Chana Bhav Report : चने के बाजार में आगे कैसी स्थिति बनेगी वर्तमान और कारोबार अभी क्या है ! भाव और तेजी मंदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-: WATSUP GROUP में जुड़े
चना की कीमतों में वृद्धि
चना की कीमतों में वर्तमान में सुधार देखा गया, जिसका मुख्य कारण घटे हुए भावों पर बिकवाली में कमजोरी और मांग में सुधार होना है। हालांकि, चना दाल और बेसन की मांग सीमित बनी हुई है, जिससे चना की बढ़ती कीमतों को पूरी तरह से समर्थन नहीं मिल पा रहा है।
कीमतों में हुआ काफी बदलाव
दिल्ली में चना की कीमतों में वर्तमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ और कीमतें मध्य प्रदेश और राजस्थान के बाजारों में स्थिर रहीं। मध्य प्रदेश की मंडियों में लिवाली बढ़ने के कारण चना की कीमतों में 50 से 100 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई, जिससे कटनी में कीमतें 6475-6525 रुपए और इंदौर में 6400-6600 रुपए प्रति क्विंटल हो गई।
राजस्थान में भी चना की कीमतों में 25 से 50 रुपए प्रति क्विंटल का सुधार देखा गया, जिससे जयपुर में चना की कीमत 6650-6700 रुपए और बीकानेर में 6250-6300 रुपए प्रति क्विंटल हो गई।
भाव और तेजी मंदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-: WATSUP GROUP में जुड़े
लिवाली की स्थिरता
लिवाली की स्थिरता के कारण अन्य मंडियों में भी चना की कीमतों में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है। हालांकि, चना दाल और बेसन की कमजोर मांग के कारण इनकी कीमतों में सुधार नहीं हो पा रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार से क्या खबरें आ रही है चना को लेकर
ऑस्ट्रेलिया में दलहनों की कीमतें मजबूत
फसल कटाई का पीक सीजन समाप्त होने से ऑस्ट्रेलिया में दलहनों का भाव मजबूत
ऑस्ट्रेलिया में फसल कटाई का पीक सीजन समाप्त हो गया है और नए माल के निर्यात की गति धीरे-धीरे जोर पकड़ रही है। इसके परिणामस्वरूप, ऑस्ट्रेलिया में दलहनों की कीमतें मजबूत हो रही हैं।
यहां भी पड़े =: यहां जाने सभी अनाज की तेजी मंदी
यहां भी पड़े =: मंडियो के भाव जानने के लिए यहां दबाए
यहां भी पड़े =: फोन से लोन लेने के लिए यहां दबाए
फाबा बीन्स का उत्पादन शानदार
ऑस्ट्रेलिया में इस बार फाबा बीन्स का शानदार उत्पादन हुआ है। हाल के सप्ताहों में उत्तरी क्षेत्र के बंदरगाहों से मिस्र को कई जहाजों में इसकी खेप भेजी जा चुकी है। वहां इसका भाव काफी ऊंचे स्तर पर चल रहा है, जिससे उत्पादकों को अपना स्टॉक नियमित रूप से बेचते रहने का प्रोत्साहन मिल रहा है।
भाव और तेजी मंदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-: WATSUP GROUP में जुड़े
क्वालिटी अच्छी, लेकिन नुकसान की आशंका
अब तक हुई कटाई के तहत अधिकांश दलहनों की क्वालिटी काफी अच्छी बताई जा रही है। लेकिन न्यू साउथ वेल्स प्रांत में चना की लगभग एक-तिहाई फसल अभी खेतों में खड़ी है और हाल की बारिश से उसे कुछ नुकसान होने की आशंका है।
यहां भी पड़े =: 2024 के आखिरी महीने दिसंबर में सोयाबीन होगी तेज जाने इस रिपोर्ट में !
सरकारी एजेंसी का अनुमान
सरकारी एजेंसी-अबारेस द्वारा 3 दिसंबर को जारी तिमाही रिपोर्ट में ऑस्ट्रेलिया में देसी चना का उत्पादन 2023-24 सीजन के 4.91 लाख टन से उछलकर 18.87 लाख टन पर पहुंच जाने का अनुमान लगाया गया है।
नोट: किसान साथियों की जानकारी हमने आपको दी है कि इंटरनेट के ली गई है कृपया अपनी व्यापार अपना विवेक पर करें धन्यवाद टीम Mandikabhav.net
भाव और तेजी मंदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-: WATSUP GROUP में जुड़े

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com