Chana ka bhav : देशभर का मंडियों से चने की ताजा भाव आज चने के बाजार में बड़ा बदलाव देखने को मिला

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Chana ka bhav : देशभर का मंडियों से चने की ताजा भाव आज चने के बाजार में बड़ा बदलाव देखने को मिला चना का ताजा भाव आज सभी मंडियों से इस पोस्ट में विस्तार पूर्वक बताई है

*गोटेगांव (GOTEGAON)*
चना (CHANA)-6700/7000

*ललितपुर (LALITPUR)*
चना (CHANA)-6500/7000
आवक (ARRIVAL)-250 बोरी (BAG)

*दाल-गुलबर्गा (DAL GULBARGA)*
चना (CHANA)-9200/9300

*उरई (ORAI)*
चना (CHANA)- 7000/7450
आवक (ARRIVAL)- 50/60 क्विंटल

*बीदर (BIDAR)*
चना (CHANA)- 6165/7602
आवक (ARRIVAL)- 276

*गदग (GADAG)*
चना (CHANA)- 7254/7666
आवक (ARRIVAL)- 252

*हुबली (HUBLI)
चना (CHANA)- 6486/7886
आवक (ARRIVAL)- 10

*गंजबसोदा (GANJBASODA)*
चना (CHANA)- 7200/7400
आवक (ARRIVAL)- 600 बोरी

*दमोह (DAMOH)*
चना (CHANA)- 7100/7500+0
आवक (ARRIVAL)- 300/400 बोरी

*अमरावती (AMRAVATI)*
चना (CHANA)-7000/7500
आवक (ARRIVAL)-300/400 बोरी

*उज्जैन (UJJAIN)*
काबुली चना (KABULI CHANA )-11500/12500
आवक (ARRIVAL)-20 बोरी
बिटकी चना (BITKI CHANA)-7500/7800
आवक (ARRIVAL)-20 बोरी

*छिन्दवाडा (CHHINDWADA)*
चना (CHANA) 6900/7100

कर्नाटक (KARNATAKA)-11300+0
चना (CHANA)
देसी (DESI)-7600/50+0
कांटा (KANTA)-7650/7700+0

 *डॉलर कंटेनर इंदौर स्पॉट* 

• डंक कंडीशन 0.15%

• 42X44 रेट 15700

◆ 44X46 रेट 15400

◆ 58X60 रेट 12400

◆ 60X62 रेट 12300

 *दाल मिलों की सीमित खरीद से चना के भाव स्थिर, दैनिक आवक बढ़ी*

नई दिल्ली, 13 सितंबर (कमोडिटीज कंट्रोल) दाल मिलों की मांग सीमित होने से शुक्रवार को दिल्ली में सुबह के सत्र में चना की कीमत स्थिर हो गई। हालांकि इन भाव में व्यापार नहीं हुआ। चना की दैनिक आवक बढ़ गई।

चना में जहां नीचे भाव में बिकवाली कमजोर है, तथा मिलर्स भी जरुरत के हिसाब से खरीद कर रहे हैं।

लारेंस रोड़ पर राजस्थान के चना के दाम 7,725 से 7,750 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर हो गए, इस दौरान मध्य प्रदेश के चना के दाम 7,675 से 7,700 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।

हालांकि खपत का सीजन होने के कारण चना में दाल मिलों की मांग बनी रहने की उम्मीद है, क्योंकि त्यौहारी सीजन के कारण बेसन की खपत बनी रहेगी। आस्ट्रेलिया से चना के आयात पड़ते महंगे हैं।

केंद्र सरकार ने चना पर स्टॉक लिमिट लगाई हुई है।चना की दैनिक आवक 7 मोटरों की हुई जबकि पिछले कारोबारी दिवस में आवक 6 मोटरों की हुई थी।

केंद्र सरकार ने चना का एमएसपी 5,440 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है, जबकि उत्पादक मंडियों में चना के दाम एमएसपी से ज्यादा हैं। रबी सीजन में चना का उत्पादन अनुमान कम हुआ था इसलिए भविष्य तेजी का ही है।

Leave a Comment