CBOT DCE AND ZCE Market update : शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड (CBOT) और चीन के डेलियन कॉमोडिटी एक्सचेंज (DCE) में सोया ऑयल, सोया मील, और सोया सीड की कीमतें घट-बढ़ रही हैं।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

CBOT DCE AND ZCE Market update : शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड (CBOT) और चीन के डेलियन कॉमोडिटी एक्सचेंज (DCE) में सोया ऑयल, सोया मील, और सोया सीड की कीमतें घट-बढ़ रही हैं। यहाँ विस्तार से जानकारी दी गई है भाव और तेजी मंदी  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-: WATSUP GROUP में जुड़े

भारत में सरसों सोयाबीन और तेलों का कारोबार विदेश के अनुसार चलता है क्योंकि यहां पर सोया वायदा और बाकी सरसों तेल पर कमोडिटी बाजार पर सरकार ने बना रखा है इस कारण से विदेशी बाजार का रूप आपको जानना बहुत जरूरी है तो इस आर्टिकल में विदेशी वायदा अपडेट आपको बताइए

Update -: Morning Open Update

शिकागो  बोर्ड ऑफ ट्रेड (CBOT)

  • सोया ऑयल (डिसंबर): 42.91+0.79 डॉलर प्रति बुशल
  •  सोया ऑयल (जनवरी): 42.79-0.18 डॉलर प्रति बुशल
  •  सोया मील (डिसंबर): 284.5-2.9 डॉलर प्रति टन
  •  सोया मील (जनवरी): 287.4+0.1 डॉलर प्रति टन
  •  सोया सीड (जनवरी): 991.25-2.5 डॉलर प्रति बुशल
  • सोया सीड (मार्च): 996.75-2.5 डॉलर प्रति बुशल

यहां भी पड़े =: सोयाबीन से जुड़ी खबर जो करेगी सोयाबीन 5000 पार!

डेलियन कॉमोडिटी एक्सचेंज (DCE) commidity exchange update 
  • पाम ऑयल (जनवरी): 10202-22 युआन प्रति टन
  • पाम ऑयल (मई): 9588+56 युआन प्रति टन
  •  सोया मील (जनवरी): 2814-5 युआन प्रति टन
  •  सोया मील (मई): 2654-6 युआन प्रति टन
  • सोया ऑयल (जनवरी): 7966-48 युआन प्रति टन
  •  सोया ऑयल (मई): 7838-52 युआन प्रति टन
  •  सोया सीड (जनवरी): 3861+5 युआन प्रति टन
  •  सोया सीड (मई): 3871+3 युआन प्रति टन
भाव और तेजी मंदी  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-: WATSUP GROUP में जुड़े

झेंग्ज़ौ कॉमोडिटी एक्सचेंज (ZCE)

  • रेपसीड ऑयल (जनवरी): 8740+5 युआन प्रति टन
  •  रेपसीड ऑयल (मई): 8779+6 युआन प्रति टन
  •  रेपसीड मील (जनवरी): 2135-9 युआन प्रति टन
  •  रेपसीड मील (मई): 2234+3 युआन प्रति टन

यहां भी पड़े =:  यहां जाने सभी अनाज की तेजी मंदी

यहां भी पड़े =:  मंडियो के भाव जानने के लिए यहां दबाए

यहां भी पड़े =:    फोन से लोन लेने के लिए यहां दबाए

भारत में सरसों के उत्पादन का अनुमान रिकॉर्ड ऊंचाई पर है, जिससे पाम तेल, सोया तेल, और सूरजमुखी तेल के आयात में कटौती करने में मदद मिलेगी। सरकार ने पाम, सोयाबीन, और सूरजमुखी तेल पर आयात शुल्क 20 फीसदी बढ़ा दिया है, जिससे इन तेलों पर कुल आयात शुल्क 27.5 फीसदी हो गया है।

Leave a Comment