई इन खबरों के बीच जानते हैं भारत के अंदर कितना प्रभाव चने के बाजार पर देखा जा रहा है जानते हैं विस्तार से..
दिल्ली लॉरेंस रोड चना बाजार रेट | Chana Market Price
दिल्ली बाजार में आज मध्य प्रदेश लाइन के चने का रेट 5825 से 5850 दर्ज किया गया मध्य प्रदेश लाइन के चने में आज बाजार 50 तेज़ है
दिल्ली बाजार में आज राजस्थान लाइन के चने का रेट 5925 से 5950 दर्ज किया गया राजस्थान लाइन के चने में आज बाजार 50 तेज़ है
दिल्ली बाजार में आज नया चने की आवाक 4 से 5 मोटर के बीच में है
सोलापुर चना बाजार रेट Chana Market Price
आज सोलापुर मंडी में अन्नागिरी क्वालिटी के चने का रेट 5800 से 6150 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया है एवं आज बाजार स्थिर है
आज सोलापुर मंडी में मिल क्वालिटी के चने का रेट 5500 से 5900 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया है एवं आज बाजार स्थिर है
महोबा मंडी चना भाव
मंडी में आज चने का रेट लगभग 5400 से 5700 देखने को मिला है इसी के साथ में आवक 2000 बोरी दर्ज की गई
जोबट मंडी चना भाव
मंडी में आज चने का रेट लगभग 5900 देखने को मिला हैं
अलिराजपुर मंडी चना भाव
मंडी में आज चने का रेट लगभग 5700 देखने को मिला है
Chana Market Price
इंदौर चना बाजार रेट
इंदौर बाजार में आज कांटा चने का रेट 6150 से 6175 दर्ज किया गया कांटा चने में आज बाजार 25 रूपए है
इंदौर बाजार में आज विशाल चने का रेट 6000 से 6700 दर्ज किया गया विशाल चने में आज बाजार 100 रूपए है
दुधनी मंडी चना भाव
मंडी में आज चने का रेट लगभग 5500 से 5800 देखने को मिला है इसी के साथ में आवक 400 बोरी दर्ज की गई यदि बाजार में तेजी मंदी की बात करें तो आज 100 रूपए तक की गिरावट में चने में है
नागौर मंडी चना भाव
मंडी में आज चने का रेट लगभग 5250 से 5350 देखने को मिला है इसी के साथ में आवक 1500 बोरी दर्ज की गई यदि बाजार में तेजी मंदी की बात करें तो आज स्थिरता चने में है
सुमेरपुर मंडी चना भाव
मंडी में आज चने का रेट लगभग 5300 से 5325 देखने को मिला है इसी के साथ में आवक 1000 बोरी दर्ज की गई यदि बाजार में तेजी मंदी की बात करें तो आज 25 रूपए तक की तेजी में चने में है..Chana Market Price
यहां भी पड़े =: ये लो आज भी सोयाबीन में तुफानी जाने तेजी के कारण और आज के रेट !
यहां भी पड़े =: आने वाले समय में नई सरसों में तेजी की कितनी गुंजाइश जाने इस तेजी मंदी की स्पेशल रिपोर्ट में
यहां भी पड़े =: आने वाले समय में नई सरसों में तेजी की कितनी गुंजाइश जाने इस तेजी मंदी की स्पेशल रिपोर्ट में
यहां भी पड़े =: अब तक गेहूं खरीदेगी आंकड़े कहां तक पहुंचे क्या है राज्य सरकार की रणनीति जरूर पड़े !
यहां भी पड़े =: अब सरकार खुद देगी गन्ने की सबसे उन्नत बीज की किस्म पर भारी सब्सिडी जल्दी करें आवेदन !
.किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
यहां भी पड़े =: 2025 में भारत में पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर हो गया लॉन्च जाने इसके फीचर्स और कीमत !
यहां भी पड़े =: गेहूं में सरकार के आदेश से अप्रैल में गेहूं में तेजी या मंदि जाने पूरी रिपोर्ट !
यहां भी पड़े =: क्या लहुसन में अप्रैल में पिछले साल जैसे रेट मिलेंगे जाने इस तेजी मंदी रिपोर्ट में !
यहां भी पड़े =: एमपी में अप्रैल की शुरुआत में मौसम की मार आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि और बारिश जाने पूर्वानुमान

मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com